साल 2023 के बिज़नस आइडिया| कम पूंजी में बेहतरीन मुनाफा| Business Ideas Hindi

नमसकर दोस्तो, आज के इस महँगाई के दौर में लोगो के अपने खर्च किसी छोटी-सी नौकरी के वेतन के साथ चला पाना बहुत ही मुश्किल हैं। ऐसे में लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, जिससे वो अपना अच्छा जीवन यापन कर सके। लेकिन उनके सामने किसी व्यवसाय को शुरू करने के सबसे मुश्किल सवाल सामने खड़े होते, जिनका जवाब स्वयं उनके पास नहीं होता हैं।

  1. मार्केट में New Business Ideas कौन-कौन से हैं?
  2. बिज़नस शुरू करने के लिए कितनी लागत लगाना जरूरी हैं?
  3. बिज़नस को सफल कैसे बना सकते हैं?

Business Ideas Hindi

यदि आप भी इन्ही बातों को लेकर परेशान हो रहे हैं, तो हमारे बिज़नस एक्स्पर्ट्स का विश्वास मानिये इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेने के बाद आपको एक सफल बिज़नसमैन बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं। नीचे हम आपको आज के युग में सबसे सफल बिज़नस आइडिया की लिस्ट देने जा रहे हैं, जोकि मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर और मुनाफा कमा कर देने वाले बिज़नस हैं। इनमें से किसी भी बिज़नस को आप Low Investment के साथ शुरू कर सकते हैं।

लेख पढ़ने के बाद आपको लगे कि यह बिज़नस आइडिया बहुत ही बड़े स्तर के हैं, और हमारी पहुँच से काफी दूर हैं, लेकिन याद रहे कि बड़े काम की शुरुआत हरदम छोटे कम से होती हैं। सबसे बड़ा उदाहरण गौतम अडाणी हैं, जिन्होने हीरे का व्यवसाय शुरू करने से पहले महेंद्र ब्रदर्स के यहाँ हीरे से संबन्धित कार्य को समझने के लिए नौकरी की थी। वर्तमान में भारत के टॉप बिज़नसमैन की श्रेणी में हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि नीचे हम आपको जो भी बिज़नस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, उसको किसी भी उम्र का व्यक्ति, कही पर भी बहुत ही कम लगत के साथ शुरू कर सकता हैं। इन बिज़नस आइडिया में आप एक स्टूडेंट हैं या एक Housewife या किसी छोटे से गाँव के रहने वाले हैं।

महत्वपूर्ण नोट- नीचे हमारे एक्स्पर्ट्स द्वारा बताए गए Business Idea List में से उसी बिज़नस का चुनाव करे, जिसमे आपको रुचि हैं, जिस बिज़नस को देखने के बाद लगे की हम इस बिज़नस में सबसे बेहतर कर सकते हैं। इतनी सी बात को दिमाग में रखने से आप अच्छे से फोकस कर पाएंगे, और यकीन करिए अगर सही तरीके से अपने बिज़नस में तीन से छः महीने तक मन लगाया तो बड़ी आसानी से आप महीने के ₹ 100,000 से अधिक की कमाई कर सकते हैं। 

1- Health Club (Gym & Health Fitness)

Health fitness club

हमारे बड़े-बुजुर्गो की एक मशहूर कहावत हैं – “पहला सुख निरोगी काया”

लोगो के जीवन में Healthy और Fit होना अपने आप में एक अचेवमेंट हैं, इसी जुनून को आप अपना बिज़नस बना सकते हैं।

आप इससे संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण क्लब के बारे में जान ले और अपने बजट के हिसाब से खोल सकते हैं –

  1. Yoga Classes
  2. Fitness & Gym Club
  3. Karate Classes
  4. Kung-Fu Classes

इनमे से आप कोई भी क्लब आप खोल कर अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं। बस खोलने से पहले आपके पास दो चीजे अवश्य होनी चाहिए।

  1. Fitness के किसी भी एक फील्ड में शानदार अनुभव होना चाहिए जिससे संबन्धित आप बिज़नस शुरू करने की सोच रहे हैं।
  2. आपके पास एक अच्छा स्पेस होना चाहिए जिससे एक समय में 20-50 लोग एक साथ Activity कर सके।

आप चाहे तो एक्सपेर्ट बनने के लिए कोई अच्छा-सा कोर्स भी सकते हैं, और अगर खुद का स्पेस नही हैं, तो आप किराए में भी जगह ले सकते हैं।

जब आप पूर्ण रूप से तैयार हो जाए तो बहुत ही कम Instruments के साथ अपने क्लब को शुरू कर सकते हैं, और एक छोटी-सी कमाई के साथ धीरे-धीरे अपने व्यवसाय को बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं।

2- Solar Business (सोलर बिज़नस)

solar energy business

वर्तमान में आप सभी तो देख रहे होंगे कि ऊर्जा की माँग के साथ-साथ बिजली की दर में भी काफी इजाफा हुआ हैं, लेकिन साथ में ऊर्जा के Sources भी बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ सालो में सोलर फील्ड के बिज़नस ने काफी तेज़ी के साथ प्रगति हुई हैं। यदि आप भी किसी बिज़नस को शुरू करने की सोच रहे हैं, तो बिना देरी किए इस बिज़नस के साथ जुड़ सकते हैं, और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

  • Capital Required – ₹1,000
  • Income  ₹30,000 to 1 Lakh
  • Earning Start – In 1 to 3 Months

यदि आप चाहे तो भारत की सर्वश्रेष्ठ सोलर कंपनी Loomsolar में मात्र एक हज़ार रुपये के निवेश के साथ हर महीने तीस हज़ार से एक लाख रुपये तक की आमदनी कर सकते हैं। Loomsolar आपको 3 तरह से कमाई करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता हैं। जिसमे आप –

  1. Dealer
  2. Distributor
  3. Solar Installer

आप इनमे से कोई भी रूप में कंपनी के साथ अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं, और अधिक जानकारी के लिए Loomsolar.com पर visit करके रजिस्टर कर सकते हैं। इनके साथ आप अन्य कई Solar Franchise Model को भी इस्तेमाल करके अपनी कमाई का जरिया खोल सकते हैं।

3- Beauty Parlour Business (ब्यूटी पार्लर)

हमारे तीसरे बिज़नस आइडिया में हम महिलाओ के लिए मार्केट का सबसे प्रचलित और सबसे फायदेमंद बिज़नस के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप एक महिला हैं, तो 2-3 महीने का Beautician Course करके एक अच्छा-सा Beauty Parlour खोल सकते हैं।

जैसा कि लगभग सभी लोगो को यह आइडिया होगा कि यह बिज़नस शुरुआत से ही अपना आउटपुट देने लगता हैं। इसको कोई भी महिला बहुत ही कम लागत से अपने घर से ही खोल सकती हैं।

इस बिज़नस में आपको एक अच्छा मेक अप सेंस होना चाहिए, और आपका बिज़नस बहुत ही आसानी से चल पड़ेगा।

यदि आप मेहनत के साथ-साथ कुछ क्रिएटिव वर्क करती हैं, तो आप बड़ी आसानी इस बिज़नस से महीने का 30 हज़ार से 50 हज़ार या इससे भी अधिक रुपये की कमाई कर सकती हैं।

यदि आप इसमे सफल होना चाहती हैं, तो शुरुआत के दिनो में अपने रेट अपने competitor से थोड़ा कम रखे, वैसे भी इस बिज़नस में मार्जिन काफी होता हैं, और ऐसा भी न करे Price Cutting के चक्कर में काम के साथ समझौता करने लगे, इससे आपके पास एक बड़ा महिला समूह आपके Parlour के तरफ आकर्षित होगा ।

4- GST Suvidha Kendra

अगर आपको थोड़ा-सा भी GST और Accounting की समझ हैं, तो आप GST Suvidha Kendra (GSK) किसी भी शहर के मोहल्ले या कस्बे में नया बिज़नस शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नस को आप एक फ्रैंचाइज़ बिज़नस की तरह से अपना सकते हैं, और इस व्यवसाय के साथ आप बड़ी आसानी से 20000/- से लेकर एक लाख रुपये तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। इसमे आपके जैसे-जैसे क्लाईंट बढ़ते जाएंगे वैसे आपका मुनाफा भी बढ़ेगा, और दिन-प्रतिदिन आपका People network मजबूत हो जाएगा।

किसी भी जीएसटी सुविधा केंद्र में जीएसटी से संबन्धित सभी प्रकार की सेवाए प्रदान की जाती हैं। यदि आप जीएसटी सुविधा केंद्र शुरू करना चाहते हैं, तो आप अनेक Goods and Service Tax Network (GSTN) द्वारा आधिकृत GSP License प्राप्त कंपनियों से संपर्क कर सकते है। जिन भी कंपनी के पास GSP का लाइसेन्स हैं वही केवल जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रैंचाइज़ ऑफर कर सकती हैं।

अगर योग्यता की बात करे, तो आप यदि ग्रेजुएट हैं और आपके पास 100-150 वर्ग फिट की जगह होनी चाहिए ।

5- Mobile, Laptop & Computer Repairing

यदि आपको मोबाइल, लैपटाप या Computer Repairing का कार्य आता हैं, तो यह बिज़नस आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता हैं।

यदि आपको इसका कार्य नहीं आता हैं, लेकिन आपको रुचि हैं, तो वर्तमान में कई सरकारी संस्थान या निजी संस्थान ऐसे हैं, जो आपको 3-6 महीने Repairing का काम सीखा देते हैं।

इस कोर्स के 1 से 2 महीने बाद ही आप अपना खुद का Repairing Centre खोल ले जिससे बाकी के महीने आप सीखने के साथ-साथ अपने शॉप में आने वाले कार्य में निपुण हो जाएंगे।

यह वर्तमान और भविष्य की माँग को देखते हुए कभी न फ्लॉप होने वाला बिज़नस हैं, यह काम भी ईमानदारी से कोई करेगा,तो बेशक बहुत अच्छी कमाई कर लेगा।

इसे भी पढे :-

Bank Mitra क्या होता हैं? | बैंक मित्र बनने की प्रक्रिया

What is CSC (Common Service Centre)? | (सीएससी क्या हैं? और इसे कैसे खोल सकते हैं?)

सफल ट्रैवल एजेंट कैसे बने? | Travel Agents

आज के इस शानदार लेख में हमारे बिज़नस एक्स्पर्ट्स ने आपको कुछ ऐसे बिज़नस आइडिया दिये, जिनको आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू करके अच्छे खासे बिज़नस को खड़ा कर सकते हैं, आगे भी हम आपको कुछ शानदार बिज़नस टिप्स लाने वाले हैं इसलिए हमारे पेज को सब्सक्राइब कर ले, उम्मीद करते हैं कि आपको लेख पसंद आया होगा, यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment