How to Start An FMCG Business In Rural Area?

नमस्कार दोस्तो आज मै आपसे ऐसे बिज़नस प्लान के बारे मे बात करने जा रहा हूँ , जिसका नाम लगभग – लगभग सभी लोगो ने सुना होगा । FMCG ( Fast Moving consumer goods ) जैसा की आप सब नाम से ही समझ गए होंगे , एफ़एमसीजी मे वो सभी उत्पाद आते है जिनकी मार्केट डिमांड या ग्राहक आवश्यकता ज्यादा होती है , इसलिए ये उत्पाद जल्दी बिकते है ।

लेकिन समस्या यह आती है की इस व्यवसाय को किसी ग्रामीण इलाके मे कैसे स्थापित करके एक अच्छा मुनाफा कमाया जाए। तो आज मै इन्ही सारी समस्याओ का आपको हल दूंगा और ये भी बताऊँगा की कैसे आप एफ़एमसीजी से संबन्धित किसी उत्पाद को ग्रामीण इलाके से एक लोकल मार्केट मे ला कर अच्छा वैल्थ बनाएगे । तो बने रहिए इस आर्टिकल के साथ अंतिम पैराग्राफ तक आप FMCG के व्यापार के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो चुके होंगे ये मेरा आपसे वादा है।

What is FMCG (एफ़एमसीजी क्या है?)

FMCG (Fast Moving Consumer Goods) एक बहुत ही शानदार व्यवसाय का अवसर है , जिसमे सौन्दर्य , खाद्य पदार्थ , शीतल पेय , कटेलरी आदि । जैसे तमाम उत्पादो की एक शृंखला आती है ।

FMCG का वितरण व्यवसाय किसी ग्रामीण इलाके से शुरू करना एक रोमांचक और फायदेमंद व्यवसाय साबित हो सकता है ।

आप अपना उत्पाद सीधे रीटेल मार्केट या किसी अन्य थोक विक्रेता या निर्यातक के लिए आप एक थोक सप्लायर बन सकते है , और यहा तक की अपने उत्पाद को आप सीधे उपभोक्ता तक पहुंचा सकते है ।

ग्रामीण इलाको मे भी बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और रोजगार की समस्या को हल करने मे , आपका एफ़एमसीजी का वितरण व्यवसाय बहुत अधिक समभावनाए रखता है ।

यदि आप किसी ग्रामीण इलाके से FMCG (Fast Moving Consumer Goods) रखते है तो आगे के पॉइंट्स पर गौर फरमाइएगा ।

Choose Some Products (कुछ पदार्थ चुने)

how to start fmcg business

देखिये मार्केट मे बहुत सारे उत्पाद है लेकिन आपके ग्रामीण इलाके कौन से प्रॉडक्ट की पूर्ति आसानी से हो जाएगी और उस काम के लिए अच्छी और सस्ती मैनपावर आपके गाँव या आस पास के क्षेत्र मे मिल जाएगी । आप किसी अनोखे या ओरगनिक उत्पाद पर ध्यान केंद्रित कर सकते है क्योंकि ओरगनिक उत्पादो की शहरी क्षेत्र मे हमेशा मांग रहती है , आप ग्रामीण इलाके का प्रॉडक्ट के मामले मे ये फायदा जरूर उठा सकते है । आप अपने पर्सनल अनुभव के आधार पर भी उस उत्पाद पर काम कर सकते है जिस उत्पाद को मार्केट मे लाने के लिए आपमे जुनून हो । आप किसी एक कैटेगरी के ढेर सारे उत्पाद भी मार्केट मे ला सकते है ।

Design FMCG Business Plan(एफ़एमसीजी व्यापार की योजना बनाए)

how to start fmcg business

अब बात करेंगे दोस्तो सब से महत्वपूर्ण पॉइंट के बारे मे क्योकि किसी भी बिज़नस को एक ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए , उस बिज़नस मे गहराई से प्लान करके मार्केट मे उतरना किसी भी बिज़नस की प्रथम नींव है ।

  • सबसे पहले तो एक बिज़नस योजना बना ले जोकि आपके FMCG (Fast Moving Consumer Goods) के डिस्ट्रिब्यूशन बिज़नस को पूरी तरह से संतुष्ट करे ।
  • बिज़नस योजना बनाना इसलिए भी बहुत जरूरी हो जाता है , क्योंकि ये आपको एक निश्चित दिशा मे चलने , और व्यवसाय को प्रबंधन मे हेल्प करता है ।
  • बिज़नस शुरू करने से पहले सबकी जवाबदेही जरूर तय कर ले , इससे Action plan दुरुश्त रहता है।
  • एफ़एमसीजी का व्यवसाय ग्रामीण इलाके मे शुरू करने से पहले Manpower जरूर build कर ले , वैसे अगर आपका प्रबंधन तंत्र सही है , तो क्ष्रमिकों की कमी कभी किसी ग्रामीण क्षेत्र मे हो ही नही सकती । क्ष्रमिक किसी भी व्यापार की रीढ़ होते है ।
  • यह जरूर तय करे की आपकी Customer reach (ग्राहक लक्ष्य) , डिस्ट्रिब्यूशन ,मार्केटींग प्लान आपकी योजना मे शामिल है की नही , target strategy बना के चलेंगे तो जरूर सफल होंगे ।

Licence & Registration

किसी भी व्यवसाय को करने से पहले उसकी legal प्रक्रिया जरूर पूरी करे जिससे भविष्य मे किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही न देखनी पड़े । अपने राज्य के रुल्स और regulations को जान समझ कर Licencing process करे , वैसे अगर बात करे किसी भी ग्रामीण इलाके के बिज़नस startup के बारे मे तो सारा सिम्पल सा प्रोसैस होता है , सारा काम विकास भवन और जिला पंचायत के दफ्तर से हो जाता है ।

Check Location

how to start a fmcg business

FMCG के बिज़नस मे स्थान भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है , स्थान ही आपके व्यवसाय की सफलता की भूमिका तय करेगा । स्थान ही आपके वितरण के एरिया का आकार और एक्सपोर्ट तय करेगा ,आपको स्टार्टिंग के दिनो मे व्यवसाय को छोटे से रूप से से शुरू करे जिससे आपके व्यवसाय की प्रतिष्ठा लंबे समय तक बनी रहेगी । क्योकि आगे जैसे -जैसे आपका व्यवसाय बढ़ेगा आप बड़ी सुविधाओ मे स्थानांतरित हो सकते है । जैसे भविष्य मे आपके इनवेंटरी को पूरा करने के लिए एक वितरण गोदाम की जरूरत पड़े , लेकिन सौ बात की एक बात आपको बता दूँ कि एक सफल FMCG व्यापार शुरुवाती दिनो मे घर से ही चलाया जा सकता है ।

इसे भी पढे:-

What is CSC (Common Service Centre) & How to Open CSC Centre?

The Millionaire Guide On Travel Agency Business Idea In Hindi To Help You Get Rich.

दोस्तो मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने बिज़नस आइडिया के जरिये Empower कर सकूँ , इसलिए मेरे आगे के Articles के साथ जुड़े रहे मैं ऐसे powerful आइडिया बताऊँगा कि आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता मेरा वादा है ।

अगर आपके FMCG से Related कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है ।

Future Updates के लिए कमेंट बॉक्स के नीचे अपनी डिटेल्स submit कर दे जिससे आपको notification मिल जाएगी।

About Author

4 thoughts on “How to Start An FMCG Business In Rural Area?”

  1. I’m truly enjoying the design and layout of your site.It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to comehere and visit more often. Did you hire out a designer to create your theme?Exceptional work!

    Reply
  2. Oh my goodness! Impressive article dude!Thank you, However I am going through issues with your RSS.I don’t understand why I am unable to join it. Is there anyone else getting the same RSS problems?Anyone that knows the solution can you kindly respond?Thanx!!

    Reply
  3. Right here is the perfect webpage for anyone who would like tofind out about this topic. You realize a whole lot its almost tough to argue with you (not that I actually will need to…HaHa).You definitely put a fresh spin on a subject that’s been discussed for decades.Excellent stuff, just wonderful!

    Reply

Leave a Comment