CIF Number क्या होता हैं? | CIF Number कैसे मिलता हैं?

नमस्कार दोस्तो, यदि आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं, तो आपसे कभी न कभी आपका सीआईएफ़ नंबर की मांग जरूर की गई होगी, लेकिन आपको पता नहीं होता कि आखिरकार यह CIF Number क्या होता हैं? हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि CIF मतलब Customer Information File होता हैं, यह आपके बैंक अकाउंट की एक यूनिक आईडी होती हैं, इसको बहुत सारी बैंक में कस्टमर आईडी भी कहते हैं।

आप जब भी किसी बैंक में किसी भी प्रकार का खाता खोलते हैं, तो आपको एक सीआईएफ़ नंबर मिल जाता हैं। इसी नंबर के माध्यम से कोई भी बैंक आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन को सुरक्षित कर लेता हैं, जिससे बैंक को कभी-भी आपके अकाउंट के बारे में जानना हो या फिर आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन या KYC से संबन्धित जानकारी लेनी हो तो वो आपके CIF Number की मदद से आपके सम्पूर्ण अकाउंट को अपने बैंक के डेटाबेस में देख सकते हैं।

हम आपको बता दे कि जब भी आप किसी बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं, या फिर पहले से ही आपका किसी बैंक में अकाउंट हैं, जिसकी एक फ़ाइल बैंक बनाता हैं, जिसमे आपके और आपके अकाउंट से संबन्धित सारी जानकारी को संरक्षित किया जाता हैं। और उसी फ़ाइल के लिए एक यूनिक नंबर मैप कर दिया जाता हैं, जिसे CIF (Customer Information File) कहते हैं।

What is CIF Number in SBI Bank?

हमने आपको ऊपर भी बताया कि CIF Number एक यूनिक नंबर होता हैं, जोकि हर एक ग्राहक का अलग-अलग होता हैं, ठीक उसी प्रकार से SBI भी अपने ग्राहको को CIF Number प्रदान करता हैं, जोकि आपके पासबुक में छपा हुआ होता हैं। आपके पासबुक में जहां पर आपके खाते की डिटेल्स होती हैं, वही पर 11 अंको का CIF नंबर छपा होता हैं, नीचे हम आपको एक पासबुक की फोटो के माध्यम से दिखने की कोशिस कर रहे हैं।

एसबीआई बैंक की पासबुक में सीआईएफ़ नंबर कहा पर लिखा होता हैं?

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एसबीआई बैंक की पासबुक में सीआईएफ़ नंबर पासबुक के लेफ्ट में ऊपर साइड लिखा होता हैं, नीचे हम आपको के पासबुक के फोटो के माध्यम से सीआईएफ़ नंबर एसबीआई बैंक की पासबुक में कहा पर लिखा होता हैं, यह दिखने का प्रयास करेंगे।

SBI Bank CIF Number

इसी लेख में हम आपका एक संदेह और दूर कर देना चाहते हैं कि CIF Number और IFSC Code दोनों के ही बात हैं क्या जी नहीं यह दोनों ही बैंकिंग सैक्टर में अलग-अलग पहलू हैं।

CIF Number यानि कि Customer Information File जोकि हर के कस्टमर का एक यूनिक नंबर होता हैं।

जबकि किसी भी बैंक शाखा का IFSC code सभी कस्टमर के लिए एक-सा ही होता हैं, कई बार लोग इस बात को लेकर काफी परेशान होते हैं, इसलिए हमने आपका संदेह दूर किया।

IFSC (Indian Financial System Code) हर बैंक शाखा का अलग – अलग  होता जोकि पैसे के लेन-दें में या किसी के अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने के काम आता हैं और IFSC code उस अकाउंट की ब्रांच को identify करने के काम आता है।

उदाहरण के लिए एक बैंक की ब्रांच का एक IFSC code होगा और ये code उस बैंक में जितने भी अकाउंट होल्डर होंगे उन सभी के लिए एक ही IFSC code होगा।

कैसे किसी भी बैंक का CIF Number ज्ञात करे?

यदि आपको भी अपना CIF Number जानना है, तो नीचे बताए गए तीन तरीको में कोई अपना सकते हैं – 

a.) आप अपने बैंक अकाउंट की पासबुक के फ्रंट पेज में अपना CIF Number देख सकते हैं जिस पेज में आपके बैंक अकाउंट संबन्धित डिटेल्स बैंक द्वारा प्रिंट की गयी हैं, हालांकि एसबीआई को छोड़ कर बाकी सभी में CIF की जगह आपको Customer ID लिखा हुआ मिलेगा।  

b.) आपका अकाउंट जिस किसी भी बैंक में है, आप उस बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने खाते का CIF Number देख सकते हैं।  

c.) यदि आपको अपने बैंक अकाउंट का CIF Number जानना है और आपके पास अपनी पासबुक नहीं है और ना ही आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग है तो फिर आपको अपना आधार कार्ड लेकर बैंक में जाना होगा और फिर वहां से आप अपना CIF Number प्राप्त कर सकते हैं।

 वैसे CIF Number किस काम आता हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वैसे  तो CIF Number का यूज कस्टमर के पैसे के लेन-देन में काम नहीं आता हैं, लेकिन बैंक के कुछ प्लेटफॉर्म जैसे मोबाइल बैंकिंग / इन्टरनेट बैंकिंग में रजिस्टर करने के टाइम आपको validate करने के लिए सीआईएफ़ नंबर या कस्टमर आईडी को डालना होता हैं, ताकि बैंक ये वेरीफाई कर लेकि जो इन्सान इन सेवाओ में रजिस्टर/activate कर रहा है वो इन्सान सच में वो ही है या कोई और इसके अलावा और भी कई चीजो से बैंक आपको validate करता है जैसे रजिस्टर मोबाइल में OTP, ATM details etc.. सीआईएफ़ नंबर खास कर नेट बैंकिंग में ही प्रयोग में आता हैं।

यह भी पढे:-

UCO Bank Balance Enquiry Number (Toll-free Complaint Number | UCO Bank

IMPS क्या हैं? | IMPS से पैसे कैसे ट्रान्सफर करते हैं?

How to fill a Bank Cheque? | बैंक चेक कैसे भरे?

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको सीआईएफ़ नंबर से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की हैं, उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा, यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के निजी सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment