Covid-19 के समय पर कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड्ज जिनमे अच्छा रिटर्न मिलेगा।

नमस्कार दोस्तो , वैसे तो आप सभी ने देखा कि Corona Virus ने किस तरह से दुनिया के महाशक्तिशाली देशो को तबाह किया ।

Corona Virus की वजह से तो बहुत सारे देशो की इकॉनमी तो Collapse कर गई । वहाँ के शेयर बाज़ार मे इतनी बुरी तरह से Crises आया की शायद उनको मार्केट मे Bounce Back करने मे जाने कितने साल खपाने पड़ेंगे ।

वैसे तो इस समय अपने हिंदुस्तान मे भी निवेश के ख्याल से Corona Virus की वजह से चुनौतियों से भरा हुआ है ।

ये समय ऐसा है की आपकी निवेश करने की एक गलती आपको सालो पीछे धकेल सकती है । इस टाइम निवेशक भी निवेश करने से डर रहे है ,उनका डरना लाज़मी भी है ।

इन सब बातों के बीच में ये भी जानते चले की नया वित्तीय वर्ष 2020 शुरू हो चुका है , हालांकि Corona Virus के चलते आरबीआई ने गाइडलाइन जारी करते हुए ,इस वित्तीय वर्ष को अभी से न शुरू करके जुलाई से शुरू करने की हिदायत दी है ।

corona affected share market

Corona Virus की वजह से मार्केट मे अनिश्चितता का माहौल है , हालांकि मीडिया रेपोर्ट्स के दावो को देखे तो अभी हाल में दुनियाभर में Corona Virus से संक्रमण के ताज़ा मामलो मे गिरावट आई है ।

Best 4 Mutual Funds

अब आते है अपने मुद्दे की बात पर – वैसे आप इस समय साल 2020 के शुरुआत मे खरीदे गए म्यूचुअल फंड्ज को कम से कम 30 फीसदी तक सस्ता खरीद सकते है ।

हम आपके लिए इस Corona Virus के माहौल में कुछ ऐसे ही बेस्ट 4 म्यूचुअल फंड्ज के ऑप्शन लेके आए है ,जिनमे आपको आने वाले समय मे अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है । वैसे हमने इस 4 बेस्ट म्यूचुअल फंड्ज की लिस्ट को शेयर मार्केट एक्स्पर्ट्स की राय और पब्लिक रेटिंग के आधार पर तैयार की है ।

तो आइए जानते है उन बेस्ट 4 म्यूचुअल फंड्ज ऑप्शन के बारे मे –

Axis Bluechip Fund – Direct Plan (Growth) :-

Axis Bluechip Fund को क्रिसिल की संस्था से 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है । वैसे तो इस फ़ंड ने अपने साथ के Index हुए कुछ और फ़ंड को पीछे करते हुए अपनी एक अलग जगह बनाई है ।

अगर इस फ़ंड के रिटर्न के बारे मे बात करे तो इसने पिछले साल -3.15 फीसदी का रिटर्न दिया है, वैसे इसका दो साल का रिटर्न 3.15 फीसदी तथा पिछले 5 साल का रिटर्न 6.17 फीसदी रहा है ।

यदि हम इसके रिटर्न को देखेंगे तो रिटर्न ज्यादा संतोषजनक नही रहे है , लेकिन अगर तथ्य देखे तो सेंसेक्स रेकॉर्ड स्तर से 33% नीचे आ गया है ,अब ध्यान देने वाली बात यही है की शेयर बाज़ार मे मंदी की वजह से इसका रिटर्न कम हुआ है ।

Axis Bluechip Fund के एसेट मैनेजमेंट ने अपने पोर्टफोलियो मे बजाज फ़ाइनेंस , आईसीआईसीआई बैंक ,कोटक महिंद्रा बैंक ,एवेन्यू सुपर मार्केट और एचडीएफ़सी बैंक जैसे शेयर को शामिल कर रखा है ।

BNP Paribas Large Cap Fund – Direct Plan (Growth) :-

वैसे तो इस फ़ंड को भी क्रिसिल की संस्था द्वारा 5 स्टार रेटिंग मिली हैं , वैल्यू रिसर्च ने भी इस फ़ंड को 4 स्टार रेटिंग दी है ।

अगर बात रिटर्न की करे तो इस फ़ंड का पिछले 3 सालो का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है ,इसकी वजह स्पष्ट है की पिछले सालो मे लगातार शेयर बाज़ार मे भी गिरावट हुई ।

लेकिन हमने पहले की बता दिया है कि निवेशको को इस स्कीम कि एनएवी बहुत ही कम दामो मे खरीदने को मिल रही है ,जो कि वर्ष 2020 के शुरुआत की तुलना मे काफी कम है ।

पिछले 3 सालो मे इस फ़ंड का सालाना रिटर्न -0.30 फीसदी रहा है लेकिन इसका पोर्टफोलियो भी बहुत जबर्दस्त है ,इसके एसेट मैनेजमेंट ने एचडीएफ़सी बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ,इन्फोसिस ,भारती एयरटेल जैसी टॉप कंपनी को शामिल किया है ।

Canara Robeco Bluechip Equity Fund – Regular Plan

Canara Robeco Bluechip Equity Fund को भी क्रिसिल और वैल्यू रिसर्च दोनों के द्वारा 5 स्टार रेटिंग मिली है । अगर बात इसके रिटर्न कि करे तो पिछले 3 सालो मे इसका सालाना रिटर्न 3% रहा है ।

इस फ़ंड ने अपनी कैटेगरी के अन्य फ़ंड की तुलना मे अच्छा प्रदर्शन किया है । इसके पोर्टफोलियो मे एचडीएफ़सी बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक ,रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ,इन्फोसिस जैसे दिग्गज कंपनी के शेयर शामिल है ।

वैसे तो आप इस फ़ंड मे SIP Plan से भी निवेश कर सकते है ,इस समय इसकी एनएवी 21.49₹ है ,यह एक लार्ज कैप फ़ंड है इसलिए इसमे छोटे या मिडकैप फ़ंड की तुलना मे जोखिम कम है ।

Mirae Asset Large Cap Fund -Regular (Growth) :-

Mirae Asset Large Cap Fund की AUM यानि कि एसेट अंडर मैनेजमेंट 16000 करोड़ से भी अधिक है ।

इस फ़ंड के एसेट मैनेजमेंट ने अपने पोर्टफोलियो मे हिंदुस्तान की दिग्गज कंपनी एचडीएफ़सी बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक ,इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ जैसे टॉप कंपनी के शेयर को शामिल किया है । हाल में इस फ़ंड की एनएवी 37.58₹ है ।

जिस प्रकार मार्केट मे अस्थिरता है उसके लिहाज से इस फ़ंड मे SIP Plan करके निवेश किया जा सकता है ।

इसे भी पढे:-

Top 10 Mutual Fund Scheme: पैसा कई गुना करने वाली म्यूचुअल फ़ंड स्कीम

ऐसे स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज स्कीम जिसने अपने निवेशको को 75% तक रिटर्न दिया।

आज के इस शानदार लेख में हमारे निवेश एक्स्पर्ट्स ने आपको कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड्ज के बारे में जानकारी प्रदान की जोकि कोविड के बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं, उम्मीद हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

6 thoughts on “Covid-19 के समय पर कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड्ज जिनमे अच्छा रिटर्न मिलेगा।”

Leave a Comment