Five Unexpected Ways Post Office Scheme Can Make Your Life Better

नमस्कार दोस्तो, आज के इस अर्थ युग में कमाई के साथ-साथ लोगो के खर्च भी बढ़ रहे हैं, ऐसे में यदि आप निवेश करके अच्छा रिटर्न पाने की चाह रखते हैं, तो Post Office की ये 5 शानदार स्कीम आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकती हैं ।

इन स्कीम में आप ₹1000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और 7.6% का वार्षिक ब्याज बड़ी आसानी से कमा सकते हैं ।

आइए जानते हैं उन Post Office Scheme के बारे में –

5 Best Post Office Schemes

अगर बात करे हम पोस्ट ऑफिस स्कीम की तो बहुत सारी पोस्ट ऑफिस स्कीम हैं जिनमे आप निवेश कर सकते हैं, लेकिन आज हम आपको उन्ही स्कीम के बारे में बताएँगे जिनमे आपको High return के साथ Low risk रहता हैं ।

Posted Office SchemeRate of Interest %
सुकन्या समृद्धि योजना7.6%
सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम7.4%
पब्लिक प्रोविडेंट फ़ंड7.1%
किसान विकास पत्र6.9%
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट6.8%

1. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरुआत गवर्नमेंट ने देश की बेटियो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई हैं , इस योजना से जुडने के लिए कोई भी माता-पिता 250₹ से अपनी बेटी के लिए बचत खाते की शुरुआत कर सकते हैं । इस खाते पर उन्हे 7%-8% का वार्षिक चक्रवर्ती ब्याज मिलता हैं ।

  • SSY में 7.6% की वर्तमान की ब्याज दर हैं ।
  • इसमे न्यूनतम निवेश 250₹ प्रतिवर्ष हैं ।
  • SSY में आप अधिकतम निवेश 1.5 लाख प्रतिवर्ष कर सकते हैं ।
  • SSY की योजना 14 वर्षो के लिए हैं ।
  • इसमे आवेदन करते समय आपको 80C के तहत टैक्स में छूट मिलेगी ।
  • SSY योजना 10 वर्ष से कम की बेटियो के लिए उपलब्ध हैं ।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) Best for

यदि आपकी कोई बेटी हैं जिसकी उम्र 10 वर्ष से कम हैं तो आपको अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए इस SSY योजना मे जरूर निवेश करना चाहिए क्योकि इसमे आपको आने वाले समय में बेटी की पढ़ाई या शादी करने के लिए एक अच्छी ख़ासी रकम तैयार मिल जाती हैं ।

2. सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम

इस सरकारी स्कीम का लाभ 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति उठा सकते हैं, सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम में आप 1000₹ से लेकर 15 लाख तक का निवेश कर सकते हैं और इस पर आपको 7.4% का सालना ब्याज मिलेगा ।

  • सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम का Maturity Period 5 साल का हैं ।
  • इस योजना में राशि केवल एक बार में ही निवेश की जा सकती हैं ।
  • यदि आप 1 लाख से कम की राशि से खाता खोल रहे हैं तो कैश से काम चल जाएगा, यदि आप 1 लाख से अधिक की राशि से खाता खोलने की चाह रखते हैं तो आपको चेक देना होगा।
★ इसमे ब्याज आपको साल की निम्न तारीखों को दिया जाता हैं –
  • 31 March
  • 30 June
  • 30 September
  • 31 December

★ सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम में आपको नॉमिनी का विकल्प भी मिल जाता हैं, और इसे आगे बदल सकते हैं ।

☆ आप अपने अकाउंट को एक से किसी दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर कर सकते हैं ।

★ सुकन्या समृद्धि योजना की भाँति इसमे भी आपको 80C के तहत टैक्स बेनिफ़िट मिल जाते हैं ।

☆ सीनियर सिटिज़न सेविग स्कीम में खाता को समय से पहले बंद करने पर निम्न शर्ते लागू होती हैं।

  • एक साल से पहले इस खाता को बंद करने से आपको किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
  • यदि आप एक साल बाद खाता बंद करते हैं तो डिपॉज़िट रकम में से 1.5% की कटौती कर ली जाएगी ।
  • दो साल के बाद खाता बंद करने पर डिपॉज़िट रकम मे से 1% की कटौती कर ली जाएगी ।

Note- यदि 55 वर्ष से 60 वर्ष के बीच का व्यक्ति इस स्कीम में निवेश करना चाहे तो वो भी कर सकता हैं, लेकिन इसके लिए कुछ नियम निम्न प्रकार हैं –

  • उस व्यक्ति से पास Voluntary Retirement Scheme (VRS) होना चाहिए ।
  • Retirement होने के अगले 1 महीने में ही SCSS अकाउंट खुल जाना चाहिए ।
  • अधिकतम 15 लाख या Retirement Amount से जो भी कम हो वो रकम निवेश के योग्य हैं।

3. पब्लिक प्रोविडेंट फ़ंड (PPF)

Public Provident fund (PPF) इसमे कोई भारतीय नागरिक एक वित्तीय वर्ष में 500₹ से 1,50,000₹ तक का निवेश कर सकता हैं, इसमे निवेशक को 7.1% की दर से चक्रवर्ती ब्याज मिलता हैं ।

PPF का Maturity Period 15 साल का होता हैं आप इसे अगले 5 सालो के लिए बढ़ा सकते हैं।

हालांकि आप अपने PPF अकाउंट को 5 साल में निम्न परिस्थितयों में बंद कर सकते हैं ।

  • अकाउंट होल्डर या उसके परिवार के जीवन पर खतरा होने पर ।
  • निवास स्थान में बदलाव होने पर ।
  • अपने बच्चो की उच्च शिक्षा को पूरी करवाने के लिए ।

Note – ऐसी स्तिथी में आपको खाता शुरू करने से अब तक की अवधि के लिए 1% का ब्याज देय होगा ।

इसमे भी आपको 80C के तहत ब्याज के टैक्स में छूट मिल जाती हैं ।

4. किसान विकास पत्र (KVC)

किसान विकास पत्र एक ऐसी सरकारी पोस्ट ऑफिस स्कीम हैं, जिसमे यदि आप ₹1000 से सर्टिफिकेट खरीदते हैं, तो साल के अंत में जिसके पास भी ये सर्टिफिकेट होगा, उसे सालाना तय ब्याज दर के आधार पर Interest मिलेगा ।

हाल के दिनो में ब्याज दर 6.9% चल रही हैं, जो प्रतिवर्ष बदलती रहती हैं ।

इसमे राशि के लिए कोई Upper limit नहीं हैं, आप इसमे कितने भी रुपयो या कितनी भी Installment के जरिये निवेश कर सकते हैं ।

किसान विकास पत्र (KVC) योजना के नियम के अनुसार इसमे निवेश किया गया रुपया 124 महीनो में डबल हो जाता हैं – यानि की एक स्कीम से 10 साल में रुपया डबल ।

कोई भी 18 साल से अधिक का वयस्क इसमे निवेश कर सकता हैं ।

आप इस योजना मे Minor के Behalf पर भी निवेश शुरू कर सकते हैं ।

किसान विकास पत्र (KVC) में आपको नॉमिनेशन की भी सुविधा मिलती हैं , और अकाउंट को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति या दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं ।

5. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में Adult, Minor और Mentally Challenge (मानसिक रूप से कमजोर) व्यक्ति के लिए निवेश किया जा सकता हैं ।

इसमे न्यूनतम निवेश की राशि 1000₹ हैं, अधिकतम की कोई लिमिट नहीं हैं ।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में Maturity Period 5 साल का होता हैं, इसके बाद आपको पैसे आपको ब्याज समेत वापस मिल जाते हैं ।

वर्तमान में Interest rate 6.8% चल रही हैं , मतलब कि –

☆ 10000₹ जमा करने पर – 5 साल बाद ₹13,890 हो जाएगा ।

★यदि आप प्रतिवर्ष 10000₹ का निवेश करते हैं तो – 5 साल बाद 61,173₹

☆ अगर आप हर महीने 1000₹ का निवेश करते हैं तो – 5 साल बाद 73,407₹

★ यदि आप हर साल 50000₹ का निवेश करते हैं तो – 5 साल बाद 3,15,014₹

Why Invest in 5 Best Post Office Scheme

★ इन स्कीम में High Security के साथ Guaranteed Return भी हैं ।

☆ आपके परिवार के हर सदस्य के लिए इसमे एक योजना उपलब्ध है ।

★ इन स्कीम में ब्याज दर सही होने से Long-Term Investment फायदेमंद रहेगा ।

★ इन स्कीम में आपको टैक्स के साथ -साथ और भी कई सारे बेनेफिट्स मिल जाते हैं ।

इसे भी पढे :-

What is the National Pension Scheme (NPS) क्या हैं?

What is the Difference between Saving Account & Current Account

How to Open Axis Bank ASAP Account(एक्सिस बैंक मे तुरंत खाता खोले)

How To Transfer SBI Account Online

हम आशा करते हैं कि हमारे इस Investment idea से आपको काफी मदद मिलेगी आप अपने सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद!

About Author

Leave a Comment