Call Barring (कॉल बारिंग) क्या हैं? और इसका कैसे यूज करे?

नमस्कार दोस्तो, आज के आधुनिक युग में मोबाइल हर किसी की सबसे जरूरी चीज बन गया हैं, यदि आपके पास मोबाइल न हो तो ऐसा लगता हैं, जैसे कि सारे काम रुक गए हैं या हम कोई बहुत जरूरी काम भूल गए हैं। लेकिन आपके मोबाइल में बहुत सारे ऐसे महत्वपूर्ण फीचर होते हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। उन्ही फीचर में से सबसे खास फीचर हैं कॉल बारिंग लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, जबकि यह बहुत उपयोगी फीचर हैं।

किसी भी स्मार्टफोन के अंदर कॉल बारिंग का फीचर बड़ी आसानी से मिल जाता हैं। आज के इस शानदार लेख में हमारे टेक्निकल एक्स्पर्ट्स आपको मोबाइल कॉल बारिंग क्या हैं? (meaning of call barring in hindi), कॉल बारिंग का यूज कैसे करे?, कॉल बारिंग को ऑन और ऑफ कैसे करे?, कॉल बारिंग का डिफ़ाल्ट कोड क्या हैं? के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं लेख को आखिरी तक पढे जिससे कॉल बारिंग को लेकर आपके अंदर जो भी संदेह हैं वो खत्म हो जाए।

अपने कई बार देखा होगा कि आपके मोबाइल में बहुत सारी फालतू की कॉल आती रहती हैं, जिससे हम कई बार परेशान हो जाते हैं, कई बार हम उन नंबर को ब्लैक लिस्टेड करने की सोचते हैं। इसके अलावा हमारे मोबाइल का इस्तेमाल करके कोई भी बड़ी आसानी से कॉल कर सकता हैं, लेकिन कई बार हम सोचते हैं की हमारे मोबाइल में केवल इनकमिंग कॉल (Incoming Call) आए लेकिन किसी तरह की आउटगोइंग कॉल न की जाए, मतलब साफ हैं कि हमारे फोन से कोई भी कॉल न कर पाये, तो ऐसा करने के लिए आप कॉल बारिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो आइए हम जानते हैं कि कॉल बारिंग क्या हैं? (What is call barring in Hindi) फिर इसके बाद बात करेंगे कि कॉल बारिंग को हम कैसे किसी मोबाइल में एक्टिवेट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं। (How to activate call barring information in Hindi).

What is Mobile Call Barring full Information in Hindi? (मोबाइल कॉल बारिंग क्या हैं?)

हम आपको बहुत ही सरल शब्दो में बता दे कि कॉल बारिंग का मतलब होता हैं कॉल को रोकना, यदि आप भी अपने मोबाइल से किसी भी तरह की आउटगोइंग कॉल (Outgoing call) को रोकना चाहते हैं या फिर हर तरह की इंटरनेशनल कॉल (International Call) को रोकना चाहते हैं मतलब साफ हैं कि आप अपने फोन कॉल ब्लॉक (Phone call Block) करना चाहते हैं। और अगर आप चाहते हैं कि आपको कोई कॉल भी ना कर पाये तो आप यह सब बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में मौजूद कॉल बारिंग के ऑप्शन की मदद से कर सकते हैं।

जैसे कि यदि आप चाहते हैं कि आपके फोन में केवल इनकमिंग कॉल आए लेकिन आप किसी को कॉल ना कर पाये। मतलब जब तक आप नहीं चाहेंगे तब तक आपके फोन से कोई कॉल नहीं कर पाएगा, इतना सब कुछ आप बड़ी आसानी से कॉल बारिंग की मदद से कर सकते हैं। हम नीचे आपको कुछ चीजे बताने जा रहे हैं जोकि आप कॉल बारिंग की मदद से कर सकते हैं-

  • आप मोबाइल से सारी आउटगोइंग कॉल (Outgoing Call) को ब्लॉक कर सकते हैं।
  • अपने मोबाइल से सारी इंटरनेशनल आउटगोइंग कॉल (International Outgoing Call) को ब्लॉक कर सकते हैं।
  • आप सारी इनकमिंग कॉल (Incoming Call) को ब्लॉक कर सकते हैं।
  • जब आप रोम कर रहे हो तो रोमिंग टाइम में भी कॉल ब्लॉक कर सकते हैं।

How to use Call Barring in Hindi? (कॉल बारिंग का यूज कैसे करे?)

नीचे हम आपको कॉल बारिंग के यूज के बारे में स्टेप टू स्टेप जानकारी देने जा रहे हैं-

1. मोबाइल में कॉल सेटिंग ओपेन करे।

call barring
How to activate or Deactivate call Barring?

यदि आप भी अपने मोबाइल में कॉल बारिंग का यूज करने जा रहे हैं या कॉल बारिंग को एक्टिवेट या डीएक्टिवेट करने की सोच रहे है, तो सबसे पहले आपको कॉल सेटिंग (Call Setting) के ऑप्शन पर जाना होगा। यदि आप Android Mobile का यूज कर रहे हैं तो कॉल डायल पर जाकर More पर क्लिक करके सेटिंग में जाना होगा। आप चाहे तो सेटिंग में में जाकर भी कॉल सेटिंग के ऑप्शन को ओपेन कर सकते हैं।

2. More Setting के ऑप्शन पर क्लिक करे।

call barring
How to activate or Deactivate call barring?

कई सारे मोबाइल में सेटिंग में क्लिक करते ही कॉल बारिंग का ऑप्शन दिखाई दे जाता हैं, यदि आपको सेटिंग में जाने के बाद कॉल बारिंग का ऑप्शन दिखाई नहीं देता है तो More Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जहां पर आपको कॉल बारिंग का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।

3. कॉल बारिंग (Call Barring) के ऑप्शन को ऑन कर दे।

call barring

जैसे ही आप कॉल बारिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, वहाँ पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जैसे कि- Outgoing call, Incoming call, International call इत्यादि अब जिस भी ऑप्शन का आप प्रयोग करना चाहते हैं उसको टर्न ऑन (Turn On) कर ले, जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे ये आपसे एक कोड माँगेगा जोकि कॉल बारिंग का डिफ़ाल्ट कोड (Call Barring Default code) होता हैं, जिसे आपको डाल कर ओके (OK) पर क्लिक कर देना हैं ओके (OK) पर क्लिक करते ही कॉल बारिंग एक्टिवेट हो जाएगा।

नोट:- सबसे जरूरी बात ध्यान देने योग्य यह हैं कि कॉल बारिंग का कोड आपके मोबाइल फोन का डिफ़ाल्ट कोड होगा। बहुत सारे लेख या इंटरनेट पर पड़ी हुई विडियो में बताया जाता हैं कॉल बारिंग का कोड आपके सिम पर लिखे हुए नंबर होते हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं हैं हमारे एक्स्पर्ट्स ने Airtel, Vodafone, Idea जैसी तीन-चार कंपनी में बात करके पूछा तो उन्होने भी बताया कि कॉल बारिंग का कोड आपके मोबाइल का डिफ़ाल्ट कोड होता हैं।

Technology Related Posts:-

सॉफ्टवेयर कैसे अपडेट करे?

10 Best way to make money online

Khatrimaza Full Net: Khatrimaza 1080p Full HD Movie Download 2021

What are the means of ‘1K’ or ‘1M’?

आज के इस शानदार लेख में हमारे टेक्निकल एक्स्पर्ट्स ने आपको कॉल बारिंग (Call Barring) के संदर्भ में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की और हमे आशा भी है कि इस लेख से आपको काफी मदद मिलेगी। यदि आपके इससे संबन्धित कोई सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment