डेस्कटॉप और लैपटाप कंप्यूटर में क्या अंतर हैं? | Computer vs Laptop क्या खरीदना चाहिए?

नमस्कार दोस्तो, आज के समय में हर एक उस शख्स के लिए कंप्यूटर जरूरी हो गया हैं, जिसका काम थोड़ा भी स्मार्ट या आज के डिजिटल युग के हिसाब से हैं, वैसे तो वर्तमान में हर एक फील्ड में बिना कंप्यूटर सिस्टम के काम होना बिल्कुल ना के बराबर हैं। ऐसे में यदि आप भी कंप्यूटर सिस्टम लेने की सोच रहे हैं, और इस बात को लेकर कन्फ्युज हो जाते हैं कि कंप्यूटर (Computer) लेना बेहतर रहेगा या लैपटाप (Laptop), दोनों में क्या अंतर हैं?

यदि कंप्यूटर (Computer) बेहतर हैं लैपटाप से तो क्यो?, क्यो हमे कंप्यूटर खरीदना चाहिए? लेकिन यदि लैपटाप बेहतर हैं कंप्यूटर से तो हमे लैपटाप क्यो खरीदना चाहिए? ऐसे बहुत सारे सवाल आपको भी परेशान करते होंगे।

आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमारे टेक एक्स्पर्ट्स आपको बताएँगे कि एक कंप्यूटर और लैपटाप में क्या अंतर हैं? (What is Difference between Computer & Laptop in Hindi), Computer vs Laptop कौन-सा लेना बेहतर होगा?

आप कंप्यूटर खरीदे या फिर लैपटाप खरीदे ये आपकी जरूरत पर निर्भर करता हैं और खास कर आपके बजट पर। दूसरी टेक्निकल बात इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप एक कंप्यूटर या लैपटाप किस काम के लिए खरीद रहे हैं या इसका उपयोग आप किस तरह करेंगे। जैसे कि- यदि आप एक जगह से दूसरी जगह जाकर काम करते हैं या बहुत यात्रा (Travel) करते हैं, तो आपके लिए लैपटाप (Laptop) ही सबसे बेहतर विकल्प हैं। लेकिन यदि आप ज्यादा ट्रैवल नहीं करते और आपको सारा काम घर (House) में या ऑफिस (Office) में करते हैं, तो आपके लिए कंप्यूटर (Computer) लेना बेहतर साबित होगा।

ऐसी स्थिति में आपको दोनों के बीच में ख़ास अंतर पता होना चाहिए (Computer vs Laptop) जब आप इस बात को अच्छे से जान लेंगे तभी अपने लिए बेहतर चीज चुन सकते हैं और अपने लिए कंप्यूटर या लैपटाप खरीद सकते हैं।

What are the differences between a computer and a laptop in Hindi? ( कंप्यूटर और लैपटाप में क्या अंतर हैं?)

1. कीमत (Price): आप जब भी मार्केट में कंप्यूटर या लैपटाप खरीदने के लिए जाएंगे तो आपको हमेशा दोनों में एक सबसे बड़ा अंतर समझ में आयेगा वो हैं प्राइस बिल्कुल सही पढ़ा अपने कीमत में आपको थोड़ा अंतर देखने को मिलेगा, तो यहाँ पर यदि आपको पैसो के मामले में कंप्यूटर सस्ते मिल जाते हैं।

उदाहरण से समझते हैं यदि आपके पास 30 हज़ार रुपये का बजट हैं, और आप एक लैपटाप खरीदना चाहते हैं, परंतु लैपटाप में जो आपको फीचर मिल रहे हैं वो आपके लिए उपयुक्त नहीं हैं तो आप लैपटाप की जगह डेस्कटॉप कम्प्युटर (Desktop Computer) खरीद सकते हैं जहां पर आपको लैपटाप के मुक़ाबले अच्छे और बेहतर फीचर मिल जाएंगे। इसलिए ध्यान रखे कि लैपटाप और कम्प्युटर (Laptop vs Computer) में डेस्कटॉप कम्प्युटर (Desktop Computer) थोड़े सस्ते मिल जाते हैं।

2. पोर्टेबिलिटी (Portability): बड़े ही आसान शब्दो में समझ लो कि Portability का मतलब होता हैं जिसे आप बड़े आराम से कही ले जा सके जैसा कि आप खुद जानते हैं कि डेस्कटॉप कम्प्युटर को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में बहुत दिक्कत होती हैं लेकिन लैपटाप को आप अपने बैग में बड़ी आसानी से डाल कर कही भी ले जा सकते हैं, और किसी भी वक़्त लैपटाप का उपयोग कर सकते हैं। तो यह एक बहुत बड़ी भिन्नता देखने को मिलेगी।

इसलिए इस बात हमेशा ध्यान में रखे एक सिस्टम लेने के समय चाहे वह कम्प्युटर हो या लैपटाप (Computer vs Laptop) अगर आप एक जगह से दूसरी जगह बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं या फिर स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं तो ऐसे में आपको लैपटाप ही खरीदना चाहिए। लेकिन यदि आपका काम ऑफिस में हो जाता हैं या फिर घर में काम करते है और बाहर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं तो ऐसी स्थिति में आप कम्प्युटर खरीद सकते हैं।

3. मॉनिटर स्क्रीन साइज़ (Monitor Screen Size): आपको तो पता ही हैं कि लैपटाप की स्क्रीन फिक्स होती हैं, जिसमे हम बादल कर बड़ी स्क्रीन नहीं लगा सकते हैं वही अगर हम डेस्कटॉप कम्प्युटर की बात करे तो आप कम्प्युटर में कभी भी बड़ी साइज़ की स्क्रीन लगा सकते हैं।

आप अपनी जरूरत के हिसाब से डेस्कटॉप में मॉनिटर (Monitor) लगा सकते हैं, जैसे कि यदि आपने कोई कम्प्युटर खरीद लिया हैं जिसका मॉनिटर छोटा हैं जिससे आपके गेमिंग (Gaming) या कम्प्युटर प्रोग्रामिंग (Computer Programming) या फिर विडियो एडिटिंग (Video Editing) करना चाहते तो ऐसे में आपको बड़ी स्क्रीन की जरूरत होगी। तो आप लैपटाप और कम्प्युटर (Laptop vs Computer) में कम्प्युटर खरीद सकते हैं ये आपके लिए सबसे बेहतर होगा।

4. अपग्रेडिंग पार्ट्स (Upgrading Parts): सबसे खास भिन्नता हैं, कम्प्युटर और लैपटाप में कई बार कुछ समय के बाद आपको सिस्टम को अपग्रेड करना होता हैं और पार्ट्स बदलने होते हैं ये चीजे लैपटाप (Laptop) में करना मुमकिन नहीं हैं हाँ कुछ चीजे लैपटाप में बदल सकते हैं लेकिन बहुत सारी चीजे बदल पाना थोड़ा कठिन हैं। जबकि कम्प्युटर (PC) में आप सारे पार्ट्स को बड़ी आसानी से बदल सकते हैं और अपने सिस्टम को अपग्रेड भी कर सकते हैं।

जैसे कि आपने कोई कम्प्युटर खरीदा और हल फिलहाल में उसका परफॉर्मेंस अच्छा रहा और कुछ समय के बाद कम्प्युटर स्लो या हैंग होने लगता हैं और आप सिस्टम को अपग्रेड करने का विचार बनाते हैं, तो बड़ी आसानी अपने सिस्टम को अपग्रेड कर सकते हैं क्योकि इसमे चाहे आपको सीपीयू (CPU) बदलना हैं या कम्प्युटर रैम (Computer Ram) बढ़ानी हैं या हार्ड डिस्क (Computer Hard Disk) बढ़ानी हैं तो ये आप आसानी से कम्प्युटर सिस्टम में कर सकते हैं।

5. परफॉर्मेंस (Performance): हम जब भी पाने पर्सनल काम के लिए कम्प्युटर या लैपटाप लेते हैं, तो आपकी ख़्वाहिश होती हैं आपको अपने सिस्टम में परफॉर्मेंस अच्छा मिले। इसलिए हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डेस्कटॉप कम्प्युटर की स्पीड थोड़ी ज्यादा होती हैं। यदि आप लैपटाप के साथ डेस्कटॉप को कम्पेर करे और आपका काम थोड़ा हैवि हैं जैसे कि विडियो एडिटिंग (Video Editing), गेमिंग (Gaming) के लिए पीसी (PC) चाहिए तो ऐसे में आपको हमेशा डेस्कटॉप कम्प्युटर के साथ जाना चाहिए। यदि आपका काम बहुत ही लाइट हैं या इतना ज्यादा नहीं हैं जैसे कि एमएस ऑफिस (MS Office), इंटरनेट सर्चिंग (Internet Searching) करना हैं तो लैपटाप आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा।

What to buy in a Computer or Laptop? (Laptop vs Computer में क्या खरीदना चाहिए?)

ऊपर हमारे टेक एक्स्पर्ट्स के द्वारा आपको बेहतरीन तुलना बताई गई लैपटाप और कम्प्युटर के बारे में और आपको भी कम्प्युटर और लैपटाप में क्या खरीदना चाहिए यह तो अच्छे से पता ही चल गया होगा। दोनों ही अपनी-अपनी जगह पर बेहतर हैं। यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता हैं कि आप किस सिस्टम के साथ अपने काम को अच्छे से कर पाएंगे।

हमारे टेक एक्स्पर्ट्स आपको आखिरी में यही कहना चाहेंगे कि लैपटाप लेने की मुख्य वजह हैं उसकी पोर्टेबिलिटी यदि आप एक जगह से दूसरी जगह आते जाते हैं और आपका काम कम्प्युटर के बिना नहीं चलता, तो आपको जरूर लैपटाप ही लेना चाहिए। और यदि आपका काम बहुत हैवि हैं जैसे कि विडियो एडिटिंग, गेमिंग, या दूसरे सॉफ्टवेयर चलाने का कार्य हैं जिसके बाद आपको अपने सिस्टम को अपग्रेड करना पड़ सकता हैं तो ऐसे में आप डेस्कटॉप कम्प्युटर (Desktop Computer) ले वो आपके लिए बेहतर रहेगा।

इसे भी पढे:-

Call Barring (कॉल बारिंग) क्या हैं? और इसका कैसे यूज करे?

How to Update Software Windows, macOS, Android, iOS? | सॉफ्टवेयर कैसे अपडेट करे?

10 Best way to make money online At the time of the Corona Virus Age

Quora से पैसा कैसे कमा सकते हैं?| Quora Partner Program

आज के इस शानदार लेख में हमारे टेक एक्स्पर्ट्स ने आपको Computer vs Laptop के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ में आपको यह भी बताया कि आपके लिए कम्प्युटर और लैपटाप में क्या खरीदना बेहतर रहेगा। उम्मीद हैं कि आपको हमारी यह जानकारी आपको काफी फायदेमंद सिद्ध होगी। यदि आपके इससे संबन्धित कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment