How to fill a Bank Cheque? | बैंक चेक कैसे भरे?

नमस्कार दोस्तो, अगर आपके पास किसी भी बैंक में खाता हैं, तो आप चेक के बारे में जरूर जानते होंगे। जब भी आप किसी भी बैंक में अकाउंट खोलते हैं, तो उस बैंक की तरफ से आपको चेक बुक का विकल्प प्रदान किया जाता हैं मतलब कि आप अपने बैंक अकाउंट के लिए चेक बुक लेना चाहते हैं या नहीं अधिकतर लोग चेक बुक ले तो लेते हैं, लेकिन उन्हे बैंक चेक (Bank Cheque) भरना नहीं आता हैं, क्योकि यदि आपने चेक भरने में थोड़ी-सी गलती की, तो आपको चेक फाड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प दिखाई नहीं देगा।

इसलिए यदि आपके पास भी चेक बुक हैं और आपको इसकी जरूरत पड़ती हैं तो आपको भी चेक भरना अच्छे से आना चाहिए। आज के इस शानदार लेख में आपको यह जानने और सीखने के मिलेगा की बिना गलती किए बैंक चेक कैसे भरे? (How to fill a Bank Cheque details in Hindi) हाउ टू फिल अ चेक डिटेल्स इन हिन्दी।

हमारे बैंकिंग एक्सपेर्ट आपको चेक भरना सिखाएँगे कि एक बैंक चेक भरना कितना आसान काम हैं, चाहे वो जिस भी बैंक की हो। किसी भी बैंक की चेक हो उनको भरने का तरीका लगभग-लगभग एक जैसा ही होता हैं।

वैसे तो हम बैंक चेक का इस्तेमाल कई तरह के कामो में करते हैं जैसे कि यदि हमे किसी को पैसे देने हैं तो चेक के माध्यम से दे सकते हैं या किसी को अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल्स देनी हैं तो हम कैन्सल चेक के माध्यम से दे सकते हैंया हमे खुद भी पैसे निकालने हैं तो सेल्फ चेक के माध्यम से निकासी कर सकते हैं।

तो आइए जानते हैं कि बैंक चेक भरने की प्रक्रिया किस प्रकार हैं कि बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे? पूरी जानकारी हिन्दी में-

बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे?

स्टेप 1:- Pay के स्थान पर नाम लिखे

Bank Cheque kaise bhare?

यदि आप किसी भी बैंक का चेक देखेंगे तो आपको सबसे पहले ऊपर की साइड Pay लिखा हुआ दिखाई देगा। हम आपको बता दे Pay (पे) का मतलब होता हैं जिसको भी आपको पैसे देना हैं उस व्यक्ति या संस्था नाम आपको यहाँ पर लिखना होता हैं बहुत से लोग भ्रमित हो जाते है कि बैंक चेक में Pay (पे) के विकल्प पर क्या लिखे।

नोट:- इस जगह पर आपको वही नाम लिखना हैं जो बैंक अकाउंट में दर्ज हैं यानि कि जिसके साथ आप पैसे का लेन-देन कर रहे हैं उससे जरूर कन्फ़र्म कर ले कि उसके बैंक अकाउंट में नाम की स्पेलिंग किस प्रकार हैं, जिससे चेक बाउन्स होने की संभावना लगभग न के बराबर हो जाती हैं।

स्टेप 2:- Rupees के जगह पर पैसे भरे जितना देना हैं

Bank Cheque kaise bhare?

जैसे ही आप पे वाले स्टेप को पूरा करते हैं मतलब जिसको पैसे देना हैं उसका नाम भर देते हैं। इसके बाद Rupees वाली लाइन में आपको पैसे भरने हैं जितना आपको उस व्यक्ति को देना हैं। इस लाइन में आपको इंग्लिश के शब्दो में पैसे भरने हैं जैसे कि आपको किसी को 20 हज़ार देना हैं चेक के माध्यम से तो आपको Rupees के आगे 20 हज़ार को इंग्लिश में Twenty Thousand लिख देना हैं। जितने भी पैसे देने हैं पैसे लिखने के बाद Only जरूर लिखे जिससे कोई ज्यादा रकम बढ़ा कर न निकाल सके।

Rupees : पैसे भर दे जितना भी पैसा देना हैं इंग्लिश के शब्दो में।

₹ : इस जगह पर पैसे नंबर में भरे जैसे 20 हज़ार हैं तो 20,000/-

स्टेप 3:- अब बैंक चेक में Sign करे और Date डाले

Bank Cheque kaise bhare?

जैसे ही आप ऊपर के दोनों स्टेप को पूरा कर लेते हैं यानि कि नाम और पैसे भर लेते हैं। इसके बाद आपको बैंक चेक (Bank Cheque) में अपना बैंक अकाउंट में दर्ज सिग्नेचर (Signature) मतलब साइन (Sign) करना हैं। नीचे साइड पर आपको Authorised या Signature लिखा दिखाई देगा आपको वही पर साइन करना हैं। अपने सिग्नेचर वही करे बैंक चेक में जो बैंक में पंजीकृत हैं दूसरा साइन करेंगे तो चेक बाउन्स हो जाएगा और आपको एक्सट्रा चार्जेज देने पड़ जाएंगे। एक बात ध्यान रखे कि ऊपर जहां पर Pay लिखा हैं वहाँ पर तिरछी लाइन खींच कर A/C Payee लिख दे ताकि यह पैसा लिखे हुए नाम पर ही भेजा जा सके।

इसे भी पढे:-

Union Bank Customer Care Number (Toll-free Complaint Number

Indusind Bank Customer Care Number & Complaint Number

SBI नेट बैंकिंग कैसे शुरू करे?

तो इस प्रकार से आप किसी भी बैंक की चेक को बड़ी आसानी से भर सकते हैं एक बात का ध्यान रखे कि बैंक चेक भरते समय किसी भी प्रकार की काटा पिटी नहीं होनी चाहिए नहीं तो आपकी चेक बाउन्स होने के संभावना बढ़ जाती हैं।

आज के इस लेख में हमने आपको बैंक चेक भरने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की उम्मीद हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपके इससे संबन्धित निजी सवाल हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment