How to Improve Cibil Score? | (सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए?)

नमस्कार दोस्तो , आज मैं आपको Cibil Score कैसे बढ़ाए? इसकी पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ , जो आज के समय मे बहुत ही Important Role अदा करता है जब हम किसी बैंक या NBFC से लोन या वित्तीय सहायता लेने जा रहे होते है तो कोई भी संस्था पहले हमारा Cibil Score ही नोटिस करती है ।

तो चलिये पहले ये जान लेते है की आखिर Cibil score क्या है? क्या और यह कैसे काम करता है , इसके बाद जानेंगे कि How to improve Cibil Score? मतलब सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए? तो आइए एक -एक पॉइंट को जानते है ।

What is Cibil Score?(सिबिल स्कोर क्या है ?)

what is cibil score

किसी भी बैंक या NBFC से लोन या वित्तीय सहायता के लिए Cibil score बहुत मायने रखता है ।

Cibil score की रिपोर्ट Transunion Cibil Ltd. द्वारा generate होता है , यह भारत की पहली क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी है , वैसे तो इसे क्रेडिट ब्यूरो भी कहा जाता है ।

इसी क्रेडिट ब्यूरो मे Transunion cibil ltd. किसी व्यक्ति या वाणिज्य निकायो के लोन एवं क्रेडिट कार्ड्स से संबन्धित किए गए भुगतनों के रेकॉर्ड्स जमा किए जाते है या रेकॉर्ड्स जुटाये जाते है ।

यह सारे Records क्रेडिट ब्यूरो, बैंक या अन्य किसी NBFC लेंडर द्वारा Monthly Bases पर collect किए जाते है ।

यही जानकारी को उपयोग मे लाके क्रेडिट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (सीआईआर ) और क्रेडिट स्कोर बनाया जाता है , या ऑनलाइन विकसित किया जाता है ।

इन्ही सारी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट को देख कर लेंडर लोन आवेदक का मूल्यांकन और लोन स्वीकृत करते है ।

क्रेडिट ब्यूरो को आरबीआई द्वारा हैंडल किया जाता है तथा क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनीज़ (रेग्युलेशन)एक्ट 2005 द्वारा अधिशासित किया जाता है ।

अब हम बात कर लेते है कि किसी लोन को पास कराने के लिए cibil score क्यो महत्वपूर्ण होता है आइए इसकी भी विस्तार मे जानकारी लेते है ।

What is the Importance of Credit Score in Loan Sanction?

what is cibil score

सीआईआर {क्रेडिट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट } कर्ज लेते समय एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । आइए जानते है, कैसे !

जब भी आप किसी लोन के लिए आवेदन करते है तो कर्जदाता सर्वप्रथम आपका क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट रिपोर्ट देखता है ।

यदि आपका क्रेडिट रिपोर्ट खराब है या Cibil score कम है , तो शायद लेंडर आगे के लोन प्रक्रिया पर विचार भी न करे, या उसी क्षण आवेदन निरस्त कर सकता है ।

यदि आपका Cibil score अच्छा होता है या स्कोर अधिक होता है तो लेंडर लोन प्रक्रिया पर विचार करता है और दूसरे विवरण पर नज़र डालता है ।

हर एक संस्था का parameter अलग -अलग होता है सिबिल रिपोर्ट लेने का इसलिए सिबिल रिपोर्ट किसी को भी कर्ज लेने या देने मे निर्णायक नहीं होता , आप मेरे कहने का आशय समझ रहे होंगे ।

अब मैं आपको यह बता दूँ , कि आखिर कितनी स्कोरिंग का Cibil Report अच्छा होता है , या किस Cibil Score कि माँग करते है ज्यादतर लेंडर आइए इस Cibil score के Table को समझ लेते है ।

cibil reports
  • -1 —-अगर आपका cibil score -1 आता है तो मतलब अभी तक आपके ऊपर कोई लोन नहीं है ।
  • >300 — अगर किसी का cibil score 300 के भी नीचे आता है तो इस स्थिति लोन मिलने के chances बिलकुल ही न के बराबर होती है ।
  • 550-650 — यदि आपका cibil score 550-650 के बीच मे आता है तो कोई भी लेंडर संस्था इसे Low Risk के रूप मे देखती है और लोन देने के Chances बढ़ जाते है ।
  • 650-900 — यदि किसी का cibil report 650-900 के बीच मे आता है तो इसका मतलब रिपोर्ट पॉज़िटिव है , इस रिपोर्ट मे लेंडर बैंक या NBFC लोन Disburse कर देती है और हाँ पिछला लोन का track record सही होना जरूरी है ।

How to Improve your Cibil Score?

how to improve cibil score

अब हम बात करेंगे सबसे मुख्य कारण की जिसकी वजह से लगभग – लगभग 75% लोग प्रभावित होते है , वो वजह है खराब क्रेडिट इतिहास की वजह से Cibil Score का कम होना , तो आइए हम आपको बताते की किन बातों का ध्यान रख कर आप अपने क्रेडिट रिपोर्ट को सुधार सकते है । (cibil score kaise badhaye in hindi)

* ईएमआई का समय से भुगतान करे :-

आप अपने सभी लोन्स के ईएमआई का भुगतान समय पर करिए ,विलंब की स्थिति मे ओवर ड्यू के साथ ईएमआई का भुगतान करे , कोशिस यही रखे की समय पर ही भुगतान करे नही क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है ।

* क्रेडिट कार्ड का कम उपयोग करे :-

जितना संभव हो क्रेडिट कार्ड का बैलेन्स कम रखे , क्योकि हमेशा क्रेडिट कार्ड का उपयोग उचित नहीं होता इसलिए इसका उपयोग नियंत्रित रखे ।

* क्रेडिट को बरकरार रखे :-

आप अपने होम लोन्स , ऑटो लोन या किसी निजी लोन (क्रेडिट कार्ड) जैसे लोन का भुगतान बैलेन्स कर के रखे ।

* वर्ष मे एक बार सीआईआर ले :-

अगर आप बार – बार किसी लोन का आवेदन किया है अलग – अलग संस्था मे तो Enquiry आ जाती है जिससे स्कोर प्रभावित होता है इस स्थिति मे सीआईआर खरीद सकते है इससे अनचाही Enquiry मे Dispute कर उससे मुक्ति पा सकते है ।

तो ये थी कुछ बेसिक जानकारी सिबिल रिपोर्ट सुधारने की (cibil score kaise badhaye in hindi) ।

आप को ये जानकारी Useful लगी होगी मैं ऐसी आशा करता हूँ , आप Cibil Score से संबन्धित अपने पर्सनल सवाल पूछ कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है । धन्यवाद !

About Author

1 thought on “How to Improve Cibil Score? | (सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए?)”

Leave a Comment