What is the Dholera Smart City Project(ढोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट क्या है ।)

what is the dholera smart city project

नमस्कार दोस्तो आज मै आपको अपने भारत देश के अभिमान ढोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बारे मे बताऊँगा , जिसकी आधुनिकता , सुविधाओ और विविधताओ को जान कर रोमांचित हो उठेंगे । इंटरनेट मे बहुत सारे Article उपलब्ध है Dholera smart City Project से Related लेकिन जो अद्भुत जानकारी आज मै आपको देने जा रहा हूँ , वो मेरे निजी के अध्ययन और भ्रमण का अनुभव है जो आपको अनोखी जानकारी से भर देगा । तो चलिये एक -एक दृश्य की परिढृश्यता को समझेंगे ।

Dholera Smart City (ढोलेरा स्मार्ट सिटी)

what is the dholera smart city project

Dholera Smart City Project गुजरात के अहमदाबाद जिले मे पास निर्माणाधीन Project है , जोकि खंभात की खाड़ी मे आता है ।

ये Dholera Smart City project प्रधानमंत्री MODI JI के स्मार्ट सिटी परियोजनाओ मे से टॉप वन मे आती है ।

Dholera Smart City Project दिल्ली -मुंबई औद्योगिक कॉरीडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है ।

ढोलेरा एसआईआर का निर्माण 35000 हेक्टेयर क्षेत्र मे होगा , ढोलेरा भविष्य की स्मार्ट सिटी है आइए जानते है इसकी technology based सुविधाओ के बारे मे जो इसको इतना खास बनाता है की Movie 2050 की याद आ जाए ।

Dholera Smart City Merits

Dholera smart city project एक ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट है , यह सिंगापुर से डेढ़ गुना बड़ा और मुंबई से भी ज्यादा बड़ा जहा पर आपको स्मार्ट होस्पिटल्स , स्मार्ट Roads जहा का Smart Infrastructure ,waste management ,water management , Traffic management सिस्टम इतना अत्याधुनिक की कल्पना से परे है ये सारा सिस्टम इंटरनेट से connected है , सभी जगह पर wireless sensors system लगे हुए है जो किसी भी सूचना या घटना को पल भर मे Related बोर्ड के पास नोटिफ़िकेशन पहुंचा देते है ।

आगे मै आपके सामने ये सारे स्मार्ट टेक्नालजी पर आधारित सिस्टम या मैनेजमेंट को एक -एक करके डिस्क्राइब करूंगा ।

Dholera Smart City Hospitals

what is the dholera smart city project

ढोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मे वहाँ के अस्पतालो को Super Class Technology से लैस किया गया है , जहां तक की emergency cases मे अस्पतालो के ऊपर ही हेलीपैड है जिससे serious patient को traffic की चिंता नही रहेगी ।

Dholera Smart City Housing

इस स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मे Affordable हाउसिंग प्लान provide करवाने की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए Infrastructure डिज़ाइन किया गया है , जहां तक की इन फ्युचर आने वाले मैनपावर को रहने के arrangement को ध्यान मे रखते हुए पहले से ही बस्तिया बसा दी जाएंगी ।

Dholera Smart City Electricity

what is the dholera smart city project

ढोलेरा स्मार्ट सिटी अकेले दम 5000 मेगा वॉट बिजली का उत्पादन करेगा , जितनी बिजली पूरे बिहार को लगती है उतनी बिजली केवल ढोलेरा स्वयं प्रोड्यूस करेगा । यहा पर सेन्सर Based स्ट्रीट लाइट , चार्जिंग पॉइंट्स दिये जाएंगे जिससे भविष्य मे आने वाली Electric Cars को चार्जिंग प्रोब्लेम न झेलनी पड़े , घरो के लिए इलैक्ट्रिक सप्लाइ पूर्णत: Uncutable होगी और बिजली प्रीपैड होगी जिससे Electricity Waste न हो ।

Dholera Smart City Smart Transportation

what is the dholera smart city project

किसी भी शहर को फास्ट बनाने के लिए ट्रांसपोर्ट सिस्टम का अहम रोल होता है और उसी का इस Dholera Smart City Project मे खास कर ध्यान रखा गया है , यहा पर intersourcing roads system के साथ -साथ यातायात को तेज़ करने के लिए Ten Lane तक की सड़के बनवा दी जिससे जाम की समस्या तो हो ही नही सकती । फिर किसी भी शहर की तरक्की के लिए व्यापारिक ट्रांसपोर्ट बहुत जरूरी है उसके लिए उन्होने Nearby accessible पोर्ट build कर कर दिये जिससे इम्पोर्ट एक्सपोर्ट मे उनको तेज़ी मिलेगी । साथ ही साथ इन्होने इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिस्टम build किया जिसमे इन्होने Cargo के लिए अलग पोर्ट्स बनाए और पैसेंजर के लिए अलग इससे इनको पब्लिक फैसिलिटी के साथ -साथ माल को इधर -उधर Abroad ले जाने मे ज्यादा मसक्कत नही करनी पड़ेगी ।

और इन सब मे से सबसे interesting है Dholera Smart city project मे मेट्रो का जाल जो इतना सुपर सॉलिड है की सभी स्थानों को दिल्ली से भी ज्यादा अच्छी तरीके से जोड़ता है आप अहमदाबाद से Dholera मात्र 45 मिनट मे पहुँच जायेंगे ।

Dholera Smart City other Facility

Dholera Smart City project मे और भी ऐसी सुविधाए है जिनको जानकार आपको बहुत ही हैरानी होगी ।

यहाँ पर fire sensors लगाए जाएंगे हर एक घर और हर एक पब्लिक प्लेस पर अगर Fire जैसी कोई भी घटना घटित होने से पहले ही कंट्रोल रूम मे जानकारी मिल जाएगी मतलब आशंका मात्र से ही समस्या का समाधान हो जाएगा ।

Dholera Smart City Project मे वॉटर सप्लाइ की 24*7 direct सुविधा होगी अगर कही पर भी वॉटर leakage जैसी कोई समस्या होगी तो तुरंत ABCD building मे जानकारी पहुँच जाएगी ।

Dholera Smart City Project को Trunk Infrastructure के आधार पर बनाया गया है जिसमे बार -बार गड्ढे करने की आवश्यकता नहीं होगी । सारी लाइंस जैसे Gas pipeline ,Water pipeline और Sivage line सब अंडर ग्राउंड है ।

यह स्मार्ट सिटी ITC (Information technology communication) से लैस है जिसमे सारे सिस्टम सूचनाओ से कनैक्ट है ।

इस प्रकार बहुत ही अत्याधुनिक टेक्नालजी से लैस ये Smart city हमारे भारत देश के तरक्की के साथ -साथ हमारे देश का अभिमान भी है ।

आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए मैं आपके लिए और भी स्मार्ट सिटी योजना की जानकारी लाऊँगा , हमारे अगले भविष्य के infrastructure के जानकारी के लिए अगले Article से जुड़े रहे ।

About Author

2 thoughts on “What is the Dholera Smart City Project(ढोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट क्या है ।)”

Leave a Comment