DP का फुल फॉर्म क्या हैं? DP का मतलब क्या होता हैं? | DP Full form in Hindi

नमस्कार दोस्तो, आज के इस शानदार लेख में हम ऐसे टॉपिक के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसको लेकर हमारे काफी दोस्त और पाठक कन्फ्युज रहते हैं। जैसा कि हम कई बार सुनते हैं कि आज आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार ने अपने WhatsApp पर नया DP लगाया हैं। या आपसे इस प्रकार के प्रश्न रखे जाते हैं कि मेरा Facebook का DP आपको कैसा लगा? मेरे Instagram का DP कैसा लगा? या बहुत बार लोग कहते हुए नज़र आते हैं कि आज मैं अपनी DP Change कर रहा हूँ।

लेकिन आज के इस मॉडर्न युग में भी हमारे बहुत सारे दोस्तो को DP का Full Form नहीं पता होता हैं ! क्या अपने भी कभी सोचा हैं कि DP का फुल फॉर्म क्या हैं? आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हम जानेंगे कि आखिरकार DP का फुल फॉर्म क्या हैं?

इस बात को हम बिल्कुल भी नहीं नकार सकते कि कुछ लोग DP Full Form के बारे में जानते हैं। लेकिन फिर भी ऐसे कुछ लोग हैं जिनको DP का फुल फॉर्म नहीं पता हैं। आज भी कई सारे ऐसे इंटरनेट यूजर्स हैं जिनको इस विषय में जानकारी नहीं हैं कि सोशल प्लैटफ़ार्म पर जैसे- Facebook, Instagram, WhatsApp के प्रोफ़ाइल पिक्चर को DP क्यो कहा जाता हैं। ऐसे ही DP से संबन्धित रोचक तथ्यो की जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढे।

Related Posts –

NEET Full Form

‘1k’ और ‘1M’ का क्या मतलब होता हैं?

What is the means of DP? DP का मतलब क्या होता हैं?

अगर देखा जाए तो बहुत सारे ऐसे Short Form हैं जिनके कई सारे Full Form बनते हैं। बहुत बार एक Short Form के कई सारे अलग-अलग फील्ड में अलग-अलग Full Form होते हैं। यदि हम बात करे Computer Science या Computer Engineering की तो इसमे DP का फुल फॉर्म- Data Processing होता हैं। वही अगर हम Mathematics के स्टूडेंट से DP का फुल फॉर्म पूछे तो वह Dirichlet process बताएगा।

ऐसे ही हम जिस भी फील्ड के व्यक्ति से DP फुल फॉर्म के बारे में पुछेंगे तो वह अपनी फील्ड से संबन्धित कुछ न कुछ फुल फॉर्म बताएगा।

लेकिन यदि हम समान्यतः किसी व्यक्ति से पूछ ले DP का फुल फॉर्म क्या होता हैं? तो उसका जवाब होगा Desktop Picture! परंतु आपको लगता हैं कि यह DP का सही फुल फॉर्म हैं तो आप गलत साबित होंगे।

इंटरनेट के कोई भी Social media platforms, Messaging App के प्रोफ़ाइल पर इस्तेमाल की जाने वाली फोटो को Display Picture कहा जाता हैं। मतलब की DP का Full Form होता हैं : “Display Picture” .

कुछ समय पहले DP के Profile Picture शब्द काफी प्रचलित था। आपको तो पता ही होगा कि Profile Picture शब्द Facebook के लिए बीते समय में बहुत प्रयोग होने वाले शब्दो में से एक था। लेकिन कुछ समय के बाद WhatsApp की एंट्री हुई तब से DP शब्द काफी प्रचलन में आ गया।

WhatsApp के आने बाद से ही WhatsApp के Profile Picture को DP कहा जाने लगा। लेकिन वर्तमान में तो Facebook और Instagram जैसे टॉप क्लास Social Media Platforms में प्रयोग की जाने वाली Profile Picture को DP शब्द से संबोधित किया जाने लगा।

अब तो आप जान गए होंगे कि DP ka Full Form Display Picture होता हैं।

Display Picture और Desktop Picture में क्या अंतर हैं?

हमने आपको ऊपर भी बताया हैं कि बहुत सारे लोग आज भी DP का फुल फॉर्म Desktop Picture ही जानते हैं। और कुछ लोग अब जानते हैं कि DP का फुल फॉर्म Display Picture होता हैं।

परंतु ऊपर हमारे टेक एक्स्पर्ट्स ने आपको बताया हैं कि DP का सही फुल फॉर्म Display Picture ही होता हैं।

आइए नीचे हम जान लेते हैं कि Display Picture और Desktop Picture में क्या Difference होता हैं?

Display Picture किसे कहते हैं?

आज के इस डिजिटल युग में बहुत सारी ऐसे प्लैटफ़ार्म हैं, जहां पर हम अपनी Picture लगाते हैं, जिनमे से Common हैं Social Media Platforms ! जैसे कि- Facebook, Instagram, WhatsApp और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म।

आज का जमाना Smartphone हैं इसलिए किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म का प्रयोग करने के लिए ज़्यादातर व्यक्ति Desktop या Laptop का यूज नहीं कर रहा हैं। उसका सबसे बड़ा कारण हैं कि आज के समय में Smartphone बहुत ही ज्यादा Affordable हो गए हैं।

लोगो के Desktop से Smartphone में Replace हो जाने की वजह से DP का फुल फॉर्म भी Desktop Picture से Display Picture के रूप में Replace हो चुका हैं।

Desktop Picture किसे कहते हैं?

एक जमाना था जब लोगो के बीच Smartphone इतने ज्यादा कॉमन नहीं थे यानि कि उस समय Smartphone उस समय एक अनोखी चीज हुआ करती थी। कुछ लोगो के पास ही Smartphone हुआ करते थे। मतलब वो समय Desktop Computer का हुआ करता था। और लोग इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए ज़्यादातर Computer का ही प्रयोग करते थे।

तब उस कार्यकाल में DP का अर्थ Desktop Picture या Desktop Profile हुआ करता था। मतलब साफ हैं कि जिस पिक्चर को आप अपने Desktop Computer की स्क्रीन पर लगाते थे उसे DP कहा जाता था।

DP का प्रयोग क्यो करे? DP के क्या फायदे हैं?

अगर बात हम सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म की करे तो इसमे यूज होने वाले 3 फैक्टर में से एक सबसे जरूरी फैक्टर हैं। आइए जानते हैं वह 3 फैक्टर कौन से हैं? जिनको सोशल मीडिया में Messaging Platforms में बहुत ही जरूरी माना जाता हैं। इन 3 फैक्टर को NIP के नाम से जाना जाता हैं।

NIP का मतलब होता हैं :

N- Name

I- ID (Phone number, Email, Username)

P- Profile Picture / Display Picture (DP)

सारे सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म में 3 Factors सबसे ज्यादा Important होते हैं। जब यह तीनों फैक्टर सही तरीके से होती हैं तब प्रोफ़ाइल अलग और Unique होती हैं।

हालांकि शुरुआत के दो फैक्टर से ही एक अच्छी प्रोफ़ाइल बन जाती हैं। परंतु Privacy और Security की दृष्टि से DP बहुत ही जरूरी चीज हैं।

Display Picture की सबसे खास बात यह होती हैं कि किसी Unknown व्यक्ति को भी उसके DP से बड़ी आसानी से पहचान सकते हैं।

इसे भी पढे:-

यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए?

Call Barring (कॉल बारिंग) क्या हैं?

सॉफ्टवेयर कैसे अपडेट करे?

आज के इस शानदार लेख में हमारे टेक एक्स्पर्ट्स ने आपको DP के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान दी जिससे आपको अब DP फुल फॉर्म क्या होता हैं?, Desktop Picture और Profile Picture में क्या Difference होता हैं? यदि आपके इससे संबन्धित कोई सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment