गूगल मेरा नाम क्या हैं? | Google Assistant Smart Features

नमस्कार दोस्तो, आज के इस डिजिटल में दिनोदिन Technology इतनी बढ़ती जा रही हैं, कि हर एक काम बड़ा आसानी से हो जाता हैं। लेकिन इस इंटरनेट की दुनिया में अगर कोई स्मार्ट हैं तो वह हैं गूगल। क्या आपने भी कभी गूगल से सवाल पूछा हैं कि गूगल मेरा नाम क्या हैं? (Google Mera Name Kya Hain). यदि आप भी एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपने भी अपने फोन से यह जरूर ट्राइ करके देखा होगा।

आज के इस शानदार और रोचक लेख में हमारे टेक एक्स्पर्ट्स आपको Google Assistant के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

अगर आपने भी Google Assistant का यूज किया होगा, तो देखा होगा कि कभी-कभी Google Assistant किसी प्रश्न का सही से उत्तर नहीं दे पाता हैं। उदाहरण से समझते हैं कि जैसे कि हमने गूगल से सवाल किया कि गूगल मेरा नाम क्या हैं? और गूगल आपके इस सवाल का जवाब सही नहीं दे पा रहा हैं तो जरूर आपके स्मार्टफोन के बेसिक डाटा में मिसिंग हैं। यदि आपको भी अपने गूगल असिस्टेंट के साथ इस तरह की समस्याए देखने को मिल रही हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ लेने के बाद आपको हमारे द्वारा बताई गई Google Assistant की कुछ ऐसी सेटिंग्स की जानकारी हो जाएगी। जिससे आप गूगल से कोई भी सवाल का जवाब पा सकते हैं।

हैलो ! गूगल मेरा नाम क्या हैं? (Google Mera Name Kya Hain)

हम आपको बता दे कि “गूगल मेरा नाम क्या हैं” यह गूगल असिस्टेंट से सर्वाधिक पूछा जाने वाला सवाल हैं। यदि आपका नाम गूगल के बेसिक डाटा बेस में संरक्षित होता हैं तो गूगल तुरंत ही सवाल का जवाब दे देता हैं। परंतु अगर गूगल के डाटा बेस में आपके विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं हैं, तो आपको गूगल मेरा नाम क्या हैं? इस सवाल का सटीक जवाब गूगल की तरफ से नही मिलेगा।

यदि आप यह चाहते हैं कि “Google Mera Nam Kya Hain?” यह प्रश्न करने के बाद तुरंत आपको सही जवाब मिल जाए, इसके लिए आपको Google Assistant में अपनी Email ID से लॉगिन कर लेना होगा। या फिर आप खुद Google Assistant से डाइरैक्ट अपना नाम बता सकते हैं।

जैसे-जैसे गूगल के फीचर स्मार्ट हो रहे हैं तो लोग भी गूगल में Text Searches के साथ-साथ अब Voice Search वाला फीचर भी बहुत ज्यादा प्रयोग करने लगे हैं। इसके काम करने का सीधा कनैक्शन Google Artificial intelligence होता हैं। जिसको हम Google Assistant बोलते हैं। अब तक में गूगल असिस्टेंट से सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल ये हैं कि गूगल मेरा नाम क्या हैं? (Google Mera Nam Kya Hain) यह काफी फ़ेमस सवाल हैं।

आज का हमारा टॉपिक भी गूगल मेरा नाम क्या हैं? जैसे सवालो से संबन्धित हैं। यदि आप भी Google Assistant से सवाल सवाल पूछना चाहते हैं जैसे कि Google Mera Nam Kya Hain? और गूगल उसका जवाब दे, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Google Assistant App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। लेकिन आज के समय में जितने भी स्मार्टफोन मार्केट में आते हैं, उनमे Google Assistant App पहले से ही मौजूद होता हैं, लेकिन फिर भी आपके फोन में यह एप इन्स्टाल नहीं हैं तो आपको इसको इन्स्टाल कर लेना हैं।

गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल कैसे करते हैं?

यदि आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको यह पता होना बहुत जरूरी हैं कि Google Assistant का उपयोग करना बहुत आसान हैं। इसको एक्टिवेट करने के लिए नीचे हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन का Home Button को दबाये रखे, इससे आपका Google Assistant खुल जाएगा।

2. फिर आप गूगल असिस्टेंट से कुछ इस प्रकार के सवाल पुछे ! जैसे- गूगल मेरा नाम क्या हैं?

यदि आपके स्मार्टफोन डिवाइस में Home Button को प्रेस करने के बाद भी Google Assistant शुरू नहीं हो रहा हैं, तो गूगल प्ले स्टोर से Google Assistant App Download कर सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट को अपना नाम कैसे बताए?

यदि आप भी गूगल असिस्टेंट पर गूगल मेरा नाम क्या हैं? यह सर्च करके परेशान हो चुके हैं और फिर भी गूगल आपको आपका नाम नहीं बता पा रहा हैं? तो इसमे टेंशन लेने की बात नहीं हैं बस आपको कुछ बेसिक सी सेटिंग्स करनी होगी। जिससे आपका गूगल असिस्टेंट आपका नाम जरूर बताएगा।

1. सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन डिवाइस में गूगल असिस्टेंट को ओपेंन करे।

2. फिर आपको बोलना हैं – गूगल मेरा नाम क्या हैं?

google assistant feature

3. अब गूगल असिस्टेंट आपका नाम बता देगा जैसे – आपका नाम Shivam हैं।

यदि आपने पहले से ही ईमेल से Google Assistant को लॉगिन करके रखा हैं। या आपने पहले से ही गूगल को अपना नाम बता रखा हैं। तो गूगल असिस्टेंट आपका नाम बड़ी आसानी से बता देगा। यदि गूगल आपका नाम नहीं बता रहा हैं, तो नीचे दिये गए कुछ स्टेप्स को Follow करने होंगे जो हमारे टेक एक्स्पर्ट्स आपको बताने जा रहे हैं-

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को ओपेन करो।

2. फिर गूगल से पूछिये – “गूगल मेरा नाम क्या हैं?”

3. इसके बाद गूगल असिस्टेंट की तरफ से रिप्लाइ आयेगा – “मैं आपको क्या कह कर बुलाऊँ”

4. अब आपको अपना नाम बता देना जो नाम आप गूगल से बुलवाना चाहते हैं।

आप गूगल असिस्टेंट को जो नाम बताओगे वह गूगल के डेटाबेस में सेव हो जाएगा और अगली बार जब भी आप गूगल से पूछेंगे गूगल मेरा नाम क्या हैं? तब गूगल आपको बिना देरी करे आपको पिछली बार बताया गया नाम आपको गूगल रिप्लाइ कर देगा।

Google Assistant Smart Features (गूगल असिस्टेंट की विशेषताए)

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह आपका नाम ही नहीं बल्कि आपकी जन्म तिथि और आपकी करेंट लोकेशन और भी बहुत सारी बेसिक जानकारी आपको मिल जाती हैं। लेकिन आपका यह जानना भी जरूरी हैं इसलिए आइए हम आपको गूगल असिस्टेंट के स्मार्ट फीचर्स (Google Assistant Smart Feature) के बारे में-

  • गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप अपने पसंद के गाने सर्च कर सकते हैं उन गानो को सुन सकते हैं, यदि आपको भी अपनी पसंद का गाना सुनना हैं, तो बस गूगल असिस्टेंट में जाकर गाने का नाम बोलना हैं।
  • अगर आपको अपनी कांटैक्ट लिस्ट में जाकर कोई नंबर सर्च करना हैं तो आप गूगल असिस्टेंट की मदद से उस नंबर पर बड़ी आसानी से कॉल कर सकते हैं।
  • टाइमर और रिमाइन्डर को भी आप गूगल असिस्टेंट की मदद से मैनेज कर सकते हैं।
  • गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपनी पसंद की कविताए, कहानी, विविध आवाज़े इत्यादि कई चीजे सुन सकते हैं।
  • यदि आप अपने निजी सवाल गूगल असिस्टेंट में सेवक के तौर पर जोड़ना चाहते हैं, जिनका जवाब आप जैसा चाहे वैसा अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
  • तारीख और समय को भी आप गूगल असिस्टेंट की मदद से पूछ सकते हैं।
  • आपके डिवाइस में जो भी एप्लिकेशन मौजूद हैं उनको आप गूगल असिस्टेंट की मदद से खोल सकते हैं।
  • रेस्टोरेन्ट, होटेल्स, फ्लाइट टिकट, रेलवे टिकट जैसे ऑनलाइन सुविधाओ का लाभ आप गूगल असिस्टेंट की मदद से कर सकते हैं।
  • आप किसी भी प्रकार का सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं।

इसे भी पढे:-

Youtube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके हैं? | टॉप 10 यूट्यूब चैनल लिस्ट 2021

DP का फुल फॉर्म क्या हैं? DP का मतलब क्या होता हैं? | DP Full form in Hindi

डेस्कटॉप और लैपटाप कंप्यूटर में क्या अंतर हैं? | Computer vs Laptop क्या खरीदना चाहिए?

 कोविड वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

आज के इस शानदार लेख में हमने देखा गूगल मेरा नाम क्या हैं? (Google Mera Name Kya Hai) और यदि आपको Google Assistant के फीचर्स में जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे। इस लेख से संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment