Bank Mitra क्या होता हैं? | बैंक मित्र बनने की प्रक्रिया

नमस्कार दोस्तो, बढ़ती जनसंख्या की वजह से नौकरिया कम पड़ रही हैं, ऐसे में यदि आपके पास भी कोई अच्छी नौकरी नहीं हैं, तों आप बैंक मित्र बन कर अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। आप गाँव में रहते या किसी शहर में बैंक मित्र बन कर आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बैंक मित्र क्या होता हैं? और बैंक मित्र बनने की क्या प्रक्रिया हैं?

वैसे तो बैंक मित्र का कार्य सरकार से संबन्धित होता हैं, मतलब ऐसे व्यक्ति जो लोगो की सहायता करते हुए, उनके बैंक खाते खुलवाने, बीमा करवाने, बैंक मे पैसे कमा करवाने, बैंक से जमा राशि को निकलवाने आदि का कार्य करते हैं। उनको हम बैंक मित्र (Bank Mitra) या CSP कहते हैं। इनका प्रमुख काम बैंक से संबन्धित कार्यो में लोगो की सहायता करना होता हैं।

बैंक मित्र बनने के लिए आपको सरकार से एक रजिस्ट्रेशन करवाना होता हैं। यदि आप भी बैंक मित्र बन कर सरकार से जुड़ कर कार्य करना चाहते हैं, तो हम आपको बैंक मित्र कैसे बने, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इसकी विस्तृत जानकारी हमारे एक्स्पर्ट्स आपको प्रदान करेंगे।

बैंक मित्र क्या हैं?

वैसे बैंक मित्रो का प्रमुख कार्य सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत आने वाली बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध करवाने की ज़िम्मेदारी होती हैं। सरकार बैंक मित्रो को मुख्यतः उन जगहो की ज़िम्मेदारी देती हैं, जहां पर कोई भी बैंक शाखा व एटीएम की सुविधा नहीं रहती हैं। ऐसी जगहो पर बैंक मित्र पहुँच कर प्रधानमंत्री योजना से संबन्धित लाभ की जानकारी और साथ ही उन्हे जमा व निकासी की सुविधा मुहैया करवाते हैं।

बैंक मित्र कैसे बने?

हालांकि बैंक मित्र बनने के लिए कुछ ख़ास योग्यता की जरूरत नहीं होती हैं, बस आपके पास दसवीं पास की मार्कशीट होना जरूरी हैं, और साथ ही साथ आपके पास बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए, क्योकि इसके सारे कार्य कंप्यूटर द्वारा ही सम्पन्न किए जाते हैं। आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सभी जरूरी कागजात होना अति-आवश्यक हैं।

बैंक मित्र बनने के लिए जरूरी दस्तावेज़ | Documents Required for CSC Bank Mitra

सबसे पहले तो बैंक मित्र बनने के लिए आपके पास CSC पोर्टल से डाउनलोड किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म होना चाहिए।

  • आईडी प्रूफ के लिए (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, इलैक्शन कार्ड)
  • रेसिडेंशियल प्रूफ के लिए (आधार कार्ड, इलैक्शन कार्ड, टेलीफोन बिल, इलैक्ट्रिक बिल)
  • बिज़नस एड्रेस प्रूफ के लिए (राशन कार्ड, इलैक्ट्रिक बिल, टेलीफोन बिल, आधार कार्ड, इलैक्शन कार्ड)
  • एजुकेशन प्रूफ के लिए (कम से कम दसवीं पास की मार्कशीट होना अनिवार्य हैं।)
  • कैरक्टर सर्टिफिकेट के लिए (पुलिस वेरिफिकेशन, विद्यालय द्वारा जारी कैरक्टर सर्टिफिकेट)
  • कमीशन प्राप्त करने के लिए (बैंक पासबुक / कैन्सल चेक, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि डॉक्युमेंट्स होने आवश्यक हैं।)

बैंक मित्र के कार्य | Works of Bank Mitra

वैसे तो एक बैंक मित्र के पास बहुत सारे कार्य और योजनाओ को संभालने की ज़िम्मेदारी होती हैं, लेकिन ख़ास कर के बैंक मित्र प्रधानमंत्री जन-धन योजनाओ के लाभ की जानकारी ग्रामीण इलाको में लोगो तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। आइए हम आपको नीचे एक बैंक मित्र के क्या-क्या कार्य होते हैं?, इसके विषय में हम विस्तृत जानकारी देंगे।

  • ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो के ज्यादा से ज्यादा बैंक खाते खुलवाने का कार्य और लोन संबन्धित जानकारी प्रदान करना होता हैं।
  • किसी सरकारी योजना का लाभ देने के लिए पात्र लोगो की पहचान करना होता हैं।
  • लोगो के द्वारा प्रदान की गई जानकारी के बारे में अच्छे से छानबीन करके पुष्टि करना होता हैं।
  • बैंक ग्राहको को आसानी से राशि की जमा-निकासी की सुविधा प्रदान करना होता हैं।
  • ग्राहक के द्वारा दी गई राशि को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ समय से संस्था मे जमा कराना होता हैं।
  • बैंक खातो और सरकारी योजनाओ से संबन्धित विषयो की जानकारी देना।

बैंक मित्र के लिए योग्यता | Eligibility for Bank Mitra

हम आपको बैंक मित्र बनने के लिए क्या-क्या योग्यताए होनी चाहिए, इसके विषय में विस्तृत जानकारी देंगे।

  • बैंक मित्र बनने के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य हैं, साथ ही साथ उस व्यक्ति के पास बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना अति-आवश्यक हैं।
  • कोई भी रिटायर्ड बैंक कर्मचारी, शिक्षक और सैनिक भी रोजगार के रूप में बैंक मित्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त कोई भी केमिस्ट शॉप, किराना स्टोर, पेट्रोल पम्प और कॉमन सर्विस सेंटर वाले भी बैंक मित्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर कोई व्यक्ति बैंक मित्र बनना चाहता हैं, तो किसी भी बैंक में सीधा संपर्क करके बैंक मित्र बन सकते हैं।

बैंक मित्र सैलरी (Salary)

वैसे तो एक बैंक मित्र को न्यूनतम 5000₹ रुपये तक की फ़िक्स्ड सैलरी दी जाती हैं। इसके अतिरिक्त बैंक मित्र को तरह-तरह के कमीशन आते रहते हैं।

बैंक मित्र के लाभ | Benefits of Bank Mitra

  • बैंक मित्र के रूप मे कार्य कर रहे लोगो को संबन्धित बैंक की तरफ से स्पेशल कर्ज की स्कीम तैयार की जाती हैं।
  • संबन्धित बैंक की तरफ से कंप्यूटर, कार या फिर अन्य किसी वाहन को खरीदने के लिए बैंक मित्र को 1.25₹ लाख तक लोन बड़ी आसानी से दिया जाता हैं।
  • बैंक के द्वारा प्रदत्त लोन को चुकाने के लिए बैंक मित्र को 35 से 60 महीने तक का समय दिया जाता हैं, हालांकि इस स्कीम का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जिनकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होती हैं।
  • बैंक मित्र के द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गए बैंक खातो में किसी प्रकार का सर्विस टैक्स नहीं भरना होता हैं।
  • यदि कोई बैंक मित्र बैंक की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा प्रदान करता हैं, तो उसे किसी भी तरह का सेवा कर नही देना होता हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? | Online Application for Bank Mitra

हम आपको बैंक मित्र बनने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, जिन्हे फॉलो करके आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सम्पन्न कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको http://egram.org/ पर जाना हैं।
  • अब आपके सामने के पेज खुल कर आयेगा, जिसमे आपको अपना नाम, कार्य क्षेत्र, जिले का नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि की डिटेल्स भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको Proceed Application पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आप जिस बैंक के साथ कार्य करना चाहते हैं, उस बैंक को सिलैक्ट कर ले।
  • अब फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूर्ण कर ले, और सबमिट कर दे।
  • इसके बाद यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही साबित होती हैं, तो आपको एसएमएस के द्वारा जानकारी दे दी जाएगी।

इसे भी पढे

Top 10 Franchise Business Ideas in Hindi 2021: Low Investment Plan

What is CSC (Common Service Centre)? | (सीएससी क्या हैं? और इसे कैसे खोल सकते हैं?)

The Millionaire Guide On Travel Agency Business Idea In Hindi To Help You Get Rich.

High Earning Business Ideas In Hindi (ज्यादा कमाई करने वाले व्यापार )

आज के इस शानदार लेख मे हमने आपको बैंक मित्र कैसे बने? और बैंक मित्र क्या होता हैं? इस विषय में हमने आपको विस्तृत जानकारी प्रदान की हैं, उम्मीद हैं की आपको यह लेख बहुत ही पसंद आया होगा यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment