Analysis Report of Stock in Share Market in Hindi

नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे कि किसी स्टॉक का analysis report शेयर बाज़ार में कैसे पता करे कि उसने Past मे कैसे रिटर्न्स दिये है , वर्तमान मे मार्केट मे उसकी कैसी स्थिति है ,भविष्य मे कैसे रिटर्न्स मिलने कि उम्मीद दिख रही है इन सब बातों को जाचने और परखने के लिए हम शेयर बाज़ार मे हम स्टॉक का Fundamental analysis करते है जिससे उसकी ताज़ा स्थिति का आकलन किया जा सके तो आइए एक -एक पॉइंट मे नज़र डालते है।

Fundamental Analysis

  • अगर हमे किसी स्टॉक का बारीकी से अध्ययन करना है तो हमे Fundamental Analysis करना पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर किसी कंपनी का स्टॉक है तो उस कंपनी मे कौन -कौन से लोग जुड़े है और उनका Personal background व अनुभव कैसा है।
  • जिस स्टॉक मे हम निवेश करने की सोच रहे है वो कौन सा प्रॉडक्ट प्रोड्यूस कर रही है और उसकी quality reputation कैसी है मार्केट मे और भविष्य मे उस प्रॉडक्ट की मार्केट मे डिमांड कैसी रहने वाली है।
  • कंपनी का candle chart देख कर उस कंपनी को लॉस कब हुआ और प्रॉफ़िट कब कमाया और वर्तमान मे उसके पास cash flow कितना है ये सब बेसिक डीटेल आसानी से मिल जाती है।

Annual Report of Company

किसी भी स्टॉक मे निवेश करने से पहले उस कंपनी का ACR ( Annual company report ) जरूर बारीकी से अध्ययन कर लीजिये क्योकि ACR का अच्छे से अध्ययन कर लेने से कंपनी की गतिविधि का पता चल जाता है | अगर आप किसी कंपनी का ACR देखना चाहते है,तो उस कंपनी के official website से उस कंपनी का ACR download कर सकते है |

Financial Ratio ( वित्तियानुपात )

किसी कंपनी के वित्तीय स्थिति को जानने समझने के लिए financial ratio उपलब्ध होते है | आप इनको कुछ इस तरह से चेक कर सकते है जैसे कि Current ratio , Book value , profit before tax , sell ratio , earning ratio Etc.

PE Ratio

Analysis report of stock in share market in hindi

किसी कंपनी का PE ratio कंपनी के शेयर मूल्य द्वारा अर्जित आय का अनुपात होता है (This is a Important indicator) . यह दिखाता है कि शेयर को मार्केट मे कितना ऊपर तक जाने का अनुमान लगाया गया है ,और ये कैसा perform करेगा |

EPS (Earning Per Share)

Per share Earning का मतलब होता है ,कि प्रत्येक शेयर मे होने वाली आमदनी या प्रति शेयर मे होने वाले शुद्ध लाभ या हानि को दर्शाता है |

Book Value

Analysis report of stock in share market

कभी -कभी मार्केट मे एक अवसर ऐसा भी देखने को मिल जाता है ,जिसमे किसी कंपनी की share price बाज़ार मे एक निश्चित समय मे बेचने को मिल जाती जाती है जो Book value होती है |

कुछ इस तरह से आप किसी कंपनी के स्टॉक का fundamental analysis कर सकते है |

इसे भी पढे:-

Nifty क्या हैं? सेंसेक्स और निफ्टी में क्या फर्क हैं? (What is Nifty in Hindi?)

Large Cap Stocks: ICICI Bank Share and SBI Bank Share are also 5 major earning opportunities.

Make money: You can earn up to Rs 1.5 lac by investing Rs 5 lac in these Stocks

उम्मीद करता हूँ आपको ये Fundamental Analysis का लेख useful लगा होगा |आप fundamental analysis से related अपने प्रश्न मुझसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो भी हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद!

शेयर मार्केट सीखने के लिए आप मेरी हर एक पोस्ट से जुड़े रहे मै आगे भी ऐसे useful article लाता रहूँगा |

About Author

5 thoughts on “Analysis Report of Stock in Share Market in Hindi”

  1. I’m curious to find out what blog platform youhappen to be utilizing? I’m having some small security problems with my latest site and I would like tofind something more risk-free. Do you have any recommendations?

    Reply
  2. My brother suggested I would possibly like thiswebsite. He was entirely right. This submit actually made my day.You can not consider simply how so much time I had spent for this info!Thank you!

    Reply
  3. constantly i used to read smaller content which as well cleartheir motive, and that is also happening with thisparagraph which I am reading at this place.

    Reply
    • बिल्कुल मैं आपके लिए फुल डीटेल लेख ले कर आ रहा हूँ ।

      Reply

Leave a Comment