HDFC Bank Customer Care Number (Toll-Free Number & Helpline Number)

नमस्कार दोस्तो, आपको तो पता ही हैं कि HDFC Bank भारत के टॉप प्राइवेट सैक्टर बैंको की प्रथम श्रेणी में शुमार हैं, जिसकी स्थापना 1994 (मुंबई) में हुई थी। वर्तमान में यह बैंक भारत के 2,848 शहरो में 5400+ ब्रांचो के साथ अपनी सेवाए प्रदान कर रहा हैं।

इतने बड़े कस्टमर नेटवर्क को अपनी बेहतरीन सेवाए प्रदान करने के लिए इन्होने HDFC Bank Customer Care Number (एचडीएफ़सी बैंक कस्टमर केयर नंबर) भी जारी किए हुए हैं, जिनके माध्यम से इनके ग्राहको की समस्या का आसानी से निराकरण किया जा सके।

एचडीएफ़सी बैंक कस्टमर केयर नंबर

हम आपको बता दे कि HDFC Saving Account, Current Account की कोई भी सर्विस और प्रॉडक्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या के लिए नीचे दिये गए निम्न नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक टोल फ्री नंबर1800 258 3838
एचडीएफ़सी बैंक बैलेन्स इंक्वारी 1800 270 3333
एचडीएफ़सी क्रेडिट कार्ड1800 266 4332
एचडीएफ़सी बैंकिंग प्रॉडक्ट1800 266 4060
HDFC WhatsApp Number7065970659

HDFC Bank Toll-Free Number

आपको पता होना चाहिए कि HDFC Bank ने कुछ Toll-Free Number जारी किए हैं, जिन नंबरो में आप संपर्क करके अपनी समस्या का निदान कर सकते हैं।

✦ 1800 258 3838

✦ 022 6160 6161

HDFC Credit Card Customer Care Number

यदि आपको भी HDFC Credit Card के लिए अप्लाई करना हैं या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी इन्फॉर्मेशन लेना हैं, तो नीचे दिये गए कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

✦ 1800 266 4332

✦ 044 61084900

HDFC WhatsApp Customer Care

यदि आप भी HDFC Banking को आसान और सुखद बनाना चाहते हैं, तो आपको HDFC के WhatsApp Number  7065970659 का उपयोग करना चाहिए।

हम नीचे आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं उनको फॉलो करे-

  1. सबसे पहले ऊपर दिये WhatsApp Number को सेव कर ले।
  2. इसके बाद अपने रजिस्टर नंबर से मैसेज करे।
  3. फिर मैसेज में Hi लिखकर भेजे।
  4. अब आप HDFC Bank की शानदार सेवाओ का आनंद ले सकते हैं।

HDFC Bank Customer Care Number

हम आपको बता दे कि HDFC Bank में आप Banking Product, New Home Loan, व Mutual Fund से संबन्धित Queries के लिए नीचे दिये जा रहे कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

HDFC NRI Customer Care Number

एचडीएफ़सी बैंक अपने NRI Customer की समस्याओ का निदान करने के लिए कुछ नंबर जारी किए हैं।

Existing Account Holder Queries (24×7)

USA855 999 6061
Canada855 999 6061
Singapore800 101 2850
Kenya0800 721 740
Other Countries 91 2267606161

NRI Account Opening Assistance (Toll-Free)

USA 855 207 8106
Canada 855 846 3731
UK 800 756 2993
Singapore 800 101 2798

HDFC Bank Email ID

एचडीएफ़सी बैंक ने कुछ सर्विसेस के लिए Email ID दी हुई हैं आप उनसे संबन्धित समस्याओ के निदान के लिए ईमेल भी कर सकते हैं।

1. Depository Services – dphelp@hdfcbank.com

2. Retail Banking/ ATM/Debit Card/Mutual Fund – support@hdfcbank.com

3. Loans – loansupport@hdfcbank.com

4. Credit Card – customerservices.cards@hdfcbank.com

HDFC Bank City Wise Customer Care Number

City Customer Care Number
Kolkata033 6160 6161
Chandigarh0172 6160 616
Indore0731 6160 616
Jaipur0141 6160 616
Ahmedabad079 6160 6161
Chennai044 6160 616
Pune020 6160 6161
Mumbai022 6160 6161
Lucknow0522 6160 616
Banglore080 6160 6161
Delhi011 6160 6161
Hyderabad040 6160 6161
Kochi0484 6160 616

एचडीएफ़सी बैंक में शिकायत कैसे करे?

हम आपको एचडीएफ़सी बैंक में शिकायत करने के प्रोसैस को नीचे बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एचडीएफ़सी Complaint form खुलेगा।
hdfc bank complaint form

✦ आपको इस फॉर्म में कुछ जरूरी डिटेल्स भर देनी हैं।

  • Name
  • Address
  • Mobile Number
  • Email Address
  • City
  • Your Complaint Etc.

✦ पूरी डिटेल्स भर देने के बाद सबमिट कर दे।

✦ इतना प्रोसैस कर देने के बाद आपकी Complaint दर्ज हो जाएगी।

इसे भी पढे:-

How to link your Bank account to Aadhaar? (बैंक अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करे?)

How to Register in YONO App? (YONO SBI App में रजिस्टर कैसे करे?)

Bank Holidays 2021: इस साल इन 56 दिनो के लिए बैंक रहेगा बंद (जानिए कब हैं बैंक अवकाश)

How to register in UCO Bank net Banking? (यूको बैंक में नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?)

आज के इस लेख मे हमने आपको HDFC Bank से संबन्धित सभी Toll-Free और Customer Care Number की विस्तृत जानकारी प्रदान की, उम्मीद हैं कि आपको काफी मदद मिलेगी। यदि आपके इससे संबन्धित निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

About Author

Leave a Comment