10 Best way to make money online At the time of the Corona Virus Age

नमस्कार दोस्तो, वर्तमान में युवाओ के बीच ऑनलाइन काम करके घर बैठे कमाई करने की तीव्र चाह होती हैं। जिसके लिए वो अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जो ऑनलाइन काम करके घर बैठे कमाई तो करना चाहते हैं, लेकिन उन्हे उन तरीको के बारे में जानकारी नहीं हैं।

वैसे तो इस डिजिटल युग में बहुत सारे तरीके हैं, जिनकी मदद से घर बैठे कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करके पैसे कमा सकता हैं।

आज के इस शानदार लेख में हम आपको 10 Best way to make money online के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप भी इस Corona Virus Outbreak में बड़ी आसानी से घर बैठे कमाई कर पाएंगे।

हम आपको एक लॉजिकल फ़ैक्ट बता दे कि जब भी आप घर में बैठ कर काम करते हैं, तो आप बिना किसी प्रैशर और चिंता के काम करते हैं। आपको किसी बॉस को रिपोर्टिंग भी नही करनी होती हैं, इसलिए आप तनावमुक्त होकर बेहतरीन कार्य करते हैं। कुछ समय पहले लोग किसी नौकरी की तलाश में इधर-उधर घूमते रहते थे, जहां तक की परदेश भी जाते थे, और जब उन्हे काम मिल जाता था, तो रोजाना उनको काम करने के लिए दफ्तर जाना होता था।

लेकिन आज के इस डिजिटल युग में बहुत सारे ऐसे काम हैं, जिनमे आप घर बैठ कर काम करके एक साधारण नौकरी से ज्यादा कमा सकते हैं।

तो आइए जानते हैं Best Way to make money online के बारे में-

10 ways to earn money Work from Home

कोरोना महामारी के दौरान कंपनियो ने अपना काम करवाने का नया तरीका Work from Home निकाला, जिससे वो अपना काम सुचारु रूप से चला सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आज के लेख में आपको 10 ऐसे बेहतरीन तरीको के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आप घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करके अच्छी कमाई कर सके, और इन तरीको में आपको किसी को रिपोर्ट भी नहीं करना होता और न ही कोई आपका बॉस होता हैं ।

आइए अब बात करते हैं उन 10 तरीको के बारे में विस्तार से-

1. Content Writing Jobs

ऑनलाइन कमाई करने का सबसे पॉपुलर तरीका Content Writing का ही हैं। सबसे अच्छी बात यह हैं कि इस जॉब में आप अपनी भाषा में किसी भी टॉपिक में जिसमे आपकी रुचि हो उसमे Content लिख सकते हैं। लगभग-लगभग हर किसी को लिखना आता हैं, अगर आपकी लेखन कला में रुचि हैं, तो आप इस हुनर के साथ अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।

मार्केट में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो Content Writing Job करके महीने का अच्छी ख़ासी कमाई कर रहे हैं। कुछ ऐसी Content Writing websites हैं जैसे- Upwork.com और Contentmart.com जोकि Content Writing Jobs प्रोवाइड कराती हैं। आप इन वैबसाइट में अपना अकाउंट बना कर, आज से ही अपनी जॉब्स शुरू कर सकते हैं।

2. Data Entry Jobs

यदि कोई घर बैठे कमाई करना चाहता हैं और उसकी MS Word और Excel के साथ-साथ टाइपिंग स्पीड अच्छी हैं, तो Data Entry Job आपके लिए अच्छी साबित हो सकती हैं। इस जॉब में कंपनी आपको Data Provide करती हैं। जिसको MS Excel या MS Word में टाइप करना होता हैं, और पूरा करके उसी कंपनी में भेजना होता हैं।

इन्टरनेट में Upwork.com और 2Captcha.com सहित बहुत ऐसी वैबसाइट हैं, जो डाटा एंट्री जॉब्स प्रोवाइड करती हैं। अगर आपके पास थोड़ी सी भी कम्प्युटर नॉलेज हैं, और आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी हैं, तो आप घर बैठे शानदार कमाई कर सकते हैं।

3. Freelancing Work

आज के समय में ऑनलाइन कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका Freelancing Work माना जाता हैं। यदि किसी व्यक्ति के अन्दर किसी भी तरह का हुनर हैं, वह उस हुनर के बदले सामने वाले व्यक्ति से पैसे लेता हैं। इसी प्रोसैस को Freelancing कहते हैं। अगर आप चाहे तो fiverr.com, Upwork.com, Freelancer.com और WorkNear.com जैसे वैबसाइट में अपने लिए Freelancing काम ढूँढ सकते हैं। इस टॉप क्लास Freelancing websites में आप $5 प्रति घंटे कमा सकते हैं।

एक बात को दिमाग में रखे कि इन वैबसाइट में आपको काम पूरा करने के बाद कस्टमर की मंजूरी के मिलने पर ही पेमेंट मिलता हैं। कस्टमर आपके काम को रेटिंग भी दे सकता हैं। एक Freelancer को Customer की पसंद का काम करना पड़ता हैं।

4. Build your own Blog & Start Earning

आज के इस इंटरनेट युग में बहुत सारे ब्लॉगर हैं जो अपनी खुद की वैबसाइट बना कर अच्छी ख़ासी कमाई कर रहे हैं। अपनी खुद की वैबसाइट बनाने के लिए आपको Programming Language जैसे कि- HTML, Javascript, CSS, PHP, Jquery etc. थोड़ी बहुत कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए। यदि इसके संदर्भ में आपके पास नॉलेज नहीं हैं, तो वैबसाइट बनाने के लिए फ्री और पेड प्लैटफ़ार्म मार्केट में उपलब्ध हैं। हाल में तो Blogger.com और WordPress बहुत लोकप्रिय हैं।

जब आप ब्लॉग बना लेते हैं तो उसमे Content Publish करते हैं और कमाने के लिए Ads लगाते हैं। आप चाहे तो Google Adsense पर Sign-Up करके Ads सेट-अप कर सकते हैं।

जब आपके ब्लॉग पर Google Ads दिखाई देने लगेंगे और Visitors उस पर क्लिक करेंगे, तो आपकी Earning आना शुरू हो जाएगी। आपके ब्लॉग पर जितना अधिक ट्रेफिक होगा उतनी ज्यादा अर्निंग होगी।

5. Affiliate Marketing

वर्तमान में इंटरनेट से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में Affiliate Marketer सबसे आगे हैं। Affiliate Marketing में आपको किसी कंपनी के प्रॉडक्ट या सर्विसेस को सेल करना होता हैं। Affiliate Marketing के लिए आपके पास ब्लॉग होना बहुत जरूरी हैं। फिर आपको किसी कंपनी के प्रॉडक्ट या सर्विसेस के बारे में Review लिखना होगा और उस Product का Link add करना होता हैं, जिस लिंक से यदि कोई Visitor संबन्धित प्रॉडक्ट या सर्विसेस खरीदते हैं, तो आपको वह कंपनी कुछ पैसे देती हैं।

6. Online Surveys

यदि आप चाहे ऑनलाइन सर्वे को पूरा करके पैसा कमा सकते हैं। बहुत सारी कंपनी अपने प्रॉडक्ट का राय बताने के लिए सर्वे कराती हैं। आपको उन ऑनलाइन सर्वे का सही जवाब देना होता हैं जिसके बदले में आपको रुपए मिलते हैं। आप ऑनलाइन Review और प्रॉडक्ट रिव्यू लिख कर भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।

7. Online Tutoring

अगर आपके पास किसी एक सब्जेक्ट में अच्छी ख़ासी नॉलेज हैं, तो आप एक टीचर के रूप में ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं। जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ तब से ऑनलाइन Tutors की मांगा बढ़ती जा रही हैं। आप अपनी Eligibility के लिहाज से किसी भी क्लास के स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं, जहां तक कि आप विदेश के छात्र को भी ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं। इंटरनेट में Skool.com और Tutor.com जैसी बहुत सारी ऐसी वैबसाइट हैं, जो Online tutoring jobs उपलब्ध करवाती हैं। आपको इन वैबसाइट में आपकी Skill के हिसाब से जॉब मिल सकती हैं।

8. Web Designing

आज के इस डिजिटल दौर में वेब डिज़ाइनर या वेब डेवलपर की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ी हैं। मार्केट में बहुत सारे ऐसे लोग या कंपनी हैं, जिनको एक वेब डिज़ाइनर की आवश्यकता पड़ती हैं। जिनकी रुचि वेब डिज़ाइनिंग करके रुपये कमाने की हैं, वह अपनी एक पोर्टफोलियो वैबसाइट बना कर अपना खुद का Business start कर सकते हैं। जैसा कि आपको पता ही हैं की Web Developing में Coding और Web design दोनों महत्वपूर्ण हैं। इसके साथ-साथ Website management और Update करने के लिए अच्छे वेब डिज़ाइनरो की आवश्यकता बनी रहती हैं। वेब डिज़ाइनर घर से काम करके आराम से महीने का 25000 से ले कर 1 लाख तक कमा लेते हैं।

9. Language Translator

अगर आप इंग्लिश के अलावा भी और किसी भाषा को अच्छे से जानते हैं, तो भी आप अपने इस हुनर के साथ भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं। बहुत सारी इंटरनेट में ऐसी वैबसाइट हैं जहां पर आप विभिन्न Document को Translate करके कमाई कर सकते हैं। यदि कोई Hindi, Spanish, French, Arabic, German, Dutche जैसी अन्य भाषाओ को जानते हैं, तो Required Language में अनुवाद करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस प्रकार के काम आपको Freelancing sites पर मिल जाएंगे।

10. Social Media

बहुत से लोग सोचते हैं कि Facebook, Instagram, Snapchat केवल नए दोस्त बनाने के लिए या बात करने के लिए नहीं हैं। आप इनका सही प्रयोग करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। बहुत सारी Organization और Brands के Social media प्लैनर अपने ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए बहुत पैसा खर्च करते हैं या प्रोमोटेर्स को देते हैं।

आप एक Social media Influencer बन कर महीने का लाखो रुपये Earn कर सकते हैं, आपने देखा होगा कि बहुत सारे Social media experts जो केवल सोशल मीडिया पोस्ट्स की मदद से Tik Tok जैसे प्लैटफ़ार्म पर विडियो बना कर अच्छी ख़ासी कमाई कर रहे हैं।

इसे भी पढे:-

Khatrimaza Full Net: Khatrimaza 1080p Full HD Movie Download 2021

What are the means of ‘1K’ or ‘1M’?| ‘1k’ और ‘1M’ का क्या मतलब होता हैं?

Quora से पैसा कैसे कमा सकते हैं?| Quora Partner Program

What is Computer BIOS?| How to Update BIOS Windows 10 Computer?

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको 10 Way to make money online के बारे में बताया जिनकी मदद से आप इस कोरोना काल में भी घर बैठे अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं, हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा, अगर आपके इससे संबन्धित कोई सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment