HDFC Bank FD Rates: 5 लाख का निवेश कैसे करें और 1.25 लाख से ज्यादा का ब्याज कैसे कमाएं?

नमस्कार दोस्तो, जैसा की आप सभी को पता हैं कि इस कोरोना काल 2020 में देश के तमाम बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंको ने एफ़डी (HDFC Bank FD Rates) के ब्याज दरो में भारी कटौती की हैं । इसलिए अभी की स्थितिओ को देखते हुए ये कहा जा सकता हैं कि अब एफ़डी निवेश के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन नहीं हैं ।

लेकिन फिर भी यदि आपकी रुचि एफ़डी में निवेश करने की हैं तो थोड़ा सा प्लानिंग करके यदि आप एफ़डी में निवेश करे तो बहुत ही आसानी से 1.25 लाख से भी अधिक का ब्याज कमा सकते हैं ।

आज के इस लेख में हम आपको देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank FD Rates के बारे में बताएँगे । हम आपको एफ़डी निवेश में एचडीएफ़सी बैंक से 1.25 लाख से भी ज्यादा का ब्याज कमाने का तरीका बताने जा रहे हैं ।

क्या निवेश करने का एफ़डी सबसे सुरक्षित विकल्प हैं?

investment plan

यह कोई नई बात नहीं हैं कि एफ़डी निवेश के लिहाज से सबसे सुरक्षित विकल्पो में से एक हैं । भारत में लोगो के बीच एफ़डी में निवेश सबसे लोकप्रिय विकल्प जमाने से रहा हैं । एफ़डी की तरफ लोगो के झुकाव होने की मुख्य वजह यह रही हैं कि एफ़डी में राशि की सुरक्षा अन्य निवेशों की अपेक्षा ज्यादा रहती हैं ।

निवेशक एफ़डी में निवेश करके बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाते हैं, इसमे शेयर बाज़ार या म्यूचुअल फंड्ज की तरह डेली-डेली निवेश के ऊपर-नीचे होने की गुंजाइश नहीं रहती हैं । हाल के दिनो की बात करे तो सभी बैंको की अपेक्षा HDFC Bank FD Rates सबसे बेहतरीन हैं ।

सबसे मुख्य वजह यह होती हैं कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफ़डी में निवेश सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता हैं, क्योकि वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतर बैंक एफ़डी पर थोड़ा अधिक ब्याज देते हैं ।

ठीक इसी प्रकार HDFC Bank FD Rates भी वरिष्ठ नागरिकों को एफ़डी पर बहुत ही बेहतरीन ब्याज दरे प्रदान करती हैं ।

एचडीएफ़सी बैंक में एफ़डी की ब्याज की दर

HDFC Bank FD Rates निम्न बातों पर निर्भर करती हैं, आइए विस्तार से जानते हैं जिससे आप भी लाभ उठा सके ।

एचडीएफ़सी बैंक अभी हाल में आम नागरिकों को 5 करोड़ रुपये के नीचे की राशि पर 7-14 दिन के बीच में 2.50 फीसदी, 15-29 दिन के बीच में 2.50 फीसदी, 30-45 दिन के बीच में 3 फीसदी, 46-60 दिन के बीच में 3 फीसदी, 61-90 दिन के बीच में 3 फीसदी, 91-6 महीने के बीच में 3.5 फीसदी, 6 महीने से 9 महीने के बीच में 4.40 फीसदी, 1 से 2 साल के बीच में 4.9 फीसदी , 2 से 3 साल के बीच में 5.15 फीसदी, 3 से 5 साल पर 5.30 फीसदी और 5 से 10 साल की एफ़डी पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा ।

एचडीएफ़सी बैंक एफ़डी पर इस प्रकार से ब्याज दर का आवंटन करती हैं जो अन्य बैंको की अपेक्षा बहुत ही अच्छा हैं ।

एचडीएफ़सी बैंक में 1.25 लाख तक का ब्याज कमाए

अब हम बताते हैं कि HDFC Bank FD Rates से आप किस प्रकार 1.25 लाख से भी ज्यादा का ब्याज कमा सकते हैं ।

अगर आप एचडीएफ़सी बैंक में 5 साल के लिए 5 लाख रुपये की एफ़डी कराये तो निवेशक को हर साल ₹25000 से भी ज्यादा का ब्याज मिलेगा । इस प्रकार 5 सालो में आपको 1.25 लाख से भी अधिक की ब्याज राशि का लाभ मिल जाएगा

मतलब साफ हैं कि आपको एचडीएफ़सी बैंक में 5 साल के लिए 5 लाख के निवेश में 1.25 लाख से भी अधिक का ब्याज मिल जाता हैं ।

सीनियर सिटिज़न के लिए एचडीएफ़सी बैंक की एफ़डी में ब्याज दर

एचडीएफ़सी बैंक एफ़डी पर वरिष्ठ नागरिकों को आम लोगो से अधिक का ब्याज प्रदान करती हैं आइए वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले ब्याज पर नज़र डाल लेते हैं –

वरिष्ठ नागरिकों को 5 करोड़ रुपये के नीचे की राशि पर 7-14 दिन के बीच में 3 फीसदी, 15-29 दिन के बीच में 3 फीसदी, 30-45 दिन के बीच में 3.50 फीसदी, 46-60 दिन के बीच में 3.50 फीसदी, 61-90 दिन के बीच में 3.50 फीसदी, 91-6 महीने के बीच में 4 फीसदी, 6 महीने से 9 महीने के बीच में 4.90 फीसदी, 1 से 2 साल के बीच में 5.40 फीसदी , 2 से 3 साल के बीच में 5.65 फीसदी, 3 से 5 साल पर 5.80 फीसदी और 5 से 10 साल की एफ़डी पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा ।

इस प्रकार से HDFC Bank FD Rates वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं ।

इसे भी पढे:-

How to Open Upstox Demat Account? (Upstox में डीमेट अकाउंट कैसे खोले?)

5 Best Credit Card In India Will Make You Tons Of Cash. Here’s

What is the National Pension Scheme (NPS) क्या हैं?

What is the Difference between Saving Account & Current Account

How to Open Axis Bank ASAP Account(एक्सिस बैंक मे तुरंत खाता खोले)

What is IFSC code & How to find any Bank IFSC code quickly?

How to Open PNB Power saving Account? (8 wonderful benefits for Women)

हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख की मदद से बेहतर एफ़डी प्लान्स के बारे में पता चला होगा यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment