Best AppLocker App for Android Smartphones सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में

नमस्कार दोस्तो, आज के इस आधुनिक युग में स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सभी के लिए जरूरी सा हो गया हैं, ऐसे में लोग कई तरह के एप का इस्तेमाल भी करते हैं अपनी जरूरत के हिसाब से, उन एप्प में लोगो की निजी जानकारी या डेटा भी होता हैं, जिसको सुरक्षित रखना भी बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। अगर आप स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहे हैं, तो साइबर अटैक को लेकर आप भी चिंतित रहते होंगे, ऐसी स्थिति में हम अपने स्मार्टफोन को ज्यादा से ज्यादा सिक्योर करने के लिए तरह-तरह के AppLocker App का प्रयोग करते हैं, लेकिन उनमे से भी कौन से एप्प आपके लिए अच्छे साबित होंगे इसके बारे में हमारे टेक्निकल एक्स्पर्ट्स आपको बेस्ट जानकारी प्रदान करेंगे।

जैसा कि आप सभी खुद भी जानते होंगे कि आज के समय में AppLock कितना जरूरी होता हैं, परन्तु एप लॉक हर एक मोबाइल में पहले से फीचर होकर नहीं आता हैं। हमारे टेक एक्स्पर्ट्स आपके सिक्योर्टी को ध्यान में रखते हुए पाँच ऐसे शानदार एंड्रॉयड एप लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप भी अपने एंड्रॉयड फोन को सिक्योर कर सकते हैं।

Best AppLocker Apps for Android Mobile

इन शानदार एप की मदद से आप अपने किसी में एप को सिक्योर कर सकते हैं, जैसा की आज के समय में लगभग-लगभग सभी एंड्रॉयड फोन यूजर कई तरह के पमेंट्स एप का इस्तेमाल करते हैं। इनकी सिक्योर्टी को लेकर लोगो के मन में चिंता बनी रहती हैं कि कही कोई साइबर अटैक की वजह से उनके बैंक अकाउंट से संबन्धित निजी जानकारी चोरी न हो जाए और हमारा अकाउंट खाली हो जाए।

नीचे हम आपको पाँच ऐसे AppLocker App के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनको अपने एंड्रॉयड फोन मे इन्स्टाल कर लेने के बाद आपका फोन किसी के भी हाथ में चला जाए, लेकिन वह आपके निजी जानकारी के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता हैं, आइए तो जानते हैं उन शानदार AppLocker App के बारे में –

1- AppLock

यदि आप काफी समय से एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपने इस शानदार एप का नाम तो जरूर सुना होगा, हम आपको बता दे कि AppLock एक बेहतरीन एंड्रॉयड मोबाइल एप्लिकेशन हैं, जोकि आपको एप लॉक करने की सुविधा प्रदान करता हैं, आप इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, आप इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। हमारे टेक एक्स्पर्ट्स और रेटिंग के लिहाज से यह सबसे भरोसेमंद AppLocker App हैं। आप इस एप की मदद से किसी भी अपने एप को बड़ी ही आसानी से सिक्योर कर सकते हैं।

AppLock आपके फोन के एप को लॉक करने के लिए पासवर्ड से लॉक करने की सुविधा देता हैं। इस शानदार एप्लिकेशन का प्रयोग आप विभिन्न विकल्पो जैसे फोटो और विडियो लॉक, लोकेशन आधारित लॉक, टाइम बेस्ड लॉक और फेस लॉक जैसे अन्य सुरक्षा फीचर मिलते हैं।

2- Norton App Lock

Norton का नाम आते ही मन में एक सिक्योर्टी को लेकर अच्छी फीलिंग आने लगती हैं। ऐसे ही Norton App Lock एक अच्छा एप्लिकेशन हैं, जो एंड्रॉयड फोन के एप्लिकेशन को सुरक्षित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता हैं। आप इस एप को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, यह एप बिल्कुल फ्री में प्ले स्टोर में उपलब्ध हैं। इस एप की मदद से आप अपने एंड्रॉयड फोन के सभी एप को लॉक कर सकते हैं, और फोन को किसी अन्य उपयोगकर्ता के गलत इस्तेमाल करने से रोकता हैं।

इस एप्लिकेशन का उपयोग करना बहुत ही आसान हैं, इस एप्लिकेशन का उपयोग आप बड़ी सुगमता से कर सकते हैं, क्योकि यह बहुत आसानी से ऑपरेट होता हैं, इस एप का इस्तेमाल एक एंड्रॉयड फोन का कम जानकार भी बड़ी आसानी से करके किसी भी एप को सुरक्षित कर सकता हैं। यह हमारी लिस्ट का दूसरा सबसे बेहतरीन AppLocker App हैं।

3- Smart AppLock

हमारे एक्स्पर्ट्स के मुताबिक Smart Applock एक बहुत ही सरल और उपयोगी एप्लिकेशन हैं, जोकि आपके एंड्रॉयड फोन की सुरक्षा बढ़ाने में एक यूजर की मदद करता हैं। इस एप्लिकेशन की मदद से आप अपने फोन में संग्रहीत सभी एप्लिकेशनो को पासवर्ड, पिन कोड और फेस लॉक जैसी अन्य सुरक्षा तकनीक से लॉक कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन में एक यूजर को कई तरह की विशेषताए देखने को मिलती हैं, टाइम-बेस्ड लॉक, लॉक डाउन, फेसलॉक और स्लीप मोड जैसे शानदार सुरक्षा फीचर मिलते हैं।

4- Perfect AppLock

हम आपको बता दे कि हमारे AppLocker App की शानदार श्रेणी में यह Perfect AppLock भी एक बेहतरीन विकल्प हैं, जिसका उपयोग एंड्रॉयड फोन के एप्लिकेशन को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग किया जा सकता हैं। इस एप्लिकेशन की मदद से आपके फोन में मौजूद सभी एप को पासवर्ड, पिन कोड या कुछ अन्य तकनीक के माध्यम से लॉक कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन में आपको अन्य विशेषताए जैसे व्हाइटलिस्ट मोड, लॉक डाउन एवं स्लीप मोड जैसे सुपर क्लास सुरक्षा फीचर मिलते हैं।

5- Lockdown Pro

जैसा कि इसके नाम से ही आपको महसूस हो रहा होगा कि यह एक प्रीमियम AppLocker App हैं, इस एप में एक्सट्रा फीचर्स पाये जाते हैं, जिसका प्रयोग एंड्रॉयड फोन के एप्लिकेशन को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता हैं।

 इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने फोन में इन्स्टाल सभी एप्लीकेशनों को पासवर्ड, पिन कोड, पैटर्न या फिंगरप्रिंट के माध्यम से लॉक कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको कुछ स्पेशल फीचर्स जैसे व्हाइटलिस्ट मोड, लॉक डाउन, फेसलॉक और स्लीप मोड जैसे सुरक्षा फीचर मिलते हैं। इस ऐप में आप अपने एप्लीकेशनों को एक बार में लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।

इस ऐप का अन्य फीचर में एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए एप्लीकेशन ड्रायर भी शामिल है। इसके द्वारा आप अपने सभी एप्लीकेशनों को ड्रायर में छिपा सकते हैं ताकि कोई दूसरा उपयोगकर्ता आपके एप्लीकेशनों का उपयोग न कर सके। इस एप में आप फोटो और वीडियो को भी लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने एप्लीकेशन को खोलने के लिए विभिन्न विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढे :-

What is Chatbot in Hindi? | Chatbot क्या हैं?

How to Update Software Windows, macOS, Android, iOS? | सॉफ्टवेयर कैसे अपडेट करे?

What is Computer BIOS?| How to Update BIOS Windows 10 Computer?

Online Video Editor Tools For Youtube 2021

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको एंड्रॉयड फोन के लिए कुछ बेस्ट AppLocker App के बारे में बताया हैं, इनमे से जो आपको सुविधाजनक लगे आप उस एप को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं, उम्मीद हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपके इससे संबधित कोई प्रश्न हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

About Author

Leave a Comment