Earn Money from Telegram Group

नमस्कार दोस्तो , आज से इस पावरफुल Online Money Making आइडिया में हम आपको Telegram Group से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएँगे ।

दोस्तो इस आधुनिक युग में या कह ले डिजिटल युग हर कोई यही ख़्वाहिश रखता हैं , कि वो अपने मोबाइल या कम्प्युटर के माध्यम से घर बैठे कमाई कर सके ।

ये सब हमारे लिए बहुत ही भाग्य की बात है की हम जिस समय में जीवन यापन कर रहे हैं ये युग टेक्नालजी का युग हैं और हम बहुत ही आसानी के साथ ऑनलाइन मनी मेक कर सकते हैं ।

हालांकि मार्केट में बहुत सारे Mobile Apps & Website हैं जो हमे घर बैठे- बैठे ही कमाई करने का अवसर प्रदान करते हैं। कुछ Mobile Apps फेक भी हैं जो हमे कमाई के नाम पर गुमराह भी करते हैं । लेकिन आज हम जिस एप्प के बारे में बात करेंगे वो मार्केट का बहुत ही पॉपुलर एप्प हैं आपको हम ऐसा पावरफुल Online Money Making एप्प के बारे में बताएँगे जिसे Telegram के नाम से जानते हैं और हम आपको (Earn Money from Telegram Group) इसी के माध्यम से कमाई करने के तरीके के बारे मे बताएँगे ।

तो आइए जानते हैं कि :- Telegram क्या हैं ?

What is Telegram in Hindi? (टेलीग्राम क्या हैं?)

हम आपको बताते चले कि Telegram एक Whatsapp App की ही तरह एक बहुत ही पॉपुलर मेसेजिंग एप्प हैं । यह मेसेजिंग एप्प आपको Android , Windows , Linux , IOS आदि में मिल जाएगा ।

इस एप्प के माध्यम से हम Telegram उपयोगकर्ता को आडियो , विडियो , फोटो , स्माइली या किसी भी प्रकार की फ़ाइल को उसे भेज सकते हैं ।

इतने सारे खास फीचर के बाद भी आपको इसमे Chat , New Group , Call , Video Call और Secret chat जैसे स्मार्ट फीचर देखने को मिल जाते हैं ।

नोट:- Telegram की सबसे खास बात ये है कि , आप इसमे ग्रुप बना कर लाखो मेम्बर्स जोड़ सकते हैं वो भी बिना किसी Limitations के और इसमे आप Secret Chat करे यही सब Telegram के खास फीचर हैं , इसमे हम किसी भी Contact के साथ अपनी Secret Chat जारी कर सकते हैं । इसमे एक New Channel नाम का फीचर है जिससे माध्यम से आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है

How to Create Telegram Channel ?

आप अपने मोबाइल के माध्यम से Telegram Group से कमाई कर सकते हैं । उससे पहले आपको Telegram Channel Create करना पड़ेगा हम आपको कुछ स्टेप्स बताएँगे जिसे फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से Telegram Channel Create कर सकते हैं ।

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के Telegram Channel Create करे ।

Step 1 :- Telegram App को play store से डाउनलोड करे और Start messaging पर क्लिक करे ।

earn from telegram channel

Step 2 :- इसके बाद आप मोबाइल के माध्यम से अपना अकाउंट बनाए और OTP Verify करे , इसके बाद आप Telegram Channel बनाने के लिए तैयार हो जाएंगे ।

earn from telegram channel

Step 3 :- इसके बाद Left Slide Click करने पर आपको यहाँ पर Create New Channel का ऑप्शन दिखाई देगा , अब इसी में क्लिक करे ।

earn from telegram channel

Step 4 :- क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा इसमे आपको अपने चैनल का नाम और Description डाल के ऊपर राइट के मार्क (✅) पर क्लिक करे ।

earn from telegram channel

Step 5 :- अब आपका Telegram Channel तैयार हैं , अब आप लिंक के माध्यम से लोगो को जोड़ सकते हैं ।

How to Earn from Telegram ?

हम आपको यहाँ पर Telegram Group से कमाने के कुछ कॉमन तरीको के बारे में बताएँगे । जिनका उपयोग करके काफी लोग रुपये कमा रहे हैं , यदि आप भी अपना चैनल ग्रो कर लेते है , तो आप भी Telegram Group से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं ।

  • Link Shorter :- यदि आपका Telegram Channel मूवीज , वेब सिरीज़ जैसा कंटैंट प्रदान करता हैं , तो आप जिस किसी वैबसाइट से कंटैंट ले रहे हैं , वहाँ की Link को आपको Link Shorter वैबसाइट के जरिये Link Short करके अपने चैनल मे Add करना होगा , और जब भी कोई यूजर आपके चैनल पर आके किसी भी लिंक मे क्लिक करता हैं , तो आपको Link Shorter वैबसाइट द्वारा कुछ Advertisement शो होगी और उसके पैसे आपको मिलेंगे ।
  • Earning Apps Sharing :- आप चाहे तो अपने Telegram Channel पर Earning App की लिंक शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं ।
  • मार्केट में बहुत सारे Earning Apps हैं जिनमे रजिस्टर करने के बाद वो Apps आपको Referral Link देते हैं , जिनके लिंक पर यदि कोई भी यूजर आपके लिंक पर क्लिक करता हैं , तो आपको अच्छी ख़ासी कमाई हो सकती हैं ।
  • Affiliate Marketing :- अगर Digital Earning Source की बात करे तो सबसे ज्यादा पॉपुलर Affiliate marketing हैं , इनमे रजिस्टर करने के लिए आप किसी भी Affiliate करने वाले प्लैटफ़ार्म से जुड़ कर ,उनके प्रॉडक्ट की लिंक अपने चैनल पर लगाकर अच्छी ख़ासी अर्निंग कर सकते हैं , यदि कोई यूजर आपके दिये हुए लिंक से वो प्रॉडक्ट खरीदता हैं , तो आपको कुछ Commission दिया जाता हैं ।
  • Sponsorship :- बहुत सारी ऐसी Apps भी हैं जो अपने Promotion करने के लिए लोगो को Sponsor करती हैं , कई सारी Apps आपको Affiliate के जरिये और अपने Apps के डाउनलोड बढ़ाने के लिए Commission देती हैं ।
  • Promotions :- यदि आपके चैनल में बहुत अधिक Subscribers हैं तो आप दूसरे के Telegram Channel को ग्रो करने के लिए उनका Paid Promotion कर सकते हैं । इसके अलावा आप किसी के यूट्यूब चैनल या पर्सनल वैबसाइट ब्लॉग को भी प्रोमोट करके अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं ।
  • Education Channel :- आज के इस आधुनिक युग में Students जो ऑनलाइन लर्निंग का काफी महत्व दे रहे हैं आप Telegram Channel बना कर Education से संबन्धित कोर्सेस या Notes Sell करके अच्छी ख़ासी कमाई की जा सकती हैं ।
  • Sell Telegram Channel :- ये सबसे आसान तरीका हैं , रुपया कमाने का ये तरीका आज़मा कर बहुत सारे लोग कमा रहे हैं , यहाँ पर आप कोई भी Telegram Channel को ग्रो करके उसे सेल करके अच्छी अर्निंग कर सकते हैं ।

ये सब बहुत ही चर्चित तरीके हैं Telegram Channel से कमाई करने के लेकिन इन सब के पहले आपको अपना Telegram Channel Grow करना होगा वो कैसे होगा उसके लिए हम आपको नीचे कुछ टिप्स बता रहे हैं ।

How to Grow Telegram Channel ?

आपको बताते चले कि Telegram में चैनल बनाना तो आसान हैं लेकिन सिर्फ चैनल बना लेने से या कंटैंट डाल देने भर से कमाई नही होने लगेगी , इसके लिए आपको अपने Telegram Channel को ग्रो करना पड़ेगा । इसलिए आपको अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा Subscribers लाने होने जिससे आपकी कमाई होगी ।

हम आपको आज के इस Online Earning प्लैटफ़ार्म के माध्यम से Telegram Channel को कैसे ग्रो करना हैं , ये भी बताएँगे ।

  • Channel Name :- रैंकिंग फ़ैक्टर में सबसे ज्यादा आपका चैनल का नाम ही मायने रखता हैं , आप जिस तरह का नाम रखेंगे उसी से पता चलेगा की आप किस तरह का कंटैंट डालेंगे , माना की आप टेक्निकल चीजों के बारे में बताएँगे तो आपके चैनल का नाम भी मिलता जुलता होना चाहिए जिससे कोई अगर टेक्निकल चीजे सर्च करेगा तो आपके चैनल का नाम Suggest करने के Chances बढ़ जाएंगे ।
  • Relevant Search :- आप अगर ये चीज को ध्यान में रखते हुए कंटैंट बनाए कि सबसे ज्यादा Telegram में किस टॉपिक में सर्च होता हैं , यदि आप ट्रेंडिंग टॉपिक या मोस्ट सर्च टॉपिक पर कंटैंट बना रहे हैं तो ग्रो होने के Chances ज्यादा हैं ।
  • Share Your Channel :- आप अपने चैनल की लिंक ज्यादा से ज्यादा अपने सोशल साइट जैसे facebook , Whatsapp , pinterest , Instagram आदि में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे आपके चैनल पर Subscriber बढ़ेंगे । यदि आप कोई यूट्यूब चैनल चला रहे हैं , तो Description में अपने चैनल का लिंक दे सकते हैं ।
  • Paid Promotion :- आप किसी ज्यादा subscriber वाले चैनल पर अपने चैनल का पैसा देकर प्रमोशन करा सकते हैं ।

Telegram Channel को ग्रो करने के और भी बहुत से तरीके हैं जैसे आप अपने चैनल पर रेगुलर पोस्ट डालते रहे और अपने thumbnail या Images थोड़ा आकर्षक रखे जिससे Subscriber बढ्ने के Chances बढ़ जाते हैं ।

इसे भी पढे :-

How to earn money from Google & the most popular ways to earn money

Best Mobile Android Apps for Video Editing 2020

आपको हमारे द्वारा बताए गए इस Online Money Making आइडिया से काफी हेल्प मिली होगी हम ऐसी उम्मीद करते हैं , आप अपने सुझाव और सवाल हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

1 thought on “Earn Money from Telegram Group”

Leave a Comment