Free NFT Account कैसे बनाए? | How to Create a free NFT Account?

नमस्कार दोस्तो, वर्तमान में आप सभी देख रहे हैं, कि टेक्नोलॉजी बहुत तेज़ी से बढ़ रही हैं, इसके साथ ही हम Crypto, Web 3.0, NFT जैसी तमाम नई टेक्नोलॉजी को भी बढ़-चढ़कर इस्तेमाल कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही अपने न्यूज़ चैनल्स में सुना और देखा होगा कि बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन NFT के माध्यम से 7 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब आप ही देखिये कि देश विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तिया NFT के जरिये अच्छा ख़ासा धनार्जन कर रहे हैं, तो कैसा रहेगा यदि आप भी NFT के माध्यम से अच्छा ख़ासा पैसा कमा सके।

अपने बिल्कुल ठीक सुना ! आज के इस शानदार लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप Opensea के जरिये Free NFT अकाउंट कैसे खोल सकते हैं? Crypto, NFT आदि से संबन्धित शानदार जानकारी को सबसे पहले प्राप्त करने के लिए Financial Funda के नोटिफ़िकेशन बेल को दबा कर हमारे वेब पेज से हमेशा के लिए जुड़ जाइए, और पाये कमाने के सबसे अनोखे और व्यावहारिक तरीके।

आज के इस लेख में हम आपको Free NFT Account कैसे बनाए? और एनएफ़टी अकाउंट में कैसे खरीदे व बेचे। इस संदर्भ में हम आपको विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। अगर आप एनएफ़टी के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं, तो इस लेख के अंत तक बने रहे।

Opensea क्या हैं?

हम आपको बता दे कि Opensea एक विकेंद्रकृत बाज़ार हैं, जहां पर Creators और Artists दुनिया भर से NFT खरीद, बेच, मिंट या उसको Ethereum Polygon blockchain network पर डिपॉज़िट करके लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। वर्तमान में यह प्लैटफ़ार्म बहुत ही पॉपुलर हैं, जिसको दुनिया के मशहूर क्रिप्टो निवेशक मार्क क्यूबन का भरपूर समर्थन मिला हुआ हैं।

Opensea App की मदद से आप भी बिना झंझट के एनएफ़टी ट्रेडिंग का शानदार अनुभव कर सकते हैं।

यह प्लैटफ़ार्म आपको संगीत, विडियो, आर्ट वर्क, गेम के असेट्स, डोमैन का नाम या कोई भी समाज के लोगो को अनोखा लगने वाली चीज को एनएफ़टी के रूप मे टोकन युक्त (Tokenized) करने का साधन प्रदान करती हैं।

अब हम NFT को Opensea के जरिये मिंट करना संक्षिप्त में जान लेते हैं कि NFT क्या होता हैं?

एनएफ़टी (NFT) क्या होता हैं? आइए जानते हैं-

हमारे एक्स्पर्ट्स आपको NFT को एक अनोखे उदाहरण के माध्यम से समझाने की कोशिस करेंगे-

माना कि आपके पास एक ट्राउसर (पैंट) हैं, अब आप चाहे तो इसको दूसरे ट्राउसर (पैंट) के साथ बड़ी आसानी से बदल सकते हैं, यानि कि यह एक फंजिबल एसेट हैं।

वही अगर आपके पास वह ट्राउसर (पैंट) हैं, जो अभिताभ बच्चन ने शोले फिल्म में पहना हो। अब इस ट्राउसर (पैंट) को आप आम ट्राउसर (पैंट) के साथ नहीं बादल सकते हैं। मतलब साफ हैं कि यह नॉन-फंजिबल एसेट हैं।

इसी प्रकार हम इस डिजिटल युग में हम ट्राउसर (पैंट), विडियो, फोटो, संगीत, विडियो गेम आदि को NFT के रूप में ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी में यूनिक कोड के जरिये संग्रहीत कर सकते हैं। ताकि उसकी कॉपी कोई भी आम-खास व्यक्ति मुफ्त में इस्तेमाल न कर सके। किसी डिजिटल एसेट के पूरे Rights (अधिकार) उसको खरीदने वाले के पास होंगे।

NFT और Opensea Account

हम आपको बता दे कि एनएफ़टी अकाउंट में कोई भी डिजिटल एसेट को रखने से पहले आपको एक डिजिटल वैलट बनाना होगा, जोकि एक High Private Key के द्वारा ही इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

इस वैलट को किसी अन्य ट्रेडिंग प्लैटफ़ार्म जैसे मेटामास्क से लिंक करके बेचा जा सकता हैं। Opensea Account एक ऐसा प्लैटफ़ार्म हैं, जिसके माध्यम से NFT बेचना, खरीदना, व्यापार करना और जमा करना आदि काम कर सकते हैं।

Opensea के जरिये कोई भी अपना फ्री में एनएफ़टी अकाउंट बना सकता हैं, और इसमे आपको 10% तक का चार्ज रॉयल्टी फीस के रूप में मिलता हैं। अन्य प्लैटफ़ार्म के मुक़ाबले Opensea में ट्रैंज़ैक्शन चार्ज काफी कम हैं।

पहला NFT Mint करने के लिए अवश्यकताए –

  1. एक अच्छा स्मार्ट फोन, लैपटाप या टैबलेट
  2. आपके पास अच्छा इंटरनेट कनैक्शन होना चाहिए।
  3. वेब 3.0 (Web 3.0) वॉलेट जैसे कि Metamask
  4. एक बात का खास कर के ध्यान रखे कि आपका वेब 3.0 वॉलेट Ethereum या Polygon नेटवर्क को सपोर्ट करना चाहिए।

Opensea में अपना पहला Free NFT अकाउंट कैसे बनाए ?

हम आपको नीचे कुछ साधारण से स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करके आप बड़ी आसानी से एनएफ़टी अकाउंट बना सकते हैं।

स्टेप 1- सर्वप्रथम आपको Opensea की दी गई ओफिशियल वैबसाइट  https://opensea.io. पर जाए।

स्टेप 2- इसके बाद आपके सामने Open sea का होम पेज खुल कर सामने आ जाएगा, जिसके दाए तरफ वॉलेट का ऑप्शन को दबाने के बाद आपको अन्य मेटा मास्क, कॉइनबेस, वॉलेट कनेक्ट और फैंटम आदि वॉलेट दिखेंगे।

आपको समझाने के लिए हम MetaMask वॉलेट का चुनाव करेंगे।

स्टेप 3- जैसे ही आप Metamask वॉलेट चुनेंगे, आपसे तुरंत पासवर्ड माँगा जाएगा, अब आपको यहाँ पर सही पासवर्ड दर्ज करने के बाद अनलॉक का बटन दबाना हैं।

स्टेप 4- आपका वॉलेट जैसे ही लिंक होगा, आपके सामने तीन ऑप्शन खुल कर आएंगे, पहला- प्रोफ़ाइल, दूसरा- Wallet, तीसरा- Menu ।

स्टेप 5- इसके बाद Profile के विकल्प पर जाए और My collections पर क्लिक करे, अब यहाँ पर एक नया पेज खुलेगा। एनएफ़टी बनाने के लिए Create a Collection पर क्लिक करे।

स्टेप 6- अब वॉलेट आपसे Signature request की माँग करेगा, जिसको सम्पन्न करने के लिए आपको Sign Button पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 7- अब आपको 350*350 साइज़ का लोगो इमेज अपलोड करना हैं। इसी कॉलम के नीचे 600*400 आकार के फोटो अपने कलेक्शन को Homepage, Category Pages आदि पर दर्शाने के लिए अपलोड करे। इसके बाद 1400*400 साइज़ का बैनर इमेज लगा ले।

स्टेप 8- अब Name Title Box के स्थान पर अपने एनएफ़टी कलेक्शन का नाम दर्ज करे।

स्टेप 9- आप URL को अपने एनएफ़टी कलेक्शन के आधार पर customize कर सकते हैं, ध्यान देने योग्य बात यह हैं कि आप सिर्फ Lower case, Numbers और Hyphens का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 10- इसके Description Box में आप 1000 शब्दो के अंदर अपने कलेक्शन के बारे जानकारी लिख सकते हैं। इसमे दिये गए Category Button के माध्यम से आप अपने NFT को विशेष श्रेणी में डाल सकते हैं। अगर आपके प्रोफ़ाइल में एक से ज्यादा प्रकार के एनएफ़टी उपलब्ध हैं।

स्टेप 11- इस सेक्शन में आप अपने सभी सोशल मीडिया लिंक को जोड़ सकते हैं जैसे Website, Instagram, Telegram, Facebook Page आदि।

स्टेप 12- जब कभी भी आपकी एनएफ़टी किसी दूसरे मार्केट में बिकेगी, तो आपको हर महीने कुछ प्रतिशत Royalty fee Creator earning वाले ऑप्शन में दिखेगा।

स्टेप 13- अगर आपका NFT Explicit and sensitive Content के अंतर्गत आता हैं, तो इस सेक्शन Toggle Button ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं।

स्टेप 14- एक नया पेज Create new item के नाम से खुलेगा जहां पर आपको फोटो, आडिओ, विडियो और 3D मॉडल अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। इसकी अधिकतम साइज़ 100 MB होना चाहिए और निम्न फ़ारमैट का उपयोग करे- JPG, PNG,GIF, SVG, MP4, WEBM, MP3, WAV, OGG, GLB, GLTF .

स्टेप 15- आपको जिस कलेक्शन में आप एनएफ़टी को दर्शाना चाहते हैं, उसका कलेक्शन सेक्शन में से चुनाव करे।

स्टेप 16- यदि आप चाहे तो Unlockable Content toggle button का स्विच ऑन कर सकते हैं, यदि आप चाहते हैं कि एनएफ़टी सिर्फ खरीदने के बाद दिखाई दे। अगर आप इस विकल्प को ऑफ रखेंगे तो हर कोई एनएफ़टी को देख सकता हैं।

स्टेप 17- माइन (Mint) करे जाने वाले NFT supplies की संख्या लिखे l एक(1) संख्या देने पर अपलोड किए गए आइटम का सिर्फ एक NFT ही माइन किया जा सकता है.

स्टेप 18– Block chain drop down विकल्प से वही विकल्प चुने जो अपने ऊपर चुना था.

स्टेप 19- Freeze Meta data सेक्शन तभी काम करेगा जब आप NFT माइन या बना चुके होगे। इसका मतलब यह है कि माइंड (minted) NFT अब एक decentralized file storage में रहेगा.

स्टेप 20- सबसे आखिरी में Create Button पर क्लिक करे।

इसे भी पढे –

What is Market Capitalization in Hindi?| (मार्केट कैप क्या हैं?)

What is NSE & BSE?| NSE & BSE Difference (एनएसई और बीएसई क्या हैं?)

What are Blue Chip Stocks?| How to invest in Blue Chip company Stocks?

आज के इस लेख में हमने आपको NFT के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की उम्मीद हैं कि आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा यदि आपके इसके संबन्धित किसी भी प्रकार के निजी सवाल हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

About Author

Leave a Comment