7 Way To Make Money From Blogging Will Make You Tons Of Cash. Here’s How!

नमस्कार दोस्तो , वैसे तो हर एक Blogger की दिली ख़्वाहिश होती हैं कि वो एक अच्छे ब्लॉग पोस्ट के साथ अच्छी ख़ासी अर्निंग भी कर सके जिससे ब्लॉग के मेंटीनेंस और उसके रेगुलर खर्च आसानी से मैनेज हो सके ।

अगर आप एक Blogger हैं और आपने एक लंबा समय व्यतीत किया हैं Blogging Profession में तो आपको भलीभाँति पता होगा कि यदि आपके Blog पर डेली का 3K से 6k तक का Traffic आ रहा हैं तो आप बड़ी आसानी से $800-$1000 तक एक महीने में कमा सकते हैं ।

लेकिन एक एक Blog की सबसे पहली खास जरूरत होती हैं User Base और User experience जिसको मैंटेन करने आपको रेगुलर अच्छी पोस्ट आपको अपने ब्लॉग में डालने की जरूरत पड़ेगी । जब आप अपने ब्लॉग पर एक Consistent Good Traffic की जरूरत को पूरा कर लेते हैं , तो उस ब्लॉग को आप कई तरीको से Monetize कर सकते हैं ।

आज के इस शानदार लेख में हम आपको 7 Wonderful तरीको के Inside fact के बारे में बताएँगे ,जिनकी मदद से आप अपने Blog या Website से अच्छा खासा Revenue Generate कर सकते हैं ।

How to make money from the Blog [Best Adsense Alternatives]

आपको हम बताते चले कि आप अपने Blog से कितने ज्यादा से ज्यादा तरीको से कमाई कर सकते हैं – कमाई करने के तरीके आपके Blog के Topic और Niche पर पूर्णरूप से डिपेंड करता हैं ।

1. Google Adsense (Beginners)

हर एक Blogger के लिए अपने ब्लॉग को Google Adsense के माध्यम से monetize करना सबसे आसान होता है , और हो भी क्यो न दुनिया की 11 million से भी ज्यादा की वैबसाइट Revenue Generate करने के लिए Google Adsense का प्रयोग करती हैं ये एक Fact Information हैं ।

आपको अपने ब्लॉग को Google adsense से monetize करने के लिए Google adsense से एक साधारण सा Approval लेना होता हैं । आपकी वैबसाइट जहाँ Google Adsense से Approve हो जाती हैं तो तुरंत ही आपके ब्लॉग पर Ads Show होने लगती हैं ।

Google Adsense पर अर्निंग cost per click (CPC) के आधार पर निर्धारित होती हैं , Cost per click (CPC) समान्यतः पोस्ट के टॉपिक , User location और शो करने वाले Ads पर निर्भर होती हैं ।

India मे आपको User का Average CPC $0.01-$0.07 तक मिल जाती हैं , जबकि US, Australia, Canada के यूजर पर यही CPC 5 गुना से 100 गुना तक आराम से हो जाती हैं ।

Note- किसी Beginner Blogger के लिए यह सबसे आसान और सुविधाजनक Earning model हैं । यदि आपके Blog पर Traffic High हैं और उसकी Authority भी काफी हैं तो आपके पास बेस्ट ऑप्शन Google Adsense ही हैं ।

2. Affiliate Marketing

affiliate marketing

इस Earning Model में आपको किसी कंपनी के प्रॉडक्ट को बेचना होगा या प्रोमोट करना होता हैं । यदि कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग मे आकर उस Affiliate Link से प्रॉडक्ट खरीदता हैं ,तो उसमे आपको उस कंपनी के प्रॉडक्ट पर Fixed Commission मिल जाता हैं ।

अपने हिंदुस्तान में कई ऐसे Affiliate marketer हैं जो अपने Affiliate Blogging के दम पर 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक कमा रहे हैं ।

हम आपको कुछ ऐसे पॉपुलर Affiliate Marketing Network के बारे में बताएँगे जिनसे जुड़कर अच्छी ख़ासी Earning Start कर सकते हैं ।

1. Amazon Affiliate Program
2. Commission Junction
3. vCommission
4. Admitad India
5. MaxBounty
6. ClickBank
7. DGM India
8. Optimize
9. CJ.com
10. ShareAsale
11. iCubesWire
12. AdUncle
13. Komli
14. ClixGalore

3. Sell Digital Product

यह Earning model बहुत ही प्रचलित हैं , इसमे आप अपने खुद के कई Digital Product Sell कर सकते हैं आप ऐसे Useful Digital Product Sell कर सकते हैं जो लोगो को value Provide करते हो ।

Example –

  • E-Books
  • Software
  • Research Files
  • Image & Graphics
  • Video & Audio files
  • Digital Art & Templates

हमने कुछ ऐसे Digital Product के बारे में बताया जो वाकई में समय की बचत होते हैं और कम प्राइज़ होने के कारण लोग इसे आसानी से खरीद भी लेते हैं ।

यदि आप एक सिम्पल सी E-book भी बना कर जो आपके Niche Research से संबन्धित हैं और आप उसे 50₹ में भी बेचते हैं , और एक दिन में 20 E-book भी बेच लेते हैं , तो महीने भर में 30,000₹ रुपये आसानी से कमा लेंगे ।

4. Sponsored Posts

इस Earning Model में आपको किसी कंपनी या ब्रांड के बारे में एक प्रमोशनल पोस्ट पब्लिश करना होता हैं जिसे ही Sponsored Post कहते हैं । इसमे आपको One time payment मिलता हैं ।

बहुत सारी कंपनी अच्छे Bloggers को Sponsor post के लिए Approach करती हैं , और अपने Service & Product का प्रमोशन करवाती हैं ।

What you need to do for this –

  • सबसे पहले अपने ब्लॉग को Attractive बनाए ।
  • Authority और User पर ध्यान दे ।
  • Useful Article पब्लिश करे ।
  • Sponsor Market को समझे ।

जब आपका ब्लॉग गूगल मे अच्छा रैंक करने लगे तो Sponsored post डाल के कंपनिओ से एक अच्छी Fees चार्ज कर सकते हैं ।

5. Launch Online Course

यदि हम Online Business Idea की बात करे तो इंटरनेट में टॉप अर्निंग मॉडल में Online Course Selling ही हैं ।

Example –

6 महीने पूर्व मैंने एक Blogging course जॉइन किया था जिसकी मदद से ही मैंने ब्लॉगिंग शुरू की थी ।

Blogging Course बेचने वाले उस Blogger ने उस कोर्स को बेच कर 1 साल मे 15-20 लाख रुपये का Revenue Generate किया था ।

सबसे ज्यादा मज़े की बात ये थी कि इस Blogger का Blogging Course ने 6 महीने में 10 लाख से अधिक की कमाई कर ली थी ।

आप इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि Online Course Selling का मार्केट में स्केल कितना बड़ा हैं , और इसमे कमाई की असीमित संभावनाये छुपी हुई हैं ।

Online Course Selling के लिए आपको क्या करना हैं –

  • सबसे पहले आपको किसी एक Niche में एक्सपेर्ट होना जरूरी हैं ।
  • अब Niche से जुड़ी Problem और Benefits के बारे मे जानना होगा ।
  • फिर एक Useful Online Course तैयार करे ।
  • अब आप अपने Course को अपने Blog या कई अन्य Platforms पर Promote कर सकते हैं ।

जिस कोर्स के बारे में मैंने आपसे ऊपर बात की थी वो Blogging learning से जुड़ा हुआ था ।

ठीक उसी प्रकार आप SEO, Digital marketing, Affiliate marketing, share market, Blogging, Craft इत्यादि से जुड़े कोर्स launch कर सकते हैं ।

Note – आप किसी भी प्रकार का कोर्स Launch करने से पहले उस Niche या Topic में मास्टर हो ले । क्योकि उसके बिना आपका कोर्स अच्छा मार्केट capture करेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है ।

6. Direct Display Ads

इस Earning Model में आप तब प्रवेश कर पाते हैं , जब आपकी Website एक Brand बन जाती हैं , और उसकी Domain Authority भी काफी अच्छी हो जाती हैं , तब आप Direct Display Ads लगा कर High Revenue Generate कर सकते हैं ।

काफी सारी कंपनी अपने Direct Display Ads को Run करने के लिए सीधे Website Owner से contact करती हैं और अच्छा खासा पे भी करती हैं जोकि Google Adsense की अर्निंग से काफी ज्यादा होती हैं ।

जब आप शुरुआत कर रहे हो तो किसी भी कंपनी या ब्रांड को सामने से Direct Ads के लिए Contact कर सकते हैं ।

7. Consulting Service

consulting service

Consulting Service देना भी Blogging के क्षेत्र में Best earning option हैं । लेकिन Consulting service आप तभी दे सकते हैं जब आप किसी Field मे एक्सपेर्ट हो और लोगो को उसकी जरूरत हो ।

Example –

जैसे कि किसी व्यक्ति का Expert Niche Share Market हैं -और वह Trading & Investment से Related Article को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करता हैं ।

इसके साथ-साथ ही वह शेयर बाज़ार से जुड़े हर एक पहलू को समझने लगता हैं , जिसकी वजह से वह कुछ समय बाद शेयर मार्केट एक्सपेर्ट बन जाता हैं ।

कुछ समय के बाद वह Per call 500₹ चार्ज करने लगता हैं और अपनी Consulting service provide करता हैं । यहाँ पर कोई Upper limit नहीं हैं ।

यह तो हमने एक उदाहरण के तौर पर आपको बताया आप अपनी Niche से संबन्धित Consulting Service शुरू कर सकते हैं , धीरे-धीरे Blog के User आपके Client बनते चले जाएंगे ।

इसे भी पढे :-

How to earn money from Google & the most popular ways to earn money

Earn Money from Telegram Group

Best Online Dating Apps In India (आसानी से नए दोस्त बनाए)

10 Wonderful Student Make Money Tricks. Number 6 is Absolutely Stunning.

आपको हमारे द्वारा बताए गए इस Online Money Making आइडिया से काफी हेल्प मिली होगी हम ऐसी उम्मीद करते हैं , आप अपने सुझाव और सवाल हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment