Mid Cap Mutual Funds : 2024 में निवेश करने के लिए बेस्ट म्यूचुअल फंड्ज

नमस्कार दोस्तो, आज के इस शानदार लेख में हमारे म्यूचुअल फ़ंड मार्केट एक्स्पर्ट्स आपको कुछ ऐसे Mid Cap Mutual Funds के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, जिन्होने पिछले कुछ महीनो में बहुत ही अच्छा रिटर्न्स दिया हैं।

जैसा कि आप सभी ने देखा होगा कि पिछले कुछ महीनो में Mid Cap Mutual Funds ने बाज़ार में काफी जोरदार तेज़ी दिखाई हैं, निवेशको में भी मिडकैप म्यूचुअल फंड्ज को लेकर काफी उत्साह हैं, यदि हम एक औसत देखे तो मिडकैप कैटेगरी के म्यूचुअल फंड्ज ने इस साल 2023 में लगभग 32.23 फीसदी का रिटर्न दिया हैं। इसी शानदार रिटर्न्स को देखकर ही शायद निवेशको में मिडकैप म्यूचुअल फंड्ज को लेकर काफी उत्साह दिखाई जा रही हैं।

यदि आप भी स्टॉक मार्केट की टिप्स लेना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे!

शेयर बाज़ार रेगुलेटरी सेबी (Securities and Exchange Board of India) के नियमो के अनुसार Mid Cap Fund के एसेट मैनेजमेंट वाले उन कंपनी के शेयर्स में निवेश करते हैं, जिनका मार्केट साइज़ मिड आकार का होता हैं। एक सरकारी मानक के अनुसार जिन कंपनी की वैल्यू 5,000 करोड़ से ऊपर और 20,000 करोड़ से नीचे होती हैं, उनको मिडकैप कैटेगरी में रखा जाता हैं।

इनके ग्रोथ की मुख्य वजह यह हैं कि भविष्य में यह मिडकैप कंपनी लार्जकैप कंपनी बनेगी, लार्जकैप बनने के दौरान मिडकैप भरपूर रिटर्न दे सकती हैं।

Demat Account खोलने के लिए- यहाँ पर क्लिक करे:-

क्या मिडकैप फ़ंड जोखिम भरे होते हैं?

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मिडकैप फ़ंड लार्जकैप फ़ंड की तुलना में काफी जोखिम भरे होते हैं, क्योकि इस बात की कोई ठोस गारंटी नहीं हैं कि कोई भी मिडकैप कंपनी लार्जकैप कंपनी बन जाएगी। यदि इन कंपनी के शेयर्स से मार्केट में खराब प्रदर्शन किया तो आपको अपने निवेश में काफी नुकसान उठाना पद सकता हैं।

अंततः एक निवेशक के लिए बात आकर खड़ी हो जाती हैं कि हम मिडकैप फंड्ज में किस तरह से निवेश करे जिससे जोखिम कम हो जाए। तो आइए नीचे हम आपको कुछ मार्केट एक्स्पर्ट्स के अनुसार बताने जा रहे हैं कि मिडकैप फंड्ज में कब निवेश करे।

  • मिडकैप फ़ंड में अपने सालाना निवेश बजट का 10% ही निवेश करे।
  • मिडकैप फ़ंड में कम से कम 7-10 साल के लिए निवेश करे।
  • उन्ही मिडकैप फंड्ज में निवेश करे जोकि वर्तमान में लॉस ट्रेड कर रहे हो।

एक बात जोकि एक निवेशक को हरदम याद रखना चाहिए कि कोई भी फंड्ज लगातार अच्छा रिटर्न्स नहीं दे सकते हैं, इसलिए अपनी निवेश क्षमता को पहचाने और सही फंड्ज में निवेश करके जोखिम को कम करे। अगर आप पूरी तरह से कोन्फ़िडेंस हो तभी मिडकैप फ़ंड में निवेश करे।

यदि आपको निवेश की समझ कम हैं, तो किसी अच्छे मार्केटिंग एक्स्पर्ट्स से सलाह जरूर ले, जिससे आपका जोखिम कम हो जाता हैं। लेकिन फिर भी आप इस बात के लिए तैयार रहे कि मार्केट में कभी भी उतार-चढ़ाव हो सकता हैं।

2024 में निवेश के लिए बेस्ट मिडकैप फंड्स

आज के इस लेख का जो हमारा मुख्य उद्देश्य हैं कि हम आपको साल 2024 के लिए बेस्ट मिडकैप म्यूचुअल फंड्ज के बारे में नीचे बताने जा रहे हैं।

  • Axis Midcap Fund
  • PGIM India Midcap Opportunities Fund
  • Invesco India Midcap fund
  • Kotak Emerging Equity Fund
  • Tata Midcap Growth Fund

इसे भी पढे :-

Top 10 Mutual Fund Scheme: पैसा कई गुना करने वाली म्यूचुअल फ़ंड स्कीम

ऐसे स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज स्कीम जिसने अपने निवेशको को 75% तक रिटर्न दिया।

Technology Mutual funds: निवेश करके 24% तक रिटर्न कमा सकते हैं।

तीन ऐसे म्यूचुअल फंड्ज जोकि पोस्ट ऑफिस स्कीम से ज्यादा रिटर्न देंगे।

आज के इस शानदार लेख में हमारे म्यूचुअल फंड्ज एक्स्पर्ट्स ने आपको साल 2024 के लिए बेस्ट मिडकैप फ़ंड के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है साथ-साथ मिडकैप फ़ंड के बारे में भी जानकारी दी हैं, जिससे आपको अच्छे मिडकैप फ़ंड का चुनाव करने में दिक्कत न हो उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा, यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment