एंड्रॉयड मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े ?

नमस्कार दोस्तो, वर्तमान में मोबाइल लोगो की आवश्यक वस्तु बन गया हैं। कई बार ऐसा होता हैं, कि हम अपने मोबाइल का पैटर्न या पासवर्ड लॉक भूल जाते हैं। अब ऐसी स्थिति में आप अपने मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको अपना लॉक तोड़ने की जरूरत पड़ सकती हैं।

अपना पैटर्न या पासवर्ड याद रखने की कोशिश करे ।

यदि आपको अपना पैटर्न या पासवर्ड याद नहीं हैं, तो आपको अपने फोन का फ़ैक्टरी रेसेट करना पड़ेगा, जिससे आपके फोन में मौजूद सभी तरह का डाटा भी साफ हो जाएगा। यदि आप अपना पासवर्ड याद नहीं रख पा रहे हैं और फ़ैक्टरी रेसेट करके अपना डाटा गवाना नहीं चाहते हैं, तो नीचे हमारे द्वारा सुझाए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना लॉक तोड़ सकते हैं।

Google के द्वारा मोबाइल को अनलॉक करे।

यदि आप अपने फोन का पैटर्न भूल गए हैं, तो आप अपने फोन में गूगल अकाउंट को लॉगिन करके फोन को अनलॉक करने का सुरक्षात्मक विकल्प मिलता हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल के वॉल्यूम की अप और पावर बटन एक साथ दबाकर फोन को रेसेट करके ऑन करना होगा। अब आपके सामने न्यू स्क्रीन खुल के आएगी, जिसमे सेफ मोड विकल्प दिखाई देगा। सेफ मोड चुनने के बाद आपको गूगल अकाउंट को लॉगिन करना होगा।

एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर

यदि आपके एंड्रॉइड फोन का मैनेजर सक्षम हैं, तो आप उसका उपयोग करके अपने फोन का पैटर्न लोक को तोड़ सकते हैं। इस तरीके से फोन के लॉक को तोड़ना हैं, तो आपको फोन के डिवाइस मैनेजर में जाना होगा, फिर आपको अपने फोन के नाम पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको “Lock” का विकल्प चुनना होगा, और नया पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा।

हार्ड रीसेट करके फैक्टरी

यदि आपका एंड्रॉइड फोन सॉफ्टवेर की समस्याओ की वजह से ऑन नहीं हो रहा हैं, तो आप उसे हार्ड रेसेट करके फ़ैक्टरी सेटिंग पर ले जा सकते हैं। हार्ड रेसेट करने के लिए आप अपने एंड्रॉइड फोन की पावर ओर वॉल्यूम का अप बटन एक साथ दबाये और फिर अपने मोबाइल के मैन्यू पर जाए, अब आपको फ़ैक्टरी रेसेट का विकल्प मिलेगा, उसे चुने और सिस्टम को रेसेट करे। इस तरीके से आपका फोन हार्ड रेसेट हो जाएगा, और फोन का सारा डाटा रेसेट हो जाएगा।

इसे भी पढे :-

HTTP और HTTPS का Full form क्या हैं? | HTTP/HTTPS Meaning in Hindi

Tamilplay 2023-Download HD Latest Tamil Movies

Best AppLocker App for Android Smartphones सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में

AMOLED Display क्या हैं? | OLED और AMOLED में क्या अंतर हैं?

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको किसी भी एंड्रॉइड फोन के पैटर्न लॉक को किस प्रकार आसानी से तोड़ सकते हैं, उसके कई सारे आसान तरीके हमने आपके साथ साझा किया हैं, हम आशा करते हैं, कि आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा, यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment