10 Wonderful Student Make Money Tricks. Number 6 is Absolutely Stunning.

नमस्कार दोस्तो , आज के इस अर्थ युग में हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा रुपये कमाने की चाहत है, जिसमे से खास कर स्टूडेंट्स जोकि कॉलेज पीरियड में अपने जेब खर्च को पूरा करने की कोशिश ऑनलाइन वर्क (earn money online) करके रुपये कमाने की होती हैं ।

आज के इस Make money online के लेख में हम आपको कुछ ऐसे शानदार तरीके बताएँगे , जोकि एक स्टूडेंट्स को पढ़ाई करने के साथ-साथ अच्छी ख़ासी साइड इनकम का जरिया भी साबित होंगे ।

आइए जानते हैं कि स्टूडेंट्स के पास कौन-कौन से offline money making और online money making ट्रिक्स हैं ।

अधिकतर स्टूडेंट्स एक Professional Education के लिए Education Loan ले लेते हैं, उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए हम कुछ ऐसे Real earning tricks जोकि प्रमाणित हैं ,उनके बारे में बताएँगे जिससे वो स्टूडेंट्स ऑफलाइन या ऑनलाइन जॉब करके थोड़ी इनकम कर सकते हैं और अपने आप को सेल्फ डिपेंडेंट बना सकते हैं ।

हालांकि हम अपने Financial funda पर आपको तरह के पैसे कमाने के तरीके,बिज़नस आइडियास और सेविंग, इन्वेस्टिंग के बारे में बताते रहते हैं, लेकिन हमारे एक्स्पर्ट्स की टीम ने बहुत रिसर्च करने के बाद कुछ प्रमाणित money making tricks के बारे में बताने की सोचा जिससे उन स्टूडेंट्स की हेल्प हो सके , जो पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छी लाइफ स्टाइल जीना चाहते हैं ।

तो आइए बात करते हैं :- Earn money Online or Offline for students

How to earn money online as a Student in India:

वैसे तो इंडिया में बहुत सारे money making ideas प्रचलित हैं , लेकिन हम आपको दस ऐसे पावरफुल और प्रमाणित तरीके बताएँगे जिनकी मदद से हर एक स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी ख़ासी साइड इनकम भी कमा सकते हैं ।

इस कोरोना काल में अधिकतर स्टूडेंट्स घर पर ही हैं क्योकि स्कूल और कॉलेज सभी बंद हैं , ऐसे में हमारी एक्स्पर्ट्स टीम ने सोचा क्यों न हम स्टूडेंट्स को कुछ ऐसे money making ideas के बारे में बताए , जिसे वो जुनून के साथ शुरू करके आगे चल कर इसी में बेहतरीन कैरियर बना सके । हम आपको इस लेख मे 10 earn money online के तरीके के बारे में बताएँगे जिनको यदि कोई स्टुडेट्स फॉलो करता हैं , तो बेशक भविष्य में बेहतरीन कैरियर बना सकते हैं ।

1. Online Teaching

online teaching

यदि आपको खुद की पढ़ाई के साथ-साथ दूसरों को पढ़ने में भी इंटरेस्ट हैं या और भी किसी प्रकार के चीज दूसरे को सीखने का टैलंट हैं , तो ये फील्ड आपके लिए शानदार हैं । इस डिजिटल युग Online learning का स्कोप बहुत तेज़ी से बढ़ा हैं , जिसमे ऑनलाइन पढ़ने और पढ़ाने के क्षेत्र में काफी बढ़ोत्तरी हुई हैं ।

आपको बता दे कि यदि आपको पढ़ने का शौक हैं तो आप इस फील्ड से अच्छी ख़ासी अर्निंग कर सकते हैं । इस काम को करने के लिए आपको कही भी आने-जाने की जरूरत नहीं हैं , आप अपने घर पर बैठे-बैठे ही अपना समय निश्चित करके Online teaching शुरू कर सकते हैं ।

आपकी जिस भी भाषा में अच्छी पकड़ हो , आप उसी भाषा मे ऑनलाइन क्लास दे सकते हैं , चाहे जो भी भाषा हो आजकल Online Teaching की बहुत डिमांड हैं ।

2. Data Entry Jobs

ये सबसे सरल और सुगम माध्यम है , किसी स्टूडेंट को अर्निंग करने का आप सबको पता ही होगा कि बहुत ही विदेशी और भारतीय कंपनी अपने Data Entry का काम ऑनलाइन या ऑफलाइन करवाती हैं , इस काम के बदले मे वो कंपनी अच्छा खासा अमाउंट भी पे करती हैं । इस काम के जरिये एक कॉलेज स्टूडेंट बहुत अच्छी पॉकेट मनी कमा सकता हैं ।

यदि आप किसी छोटे डाटा एंट्री के काम से ही शुरुआत करते हैं , जैसे Captcha filling या online survey form भरना तो साथ ही साथ आप दोस्तो के साथ खुद का बड़ा नेटवर्क बिल्ड करके Online referral से भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं ।

इस Data entry job को आप कही से भी कर सकते हैं , क्योकि इसमे ज़्यादातर काम Work from home ही होता हैं , शुरुवाती दिनो में आपको काम पैसे में करना होगा धीरे-धीरे आपकी अच्छी अर्निंग होने लगेगी।

3. Online Photos selling for Website & Android Apps

आज के इस आधुनिक दौर में लगभग-लगभग सभी के पास अपने बिज़नस या वर्क फील्ड से संबन्धित वैबसाइट या मोबाइल एप्प्स होते हैं , इसलिए उन्हे अपने प्रोजेक्ट या वर्क संबन्धित फोटोज को अपने वैबसाइट या मोबाइल एप्प में अपलोड करने की जरूरत पड़ती हैं ।

यदि आप एक Photographer हैं और आपके पास बहुत अच्छी क्वालिटी की फोटोज़ हैं तो आप भी इन फ़ोटोज़ को विभिन्न वैबसाइट और एप्प्स के लिए बेच सकते हैं । आपको इन फोटोज़ के माध्यम से अच्छी ख़ासी कमाई हो सकती हैं ।

4. Content Editor/Writer

content writer

इस आधुनिक दौर में Content Writer Jobs मिलना सबसे सरल जॉब्स मे से एक हैं , टेक्नालजी के इस दुनिया में हर एक व्यक्ति डिजिटल लाइफ जीने की चाह रखता हैं । आपको बता दे की बहुत सी ऐसी वैबसाइट हैं जिनमे Freelance Content Writer की तलाश रहती हैं , उन वैबसाइट में कोई भी स्टूडेंट दो से चार घंटे Freelance Content Writing करके अच्छी ख़ासी साइड इनकम कर सकते हैं ।

Freelance Content Writer या फुल टाइम कंटैंट रायटर बनने के लिए हम आपको बता दे कि आपको किसी एक भाषा में बहुत अच्छी पकड़ होनी चाहिए । क्योकि यदि आप Freelance content writer भी बनना चाहते हैं , तो भी यदि आपको किसी एक भाषा की अच्छी नॉलेज हैं , जिसके लिए बड़े-बड़े ब्लॉगर अपने एडिटर को अच्छा खासा रुपया देते हैं ।

5. Food Photography for Bloggers/Home Bakers/Local Hotels

ये फील्ड उनके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं , जो स्टूडेंट फोटोग्राफी प्रोफेशनल से ही पढ़ाई कर रहा हैं , इस फील्ड में भी स्टूडेंट अच्छा कमा सकते हैं । लेकिन हम ये भी नहीं कहते कि ये फील्ड केवल फोटोग्राफी प्रोफेशनल वाले स्टूडेंट के लिए ही सुपर हैं इसमे बगैर फोटोग्राफी प्रोफेशनल वाले स्टूडेंट भी काम कर सकते हैं जो फोटोग्राफी का शौक रखते हैं ।

कोई भी शौकीन स्टूडेंट यदि एक अच्छी फोटो क्लिक करता हैं , तो वो इसके जरिये अच्छी ख़ासी इनकम कमा सकता हैं ।

Food photography में आप किसी भी food blogger , Home Bakers या local hotels के लिए विभिन्न पकवानो की फोटोग्राफी कर सकते हैं , जोकि इस कम के लिए बहुत अच्छा रुपया पे करते हैं ।

आपके द्वारा ली गई दिलचस्प फोटोज उनके ब्लॉग , सोशल मीडिया और मैगज़ीन में भी जाते हैं । इस फील्ड मे आप जितना ज्यादा अनुभव लेंगे लोग आपको आपके काम के लिए उतना ही ज्यादा पे करेंगे ।

6. Online Researcher

बहुत से स्टुडेट्स की रुचि रिसर्च करने मे होती हैं , यदि आपकी भी रुचि रिसर्च करने मे हैं तो ये फील्ड सिर्फ आपके लिए हैं । आप विभिन्न प्रकार की researches करके Business Houses , media houses और ऑनलाइन कंटैंट लिखने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से वर्क कर सकते हैं ।

इस फील्ड की सबसे खास बात ये हैं कि इसमे आपकी रिसर्च नेटवर्क टीम बन जाती हैं और आप अच्छी ख़ासी कमाई भी कर सकते हैं ।

7. Social Media Assistant

आज के इस आधुनिक दौर में दिनो-दिन सोशल मीडिया का प्रयोग बढ़ता जा रहा हैं , जिसकी वजह से इसे भी कमाने का अच्छा साधन माना जाता हैं । इस फील्ड मे आपको कई कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट को देखना होता हैं , जिसमे आपको उनके कंटैंट को मैनेज करना होता हैं ।

इसमे आपको अच्छी ख़ासी सैलरी मिल सकती हैं इस काम को आप अपने घर पर ही बैठ कर तीन-चार घंटे कर सकते हैं ।

मार्केट में बहुत ऐसे Startups और छोटे दुकानदार अपने Facebook या Twitter पेज को पॉपुलर करवाने के लिए अच्छे रुपये देने को तैयार रहते हैं ।

Social media expert को कंपनिया Freelance work करने के लिए 10 -15 हज़ार रुपये आराम से दे देती हैं । यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपके लिए Social Media expert बनने का और social media marketing सीख कर इस फील्ड मे अच्छा कैरियर बनाना आपके लिए सही निर्णय होगा ।

शुरुआती दिनो मे आप Facebook , twitter और Instagram जैसे सोशल मीडिया के बारे में अच्छे से जानकारी ले , और Freelance work शुरू करके अनुभव ले और साथ में कुछ अर्निंग भी करे ।

8. Translations Writing

इस फील्ड मे बहुभाषी लोग बहुत अच्छा कैरियर बना सकते हैं , यदि आपको एक से अधिक भाषाओ का नॉलेज हैं , जिन्हे आप अच्छे से पढ़-लिख सकते हैं , तो आपका ये हुनर आपको अच्छी ख़ासी कमाई दे सकता हैं ।

आप इस फील्ड में कई तरह से कमाई कर सकते हैं , अगर आप किसी के साथ फुल-टाइम वर्क करते हैं , तो आपको अच्छी ख़ासी सैलरी मिल सकती हैं । यदि आप freelance translator बनना चाहते हैं तो फिर आप कंटैंट के शब्दो या प्रति लेख के हिसाब से रुपया ले सकते हैं ।

यदि आपको newspaper या magazine के लिए काम करने का मौका मिलता हैं , तो आपको अच्छा खासा रुपया मिलेगा और आपका नेटवर्क भी बढ़ेगा ।

9. Paid Review Writing

ये फील्ड किसी भी कॉलेज स्टूडेंट के लिए सबसे सरल और आसान तरीका हैं जिसे Paid review writing के नाम से जाना जाता हैं । जिसमे आप अपने घर से बैठे-बैठे दो-तीन घंटे कम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं । इस प्रकार का काम आपको आसानी से सोशल प्लैटफ़ार्म पर मिल जाएगा ।

Paid review writing में आपको किसी कंपनी के ब्लॉग या फिल्म प्रॉडक्शन के लिए एक शानदार review लिखना होगा , जिसके बदले आपको कंपनी अच्छा अमाउंट पे करेगी । इस काम मे असीमित potential हैं किसी भी प्रॉडक्ट और होटल को अच्छे review की जरूरत होती हैं , इसमे आपको अच्छे नेटवर्क की जरूरत पड़ेगी जिसे आप सोशल मीडिया से बिल्ड कर सकते हैं ।

10. Instagram Portfolio

इस डिजिटल युग में हर एक व्यक्ति अपने काम का पोर्टफोलियो बना कर सोशल प्लैटफ़ार्म पर अपलोड करना पसंद करते हैं , जिससे उनको अच्छे मौके मिल सके । सभी प्रोफेशन के लोग चाहे वो Modeling , singing , fashion designing , Arts या Beauty इत्यादि में अपने काम का Instagram portfolio बनाते हैं ।

यदि आपको Instagram portfolio को सुंदर और सही ढंग से डिज़ाइन करना आता हैं , तो इसके लिए आपको अच्छे खासे रुपए मिल सकते हैं । Modeling करने वालो के लिए उनका Instagram portfolio बहुत मायने रखता हैं ,आपको आपका नेटवर्क बढ़ाना हैं काम आपको ऑटोमैटिक मिलेगा ।

इसे भी पढे :-

How to earn money from Google & the most popular ways to earn money

Earn Money from Telegram Group

Best Online Dating Apps In India (आसानी से नए दोस्त बनाए)

आपको हमारे द्वारा बताए गए इस Online Money Making आइडिया से काफी हेल्प मिली होगी हम ऐसी उम्मीद करते हैं , आप अपने सुझाव और सवाल हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

1 thought on “10 Wonderful Student Make Money Tricks. Number 6 is Absolutely Stunning.”

Leave a Comment