Best Mobile Android Apps for Video Editing 2020

नमस्कार दोस्तो , आज हम आपको कुछ ऐसे Best Mobile Android apps for Video Editing के बारे में बताने जा रहे हैं , जिससे आपको अपने Youtube channel , Vlogs या पर्सनल विडियो को आसानी से मोबाइल में एडिट करने के लिए अच्छी ख़ासी मदद मिलेगी ।

यदि आप भी यह चाहते है की Computer video Editing से शिफ्ट करके क्यो न अपने मोबाइल पर ही आसानी से अपनी विडियो को एडिट किया जाए तो हम आपको जो Top 5 Editing App के बारे में बताएँगे जिनमे से कोई न कोई विडियो एडिटिंग एप्प आपके लिए परफेक्ट जरूर होगा ।

हम आपको यहाँ पर जो भी एप्प्स के बारे में बताएँगे , वो सभी टॉप क्लास के Best Android Video Editing App हैं और हर एक एप्प के अपने-अपने Unique features हैं ।

Top 5 Video Editing Apps for Android Phone

इन Best Android Editing App की मदद से आप अपने विडियो का Background Remove कर सकते हैं , विडियो पर Text Effect लगा सकते हैं , दो या दो से अधिक विडियो को आप एक साथ combine कर सकते हैं और भी बहुत सारे Unique Features हैं जो इनको Best Android Video Editing App की श्रेणी में लाते हैं ।

इन Android Phone Top 5 Video Editing App के Unique Features का लुफ़्त लेने के लिए आप इन्हे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनके Features चेक कर सकते हैं ।

अगर बात करूँ मैं अपने पर्सनल अनुभव से तो यह सबसे परफेक्ट समय हैं किसी तकनीक सीख कर परफेक्ट होने का वैसे भी विडियो एडिटिंग एक सुपर फंटास्टिक तकनीक हैं जिसकी मदद से आप एक बेहतर करियर बना सकते हैं ।

यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो हमारे द्वारा बताए गए एप्प्स के माध्यम से आप घर बैठे विडियो एडिटिंग कर सकते हैं , और अपने विडियो को Tik Tok , Youtube , Helo , और Instagram जैसे पॉपुलर प्लैटफ़ार्म में शेयर कर सकते हैं ।

आप अपने Smartphone से ही इन एप्प्स की मदद से अपने विडियो में Slow motion , zoom जैसे अनोखे इफ़ेक्ट्स लगा कर अपनी विडियो को शानदार बना सकते हैं ।

इन Best Android Phone Video Editing App मे से कुछ Paid App हैं और कुछ Free App हैं लेकिन लर्निंग के लिहाज से इन सभी एप्प्स का आप ट्रायल वर्जिन डाउनलोड कर सकते हैं ।

तो आइए जानते हैं :-

1- Instashot Video Editing App:

यह विडियो एडिटिंग एप्प Specially Instagram Video Edit करने के लिए लोग यूज़ करते हैं । Instashot बहुत ही पॉपुलर एप्प हैं इसके Features का यूज़ करके आप अपने विडियो में Filter Effect , Text Effect , लगा सकते हैं। इस एप्प में आपको बहुत सारी Emoji मिल जाती हैं जिन्हे आप अपनी विडियो में लगा कर विडियो को Attractive बना सकते हैं ।

यदि आपके पास फोटो और म्यूजिक हैं तो आप Instashot में Combine करके एक आकर्षक विडियो बना सकते हैं ।

अगर आप भी अपने Facebook Page या Instagram के लिए Vines या Funny विडियो बनाना चाहते हैं तो ये App Perfect है आपके लिए । इस एप्प को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं ।

2-PowerDirector Video Editing App:

ज़्यादातर लोगो ने Cyberlink PowerDirector को अपने PC में यूज़ किया होगा , यदि आप इस बात से बेखबर है तो मैं आपको बता दूँ कि PowerDirector एप्प PC के लिए बहुत ही Famous Video Recording & Video Editing Software हैं ।

अब Cyberlink PowerDirector ने अपना Android App भी बनाया हैं जिससे लोग आसानी से विडियो अपने Smartphone मे भी एडिट कर सके ।

यदि आप अपने Youtube Channel के लिए विडियो बना रहे हैं या Smartphone पर विडियो एडिटिंग सीखना चाह रहे हैं तो यह आपके लिए Perfect Video Editing App हैं ,इसमे आपको वो सारे Unique Features मिल जाएंगे जो एक विडियो एडिटर के पास होना जरूरी हैं । आइए जानते हैं इसके Features के बारे में –

  • Audio & Video Timeline
  • Fx Effects
  • Audio Effects
  • PIP Effects
  • Video Trim Tool

3- FilmoraGo Video Editing Tool for Mobile:

यह एप्प मोबाइल एडिटिंग में सबसे पॉपुलर एप्प हैं , FilmoraGo Complete Video Editing Package Tool हैं जो कि Smartphone के लिहाज से सबसे Best Video Editing Software हैं , इसमे आपको वह सारे एडिटिंग टूल्स मिल जाएंगे जो एक विडियो एडिटिंग एप्प में होने चाहिए । लेकिन इस एप्प का आप सही से इस्तेमाल आप इसका Paid Version लेने के बाद ही कर सकते हैं क्योकि यदि आप फ्री वाला Version यूज़ करेंगे तो आपके Edited Video के ऊपर Wondershare का Watermark शो होगा ।

4- Viva Video – Free Video Editing Tool:

video editing

इस विडियो एडिटिंग एप्प कि मदद से आप किसी भी विडियो में Fast Motion / Slow Motion Effect लगा सकते हैं , यही Feature इस एप्प को बहुत ही खास बनाता हैं ।

यदि आप चाहे तो खुद से GIPHY जैसे GIF या विडियो बना सकते हैं । Viva Video Editing App , Android Phone Top 5 Video Editing App मे से सबसे अनोखा विडियो एडिटिंग एप्प है और यह केवल ऐसे उपयोगकर्ताओ के लिए हैं जिनके पास कोई page या group हैं , क्योकि इसके उपयोग से आप छोटे-छोटे Funny Vines बना सकते हैं ।

5- Video Collage – Mix Video:

video editing

अपने बहुत बार Facebook या Instagram पर देखा होगा कि बहुत से विडियो एक साथ जुड़े हुए होते हैं । यदि आप भी वैसा ही विडियो एडिट करने का सोच रहे हैं अपने Smartphone से तो आप Video Collage Mix App डाउनलोड कर लीजिये । इसमे आप बहुत सी विडियो को एक फ्रेम में या अलग-अलग फ्रेम में सेट कर सकते हैं और एक साथ प्ले कर सकते हैं ।

दोस्तो हमने आपको Best Video Editing App 2020 के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश की अब अपने यूज़ के हिसाब से कोई भी एप्प को चुन सकते हैं यदि आपके पास कोई बेहतर सुझाव या सवाल हो तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment