What are the means of ‘1K’ or ‘1M’?| ‘1k’ और ‘1M’ का क्या मतलब होता हैं?

नमस्कार दोस्तो, यदि आप Facebook या Youtube का नियमित प्रयोग करते हैं, तो आपने यह भी देखा होगा किसी के Facebook Page पर या Youtube Channel पर 1k, 2k, 10k, 20k, 100k, और 1M, 2M, 10M, 20M, 100M Followers या Subscriber होते हैं, लेकिन आपको क्या इनका मतलब पता हैं? 1k और 1M का Meaning Hindi में क्या होता हैं?

अगर आपको पता हैं कि इन दोनों Letter का नाम क्या हैं? तो अच्छी बात हैं लेकिन यदि नहीं जानते हैं तो Facebook, Instagram, Twitter, और Youtube या किसी अन्य Social sites पर पाये जाने वाले 1k meaning in Hindi और 1M meaning in Hindi के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी हैं।

यदि आप Facebook Posts पर निगाह डालेंगे तो बहुत सी Photo, Video Post देखने को मिल जाएंगे। जिनमे 1k like दिखाई देता हैं, ठीक इसी प्रकार बहुत सारे Youtube Channels पर 1M, 2M, 10M Subscribers देखने को मिल जाएंगे। जहां तक विडियो पर भी आपको 1M, 2M जैसे Views लिखा होता हैं।

हम नीचे आपको एक Image दिखा रहे हैं जिसमे हम Facebook like count और Youtube Subscriber count को दर्शा रहे हैं, जिससे आपको समझने में आसानी रहेगी।

1K or 1M means in Hindi

आज के इस मॉडर्न दौर में सभी को Shortcut का प्रयोग करना एक आम बात हैं, हम बहुत सारे Daily प्रयोग में होने वाले शब्दो को भी Short form में बोलते हैं। ठीक इसी का रूप हैं 1K और 1M जिसे एक ट्रेंड की तरह Social media network में प्रयोग किया जाता हैं।

बहुत सारे नियमित Users हैं Facebook और Instagram के लेकिन फिर भी उनको 1K और 1M का मतलब पता नहीं होता हैं।

What is 1K meaning in Hindi?

आपको K शब्द की Meaning के बारे में जानना हैं, लेकिन हमने 1K लिखा हुआ हैं, क्योकि Facebook, Youtube, Twitter, Instagram या अन्य किसी social media site पर 1K से ही शुरुआत होती हैं।

यदि हम केवल K दर्शाते तो इसके बहुत सारे मतलब हो सकते हैं जैसे कि-

  • Chemistry में K का Meaning पोटैशियम (Potassium) होता हैं।
  • Physics में K का Meaning केल्विन (Kelvin) होता हैं।

परन्तु हम जिस K के बारे में बताने जा रहे हैं उसका संबंध Math से हैं, हम आपको बता दे कि यहाँ पर K का Meaning ‘Kilo’ होता हैं। जिसमे कुल 1000 Units होते हैं। ऐसे में 1K का Means हुआ 1Kilo मतलब 1000 Units.

ऐसी स्थिति में Facebook, Instagram, Twitter, Youtube पर जैसे ही 1000 Likes या Views आते हैं, तो 1000 Likes या 1000 Views लिखने की वजाए 1K लिखा जाता हैं, इसका मतलब भी 1 हज़ार होता हैं।

नीचे हम कुछ सामान्य K’s के बारे में बताने जा रहे हैं-

  • 1K का मतलब होता हैं 1000
  • 2K का मतलब होता हैं 2000
  • 10K का मतलब होता हैं 10,000
  • 100K का मतलब होता हैं 100,000

What does 1M meaning in Hindi?

हमेशा लोग किसी भी चीज का Full form जानने को लेकर बड़े उत्सुक रहते हैं। और उनका मतलब जानने की बड़ी तीव्र इच्छा रखते हैं। हमने पहले के लेखो में भी आपको कुछ सामान्य full form के बारे में बताया हैं। जिनके बारे में शायद अपने पहले पढ़ा हो।

वैसे तो बहुत से लोग 1M के Meaning के बारे में जानते होंगे, क्योकि इसमे किसी प्रकार का Modification नहीं किया गया हैं। यह पहले से ही एक Mathematical Word हैं, जिसका प्रयोग लंबे समय से Counting के होता आया हैं।

M- Million

Million एक Counting Unit हैं, जिसका मतलब होता हैं दस लाख (100,0000).

यदि आप किसी Facebook Page Youtube Channel पर 1M लिखा हुआ देखे तो समझ जाए कि इसका मतलब 100,0000 (दस लाख) हैं। और अगर Youtube Channel पर 1.7M दिखाई दे रहा हैं, तो इसका मतलब 17 लाख सब्सक्राइबर होगा।

नीचे हम कुछ सामान्य M’s के बारे में बताने जा रहे हैं-

  • 1M का मतलब होता हैं 10 लाख
  • 10M का मतलब होता हैं 1 करोड़
  • 100M मतलब होता हैं 10 करोड़

What is the benefits of 1K & 1M in Hindi? (1K और 1M के क्या फ़ायदे हैं?)

आपके दिमाग में एक सवाल उठ रहा होगा कि 1K की जगह 1000 और 1M की जगह 100,0000 लिखने में क्या समस्या हैं?

इतनी बड़ी बात तो नहीं होगी कि हम 1K की जगह 1000 और 1M की जगह 100,000 लिखे, लेकिन आप एक चीज की कल्पना करे कि इनती बड़ी-बड़ी संख्या क्या Social media Platform में शोभा देगी।

हमारे ख्याल से तो आपको भी यह देखने में अच्छा नहीं लगेगा उदाहरण के लिए यदि किसी Youtube Video पर 1 करोड़ के आस-पास Views हैं और उसमे 10M की जगह 1000,0000 लिखे तो शायद यह Suitable नहीं होगा।

मॉडर्न इंटरनेट सर्च में कई जगह 1000 की जगह 1K लिखा होता हैं, यदि आपको इसका मतलब नही पता हैं तो कुछ और ही मतलब निकाल लेंगे।

कई बार लोग 1M का मतलब 1MB समझ लेते हैं, क्योकि उन्हे ‘M’ का मतलब ज्ञात नही होता जबकि ‘M’ का अभिप्राय Million से होता हैं जिसका मतलब 10 लाख होता हैं। यदि आपको किसी Social media प्लैटफ़ार्म पर 1M लिखा दिखाई दे, तो इसका मतलब 10 लाख होता हैं।

How much Value of 1K & 1M in social media? (सोशल मीडिया में 1K और 1M की कितनी वैल्यू होती हैं?)

बहुत बार आपने Instagram में 1K या 1M लिखा मिल जाता हैं, Follower, Like, Comment की Counting की जगह पर ठीक इसी तरह बाकी के भी Social media जैसे कि Facebook, Twitter या Youtube पर लिखा मिल जाता हैं।

ऊपर की लाइंस बढ़ लेने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि Social media में 1K और 1M की कितनी Value होती हैं। यदि समझ में नहीं आया तो आइए उदाहरण के साथ समझते हैं।

1K= 1000= 1000 Like, 1000 Followers, 1000 Subscribers, 1000 views, 1000 Comment.

1M= 10,00000 = 10,00000 Like, 10,00000 Followers, 10,00000 Subscribers, 10,00000 views, 10,00000 Comment.

अब आगे जीतने नंबर बढ़ाते जाएंगे, आप इन दोनों के Value में Multiple करके Calculate कर सकते हैं।

इसे भी पढे:-

Quora से पैसा कैसे कमा सकते हैं?| Quora Partner Program

What is Computer BIOS?| How to Update BIOS Windows 10 Computer?

How to earn money Online by Paid Survey Tool?

आज के लेख में हमने आपको 1K Mean और 1M के Mean क्या होता हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की उम्मीद हैं कि आपको काफी मदद मिलेगी यदि आप Instagram, Facebook या Youtube का प्रयोग करते हैं और 1K और 1M के बारे में जानकारी नहीं थी अभी तक तो आज से आपको भी 1K means और 1M means समझ में आ गया होगा। यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment