5 Best Credit Card In India 2024

नमस्कार दोस्तो, आज के इस दौर में स्मार्ट कमाई के साथ-साथ लोग खर्च भी स्मार्ट तरीके से करने में काफी रुचि रखते हैं, इसके लिए लोग तरह-तरह के Payment Gateways का इस्तेमाल करते हैं , लेकिन जब बात शॉपिंग की हो तो लोग Credit Card का प्रयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं।

Credit Card का प्रयोग करने से पहले आपको ये जान लेना भी बहुत जरूरी हैं कि आपके लिए कौन सा Best Credit Card रहेगा ।

आज के इस लेख में हम आपको सबसे पॉपुलर Credit Cards की जानकारी देंगे जिसमे आपको Travel, Shopping, Fuel पर बेहतरीन Cashback मिल जाता हैं।

आइए हम आपको विस्तार में जानकारी देते हैं उन टॉप क्रेडिट कार्ड्स की जोकि हर सेक्टर में बेस्ट हैं और साथ ही साथ ये भी बताएँगे कि आपके लिए कौन सा Credit Card बेस्ट साबित होगा।

Best Credit Card List (2024)

BEST CREDIT CARDANNUAL FEES & CHARGES
ICICI Amazon Pay Credit CardNill
American Express Platinum Credit CardRs. 499/-
SBI Simply Click Credit CardRs. 3500/-
Standard Chartered Platinum Credit CardRs. 250/-
Standard Chartered Super Value Titanium Credit CardRs. 1000/-

जब भी आपको कोई क्रेडिट कार्ड लेना हो तो लेने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर ध्यान देना बहुत जरूरी हैं, जिससे हम अपने लिए Best Credit Card का चुनाव कर सके ।

  • क्रेडिट कार्ड किस Purpose से चाहिए ।
  • जिस कंपनी का क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं उसकी Annual Fees & Charges कैसे हैं ।
  • लेट पेमेंट या ओवर ड्यूज चार्जेस कैसे हैं ।
  • क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अप्रूवल कितना आसान हैं ।
  • क्रेडिट कार्ड की ट्रैंज़ैक्शन लिमिट कितनी हैं , आदि ।

इस लेख को पूरा पढ़ लेने के बाद ये सारे काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

हमारा प्रयास ये हैं कि हम आपकी जरूरत के हिसाब से Best Credit Card देने की जानकारी प्रदान कर सके।

Credit Card Eligibility

एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड लेने के लिए निम्न योग्यताओ को उस बैंक या कंपनी को दिखनी पड़ती हैं । आइए उन योग्यताओ को जान लेते हैं –

  • व्यक्ति की उम्र 25-65 साल के बीच होनी चाहिए ।
  • उस व्यक्ति की सोर्स ऑफ इनकम अच्छी होनी चाहिए ।
  • क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए ।
  • व्यक्ति भारतीय होना चाहिए या रेज़िडेन्शियल प्रूफ भारत का होना चाहिए ।
  • आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रैस प्रूफ होना आवश्यक हैं ।

1 ICICI Amazon Pay Card

यदि कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा शॉपिंग करने का शौक रखते हैं, तो मार्केट में बहुत सारी बैंक और कंपनी हैं जो आपको Shopping Credit Card की सुविधा प्रदान करती हैं ।

इन Best Credit Card की मदद से आप अपनी मनपसंद ख़रीदारी पर अच्छा Discount, Cash Back और Reward Point जीत सकते हैं ।

उन्ही Best Credit Cards में ICICI Amazon Pay Card भी हैं जो बहुत ही शानदार Discount और Cash Back देता हैं ।

Annual Fees: Rs. 0 (Nill)

Late Payment Charges: Rs. 750/-

Eligibility: 750+ Credit Score

Approval: Easy

★ इस Credit Card में आपको Amazon Prime Member होने पर हर ख़रीदारी पर 5% का CashBack मिल जाता हैं ।

☆ यदि व्यक्ति Amazon Prime Member नहीं हैं, तो हर ख़रीदारी पर 3% का CashBack मिलेगा ।

★ किसी भी प्रकार का बिल पेमेंट और रीचार्ज पर 2% कैशबैक और 100 से भी अधिक Amazon Pay Partner Merchants पर 2% का कैशबैक मिलता हैं ।

☆ यदि आप 3000/- से अधिक की ख़रीदारी करता हैं तो उसमे No Cost EMI का ऑप्शन मिल जाता हैं।

★ किसी भी प्रकार के अन्य पेमेंट पर 1% का कैशबैक (1Reward Point = 1 Rupee)

किन्हे ICICI Amazon Pay Card लेना चाहिए ?

यदि आप ज़्यादातर Amazon से ही ख़रीदारी करते हैं तो यह कार्ड आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता हैं, क्योकि इसमे कोई Annual Fees नहीं हैं ये बिलकुल फ्री हैं, और साथ ही साथ Amazon की हर एक ख़रीदारी पर कैशबैक मिल जाता हैं ।

2 SBI Simply Click Credit Card

आइए हम आपको SBI Simply Click Card के रखरखाव और खर्च के बारे में बताते हैं-

  • Annual Fees: Rs. 499/-
  • Minimum Income: Rs. 20,000 (Per Month)
  • Late Payment Charges: Rs. 400-1300 (Depend on due Payment)
  • Approval: Very Easy

⍣ यदि आप भी Amazon, BookMyShow, Lenskart आदि से शॉपिंग करते हैं तो 10X Reward Point कमा सकते हैं ।

⍟ कई सारे और भी ऑनलाइन स्पेण्ड्स पर आप 5X Reward Points कमा सकते हैं ।

⍣ जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं आपको Amazon का 500 ₹ का Welcome Gift Card मिल जाता हैं ।

⍟ आप कभी भी कार्ड लिमिट का 80% तक कैश निकाल सकते हैं ।

⍣ यदि आप 1 लाख रुपये तक का ऑनलाइन खर्च करते हैं ₹2000 का E-Voucher मिल जाता हैं।

किन्हे SBI Simply Click Credit Card लेना चाहिए ।

जो व्यक्ति पहली बार क्रेडिट कार्ड की सुविधा के साथ जाना चाहते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग वगैरह में खर्च की रुचि रखते हैं वो SBI Simply Click Credit Card के साथ जा सकते हैं ।

3 American Express Platinum Travel Credit Card

यदि आपको ट्रैवल करना बहुत ही पसंद हैं या आपका ज़्यादातर घूमते-फिरते ही रहते हैं, तो यह क्रेडिट कार्ड आपके काफी पैसे बचा सकता हैं – American Express Platinum Travel Credit Card

Annual Fees:

First Year- Rs. 3500/-

Second Year- Rs. 5500/-

इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी Minimum Monthly Income – Rs. 50000/- होनी चाहिए ।

  • हर 50 रुपये के खर्च पर आपको 1 Reward Point मिलता हैं -(Insurance, Fuel, Utilities, Cash Transaction, and EMI)
  • आपके साल भर के 1.9 लाख के ट्रैवल खर्च पर आपको ₹6360 का ट्रैवल वाउचर मिलेगा ।
  • वार्षिक 4 लाख के ट्रैवल खर्च पर आपको ₹9440 का ट्रैवल वाउचर मिलेगा ।
  • आप कभी भी कार्ड लिमिट का 80% कैश निकाल सकते हैं ।
  • Taj SeleQtions और Vivanta Hotels की बुकिंग पर आपको मिलेगा Taj Experiences Rs. 10,000 का E- Gift Card.

Others Benefits :-

  • Offer and Discount In MakeMyTrip
  • Lost Card Liability is Zero

4 Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card

standard chartered super value credit card

जैसा की आप सभी देख रहे हैं कि Petrol & Diesel के दामो में दिनोदिन बढ़ोत्तरी हो रही हैं, इसलिए Fuel expenses का खर्च भी बढ़ गया हैं । लेकिन Standard Chartered Super Value Card आपको इन खर्च में थोड़ी राहत दे सकता हैं ।

Annual Fees: Rs. 1000/-

Spending: Rs. 90,000 In a Year

Minimum Income: Rs. 55,000 Per Month

  • आपको Fuel, Phone & Bill Payment पर 5% का CashBack मिलेगा ।
  • आपके 150₹ के खर्च पर 1 Reward Point मिल जाता हैं ।
  • किसी भी International POS Transaction पर 5X Rewards मिलेगा ।
  • बैलेन्स ट्रान्सफर करने और लोन की सुविधा भी मिलती हैं ।
  • आपके पहले 90 दिन के 1500₹ के Fuel खर्च पर 100% CashBack (One Time)

Note:- यदि आप बिल पेमेंट और फ्युल आदि पर ज्यादा खर्च करते हैं तो ये Best Credit Card हैं ।

5 Standard Chartered Platinum Credit Card

standard chartered platinum credit card

Standard Chartered Platinum Credit Card के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हैं –

Annual Fees: Rs. 250

Minimum Salary: Rs. 25,000 (Per Month)

Approval Process: Easy

  • शुरुआत के 60 दिनो में प्रयोग करने पर 1000 Reward Point मिल जाते हैं ।
  • आपके Dining और Fuel पर हर Rs. 150 के खर्च पर 5X Reward Point मिलता हैं ।
  • यदि आप Uber Rides करते हैं तो 20% CashBack मिल जाता हैं ।
  • इसके साथ ही Shopping और Travel Offers मिलते रहते हैं।

Note:- इस कार्ड के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान हैं इसके रखरखाव के चार्जेज भी बहुत कम हैं ।

Conclusion:-

Q. आपके लिए सब में से Best Credit Card कौन सा हैं जो आपके लिए सही रहेगा ?

आपके खर्चो के हिसाब से Best Credit Card लेना Depend करता हैं । यदि आपके ज़्यादातर खर्चे Shopping में होते हैं तो आपको ICICI Amazon Pay Credit Card सिलैक्ट करना चाहिए ।

यदि आप बहुत ज्यादा Travelling करते हैं और आपके Travel Expenses अधिक हैं तो आपको American Express Platinum Card के साथ जाना चाहिए ।

इसे भी पढे:-

Electoral Bond: क्या हैं इलेक्टरोल बॉन्ड और कैसे काम करता हैं?

Sukanya Samriddhi Yojana – सुकन्या समृद्धि योजना मे अभी से शुरू करें निवेश

CIF Number क्या होता हैं? | CIF Number कैसे मिलता हैं?

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको भारत के टॉप 5 क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की हैं, हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment