Four Best App To Make Money Fast That Will Actually Make Your Life Better

नमस्कार दोस्तो, हर एक व्यक्ति की चाह होती हैं कि वो घर बैठे कोई ऐसा ऑनलाइन काम करे जिससे वो आसानी से कमाई कर सके । यदि आप भी Online Money making ideas की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार Best App to make Money fast के बारे में बताएँगे, जिनकी मदद से आप वाकई में बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं ।

Note:- हम आपको जो भी Best App to make money fast के बारे में बताएँगे, वो कोई Fake App या फ़्रौड तरीका नहीं हैं, इनसे आप रियल मनी कमा सकते हैं ।

Best money making Apps List

1. Roz Dhan App

Money making Apps की श्रेणी में Roz Dhan App भारत की सबसे Fastest growing App हैं अभी तक इसके 8 Million से भी ज्यादा के Downloads हो चुके हैं ।

इस App में आपको सभी प्रकार की News मिल जाती हैं, साथ ही साथ आप कई अन्य तरीको से भी रुपये कमा सकते हैं ।

इस App को आप Play Store से Hindi, English, Marathi, Tamil और Telugu भाषा में Download कर सकते हैं ।

आइए अब बात करते हैं कि आप Roz Dhan App से किन-किन तरीको से कमाई कर सकते हैं ।

Earn with Roz Dhan App

make money woth roz dhan app
  1. सबसे पहले आप इस App को Play Store से Download कर ले , इसके बाद मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्टर करते ही आपको 25₹ का बोनस मिल जाता हैं , फिर आपको अपने Account का Setup करना हैं ।
  2. Roz Dhan App पर पैसे कमाए या Earn money के Option पर जाना हैं, जहां पर आप कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं ।
  3. इसके बाद आपको यहाँ एक Code डालना हैं आपको तुरंत 25₹ मिल जाएंगे –0F3QD8
  4. इसके अतिरिक्त आप अपने दोस्तो को Invite करके भी कमा सकते हैं , इसके लिए आपको Invite friends के ऑप्शन पर जाना होगा । आप अपने दोस्तो को Whatsapp, Messenger, SMS के जरिये Invite कर सकते हैं ।
  5. जब आपके दोस्त App Install कर ले तो उनसे कम से कम 5 दिन App इस्तेमाल करने को कहे ।

Roz Dhan App में आपको Point मिलते हैं यानि अगर आप एक Friend को Invite करते हैं तो आपको 1250 points/5 रुपये मिलते हैं । (250 Point=1₹)!

6. इसके साथ ही साथ आप अपने Article Share करके Profile Edit करके प्रतिदिन Roz Dhan App में Check in करके पॉइंट्स कलेक्ट कर सकते हैं । आपके दोस्तो द्वारा की गई Daily activity पर भी आपको पॉइंट्स मिल जाते हैं ।

make money with roz dhan app

7. Roz Dhan App में मिलने वाले Coins को आप पैसो मे बादल सकते हैं, जब आपके Account में 200₹ हो जाएंगे तो आप उन्हे आप Paytm Wallet के द्वारा Withdraw कर सकते हैं ।

2. Swagbucks

make money with swagbucks

Swagbucks एक बहुत ही पॉपुलर Money making Website हैं, इसे आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र से भी खोल सकते हैं । यह वैबसाइट बिल्कुल Google reward की तरह ही हैं । Swagbucks में आपको Surveys और Test देने होते हैं जिनके बदले आपको हजारो रुपये मिल जाते हैं । जिसके लिए आपको उतना ही समय देना होता हैं ।

Google Opinion reward में आपको कुछ दिनो के बाद Surveys मिलते हैं । लेकिन Swagbucks में पहले से ही बहुत सारे सर्वे और टेस्ट उपलब्ध हैं । उन्हे पूरा करके आप Bucks Earn कर सकते हैं और Bucks को money में ट्रान्सफर करके Paypal Account में रियल मनी प्राप्त कर सकते हैं ।

सबसे बड़ा Advantage इस App का ये हैं कि इसमे कुछ खर्च नहीं करना पड़ता ये बिल्कुल फ्री हैं ।

How much Earn with Swagbucks?

यदि आप Swagbucks में 1 घंटा काम करते हैं, तो लगभग 200 Bucks कमा सकते हैं इस हिसाब से आप 30 दिन में 6000+Bucks कमा सकते हैं जोकि $45 के करीब होते हैं ।

इस एमाउंट को आप Paypal के माध्यम से ट्रान्सफर कर सकते हैं, या आपको बहुत सारे Gift Voucher मिल जाएंगे जिनसे आप Direct Flipkart, Amazon से प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं ।

Swagbucks का रिटर्न Long term में देखे तो अगर आप हर महीने 4 घंटे प्रतिदिन काम करते हैं , तो आप महीने का 10 हज़ार या 12 हज़ार कमा सकते हैं ।

3. Google Opinion Rewards

Google Opinion App एक बहुत ही शानदार Earning App हैं , इसमे हर हफ्ते Google की तरफ से कुछ सर्वे होते हैं जिनमे बहुत ही बेसिक से सवाल होते हैं जिनके आपको जवाब देने होते हैं।

यदि आप उन सवालो के जवाब देते हैं, तो आपको एक अच्छी ख़ासी Part-time Earning मिल जाती हैं , मेरे अनुमान से आपको 5 मिनट से ज्यादा का समय नहीं देना होता हैं ।

When do surveys take place?

यदि हम Survey की बात करे तो ये जरूरी नहीं कि यह हर सप्ताह हो पर अनुमानन एक से दो सप्ताह में एक Survey हो ही जाता हैं । जब भी Google Opinion Rewards पर कोई भी Survey होगा तो आपको Notification मिल जाएगा, और हाँ आप थोड़ा एक्टिव रहे क्योकि ये Surveys 24 घंटे बाद खत्म हो जाते हैं ।

जब भी आप इसका Account Setup करे तो English और Hindi दोनों भाषा सिलैक्ट कर ले जिससे आपको ज्यादा कमाई हो सकती हैं ।

हम आपको बता दे कि Google Opinion Rewards का रुपया आप Only Play store में ही Use कर सकते हैं । जब आपके अकाउंट में अच्छी ख़ासी राशि हो जाए तो Play store में Paid game, App, Movie, E-Book आदि खरीद सकते हैं ।

4. Meesho App

यदि बात हम Meesho App से Earning की करे तो यह एक प्रकार का Re-seller App हैं , इसमे आप दूसरों के प्रॉडक्ट को अपने प्राइज़ में बेच सकते हैं और Profit कमा सकते हैं ।

  • सबसे पहले आपको Meesho App download करके Account create करना हैं ।
  • फिर आप अपनी पसंद के अनुसार प्रॉडक्ट को सिलैक्ट कर सकते हैं जिन्हे आप Sell कर सके।
  • आखिरी में आपको उस प्रॉडक्ट को अपने Social platform पर शेयर करना हैं जिससे उस प्रॉडक्ट के Buyer आपको मिल सके ।

उदाहरण के लिए:-

आपने कोई 300₹ की शर्ट देखी और आपको लगा की आप इसे अपने सम्बन्धियो के बीच में बेच सकते हैं तो जब आप उस प्रॉडक्ट को उनके साथ Social Platform में शेयर करेंगे तो उनको प्रॉडक्ट की cost नहीं दिखाई देगी ।

यदि उनको वो प्रॉडक्ट पसंद आता हैं और वो आपको ऑर्डर देते हैं , तो आप उस प्रॉडक्ट को अपने से Buy करके उनको बेच सकते हैं ।

खरीदते समय प्रॉडक्ट की प्राइज़ में अपना Profit Add करके आगे की प्रोसैस करना हैं । जैसे अपने 300+100₹ =400₹ में ऑर्डर बुक किया , तो आपके provide किए गए Address डीटेल पर वो प्रॉडक्ट आपके दोस्त के पास डेलीवर हो जाएगा और आपका 100₹ का प्रॉफ़िट आपके अकाउंट मे आ जाएगा ।

इसे भी पढे :-

How to earn money from Google & the most popular ways to earn money

Earn Money from Telegram Group

Best Online Dating Apps In India (आसानी से नए दोस्त बनाए)

10 Wonderful Student Make Money Tricks. Number 6 is Absolutely Stunning.

How to Rank your Website on Google first page without Backlinks

आज के इस लेख में हमने आपको चार ऐसे शानदार Apps के बारे में बताया हैं जिनकी मदद से आप भी कमा सकते हैं उम्मीद करते हैं आपको पोस्ट पसंद आई होगी , आप अपने सुझाव और सवाल हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ।

About Author

Leave a Comment