FD : If you want strong interest, FD will be beneficial in these banks

नमस्कार दोस्तो , जैसा की हर एक व्यक्ति की ख़्वाहिश होती हैं कि वो कही भी निवेश करे तो उसे एक अच्छा खासा सुरक्षित रिटर्न मिल सके । अधिकतर लोगो का यह लाइफ प्लान होता हैं कि वो जो भी कमाई करे , उसमे से सारे खर्च के बाद जो भी बचत करे उसे वह ऐसी जगह निवेश करे जिससे उसका भविष्य उज्जवल हो सके ।

उसमे से ही कुछ लोग Fixed Deposit (FD) स्कीम में अपनी बचत का रुपया लगाते हैं ।

अगर आम तौर पर हिंदुस्तान में निवेश के लिए बात की जाए तो लोग Fixed Deposit (FD) में निवेश करने के ऑप्शन को ज्यादा सुविधाजनक मानते हैं ।

अधिकतर लोग FD में निवेश करना इसलिए सुविधाजनक मानते हैं ,क्योकि लोग इसको ज्यादा सुरक्षित मानते हैं ।

Fixed Deposit (FD) में निश्चित तौर पर गारंटी के साथ रिटर्न मिलता हैं , हालांकि शेयर बाज़ार या अन्य दूसरे माध्यमों से आप Fixed Deposit (FD) से ज्यादा अच्छा रिटर्न ले सकते हैं , लेकिन हाँ उनमे रिस्क अधिक होता हैं ।

यदि आप भी Fixed Deposit (FD) करने की सोच रहे हैं , तो आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ बातों को ध्यान में रखे तो आप अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं ।

तो आइए जानते है :-

उन बैंक के बारे में बात करते है , टॉप 5 बैंको के बारे में जिसमे आपको सबसे अच्छा ब्याज मिल सकता है ।

Invest in these top 5 banks for 1 year

investment plan

यदि आप एक साल के लिए Fixed Deposit(FD) करने की सोच रहे हैं तो आप नीचे हमारे द्वारा बताए गए टॉप 5 बैंको मे निवेश कर के अच्छा खासा रिटर्न ले सकते हैं ।

1:- IDFC first Bank

हाल में मार्केट के हालत के ख्याल से देखे तो इस बैंक में आपको Fixed Deposit (FD) पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल सकता हैं , यानि की यदि आप इसमे बीस हज़ार रुपये लगाते हैं , तो आपको साल भर में 21450 ₹ का रिटर्न मिलेगा ।

2:- RBL Bank

यदि हम बात करे आरबीएल बैंक की तो साल भर की एफ़डी के लिए ये बैंक भी बहुत बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हैं क्योकि इसमे भी ब्याज दर 7.20 फीसदी की दर से मिलता हैं साल भर में आपके बीस हज़ार रुपये लगभग-लगभग 21479.34 ₹ हो जाएंगे ।

3:- Indusind Bank

Hinduja Group की यह बैंक भी साल भर की Fixed Deposit (FD) के लिए बहुत ही सुपर क्लास विकल्प साबित हो सकता हैं , क्योकि ये बैंक भी 7 फीसदी के दर से ब्याज देती हैं ,इसमे आपके बीस हज़ार रुपये साल भर में 21437.18 ₹ तक हो जाएंगे ।

4:- Ujjivan small finance Bank

यदि बात साल भर के लिए Fixed Deposit (FD) की हो तो Ujjivan small finance Bank बहुत ही सुलभ ऑप्शन साबित हो सकता हैं इसमे हाल में 6.95 फीसदी की दर से ब्याज मिल रही हैं , आपके इस बैंक मे दस हज़ार रुपये साल भर में 10713.32 ₹ तक हो जाएंगे ।

5:- DCB Bank

फिलहाल DCB बैंक भी साल भर के एफ़डी के लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं इसमे आपको 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल सकता हैं इसमे आपका दस हज़ार रुपये साल भर में बढ़कर 10692.28 ₹ तक हो जाएगा ।

इसी प्रकार और भी बहुत सी बैंक हैं जिनमे आपको Fixed Deposit (FD) मेंअच्छा खासा रिटर्न मिल सकता हैं लेकिन जो बैंको की जानकारी हमने आपको दी ये एक्स्पर्ट्स और रेपोर्ट्स के अनुसार हाल फिलहाल में टॉप 5 एफ़डी रिटर्न्स बैंक हैं ।

आप इससे संबन्धित अपने निजी सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

इसे भी पढे :-

Which Bank you will get more interest in FD, If you want to deposit for 6 months

These investment plan are better than Mutual funds SIP

These Bank you can get upto 9% Interest on FD

About Author

1 thought on “FD : If you want strong interest, FD will be beneficial in these banks”

  1. Thank you for the auspicious writeup. It in truth used to be a entertainment account it.Glance complicated to far added agreeable from you! However, how could we keep in touch?

    Reply

Leave a Comment