Bitcoin क्या हैं? | 1 Bitcoin की कीमत कितनी हैं?

नमस्कार दोस्तो, आज के इस शानदार लेख में हम सबसे लोकप्रिय CryptoCurrency Bitcoin के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

वैसे तो दुनिया के हर एक देश की मुद्रा (Currency) का अपना एक नाम और उसकी वैल्यू हैं, जैसे की अपने देश भारत की मुद्रा (Currency) रुपया (₹) हैं और अमेरिका की मुद्रा डॉलर ($) हैं। ठीक इसी प्रकार इंटरनेट में एक मुद्रा ट्रेड कर रही हैं, जिसके बारे में आज के समय में हर एक व्यक्ति जानना चाहता हैं। जिसको Bitcoin (₿) के नाम से जानते हैं।

यदि आप इंटरनेट का नियमित उपयोग करते होंगे और साथ में Cryptocurrency में रुचि रखते हैं, तो आपने Bitcoin का नाम जरूर सुना होगा। वर्तमान में Bitcoin Cryptocurrency Traders के बीच काफी पॉपुलर हैं। यह लेन-देन करने का एक खुला नेटवर्क हैं, जिसके माध्यम से आप इंटरनेशनल लेवेल के लेन-देन बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

इन सब बातों के अलावा भी इस करेंसी के बहुत सारे फायदे हैं, तो आइए अब बात कर लेते हैं कि आखिरकार Bitcoin (₿) क्या हैं? और Bitcoin (₿) के क्या फायदे हैं और यह कैसे काम करता हैं।

Bitcoin क्या हैं?

हम आपको बता दे कि Bitcoin एक प्रकार की डिजिटल वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) हैं। Bitcoin (₿) को किसी डिजिटल वैलट के माध्यम से मैनेज किया जाता हैं यानि इसका लेन-देन Digital Wallet के माध्यम से ही हो सकता हैं। यह एक ओपेन सोर्स हैं इसका कोई भी प्रयोग कर सकता हैं। इसको वर्चुअल करेंसी इसलिए कहते हैं कि इसका प्रयोग तो हम हर जगह कर सकते हैं लेकिन न तो हम इसे छु सकते हैं और न ही देख सकते हैं। इसलिए आप इसको एक पॉइंट्स की तरह देख सकते हैं। जोकि हमे मिलता हैं जिसको हम बाद में अपने देश के मुद्रा के हिसाब से कन्वर्ट कर सकते हैं।

अब आपके मन में एक सवाल उठेगा कि इसे न तो हम छु सकते हैं और न ही देख सकते हैं, तो क्या ये हरदम ऐसे ही रहेगा, तो हम आपको बता दे कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं इसको बस वर्चुअल करेंसी का नाम दिया गया हैं। आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करके अपने देश की मुद्रा में बदल सकते हैं।

1 Bitcoin की कीमत कितनी हैं?

हमारे ख्याल से अब आप Bitcoin के बारे में भलीभाँति जान गए होंगे कि Bitcoin क्या हैं? लेकिन क्या आपको पता हैं कि एक Bitcoin की कीमत कितनी हैं। आपको जान कर बड़ा आश्चर्य होगा कि भारत में एक Bitcoin (₿) की कीमत करीब 2438164 रुपये हैं, लेकिन यह बात दिमाग में रखे कि Bitcoin की कीमत घटती-बढ़ती रहती हैं।

नोट:- यदि आपको 1 Bitcoin की कीमत पता करनी है, तो आपको गूगल पर सर्च करना हैं 1 Bitcoin to INR तो आपको हाल में जो रेट चल रहा हैं वह पता चल जाएगा।

Bitcoin का प्रयोग कहा-कहा कर सकते हैं?

  • यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग (इंटरनेशनल) करते हैं तो वहाँ पर आप Bitcoin का प्रयोग कर सकते हैं।
  • अगर आप विदेश से मुद्रा का का लेन-देन करते हैं तो Bitcoin का यूज आपके लेन-देन को आसान बना देगा।
  • किसी भी प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट आप Bitcoin के माध्यम से कर सकते हैं।
  • आप पैसे कमाने के लिए भी Bitcoin का प्रयोग कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो Bitcoin की ट्रेडिंग कर सकते हैं मतलब इसको खरीद और बेच सकते हैं।

इसे भी पढे:-

What is Market Capitalization in Hindi?| (मार्केट कैप क्या हैं?)

What is NSE & BSE?| NSE & BSE Difference (एनएसई और बीएसई क्या हैं?)

What are Blue Chip Stocks?| How to invest in Blue Chip company Stocks?

आज के इस लेख में हमने आपको Bitcoin (₿) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की उम्मीद हैं कि आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा यदि आपके इसके संबन्धित किसी भी प्रकार के निजी सवाल हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment