Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

नमस्कार दोस्तो, सभी लोगो का सपना होता हैं, कि जब हमारी इनकम अच्छी होगी तब अपना एक सपनों का घर का निर्माण करेंगे, लेकिन वर्तमान में महँगाई की वजह से यह सपना पूरा करना थोड़ा कठिन हो जाता हैं, क्योकि इतने सारे रुपया इकट्ठा करने में बहुत समय लग जाएगा। इसलिए आज के दौर में लोग होम लोन लेके घर बनाने के सपने को सच करते हैं।

आज के इस आधुनिक युग में हर कोई जानना चाहता हैं, कि ऑनलाइन होम लोन के लिए आवेदन कैसे करे? वैसे हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोई भी लोन को पास करने के लिए बहुत-सी बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी हैं।

जैसे कि Home Loan पर किस दर से बैंक ब्याज लेती हैं और होम लोन लेने के लिए हमको क्या-क्या दस्तावेज़ बैंक के सामने प्रस्तुत करने होते हैं।

वैसे तो होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से आवेदन किया जा सकता हैं। लेकिन आज के इस शानदार लेख में हम आपको ऑनलाइन होम लोन के आवेदन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिस तरीके को हम बताने जा रहे हैं, इससे आपको बहुत ही आसानी से जल्दी लोन मिल सकता हैं।

यदि आप भी घर बनवाना चाहते हैं, लेकिन रुपया इकठ्ठा करने में आपको काफी समय लग जाएगा, तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा हैं। इसलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढे।

होम लोन क्या होता हैं?

वैसे तो लोन बहुत से प्रकार के होते हैं, व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से लोन लेता हैं, लेकिन होम लोन घर बनाने के लिए, या घर का नवीनीकरण करने के लिए लिया जाता हैं।

अगर घर से संबन्धित लोन की जरूरत होती हैं, तो Home Loan के लिए Apply करना पड़ेगा। इसका पूरा ऑनलाइन प्रोसैस हम इसी लेख में विस्तृत बताने जा रहे हैं, जिससे यदि आपको होम लोन की जरूरत हैं, तो आपको काफी मदद मिलेगी।

होम लोन लेने के लिए कुछ शर्तो को पूरा करना होता हैं, यदि आप उन शर्तो को पूरा करते हैं, तो आपको बड़ी आसानी से होम लोन मिल जाता हैं।

SBI Home Loan

एसबीआई एक सरकारी बैंक हैं, इसमे भारत का कोई नागरिक यदि वह एलिजिबल हैं, तो होम लोन के लिए अप्लाई कर सकता हैं। एसबीआई के होम लोन में आपको कुछ खास फ़ायदे देखने को मिलेगा।

  • कम इंटरेस्ट रेट
  • कम प्रोसेसिंग फीस
  • किसी तरह का छुपा हुआ चार्ज नहीं
  • किसी भी तरह की प्री-पेमेंट पेनाल्टी नहीं
  • अधिकतम 30 सालो तक का रीपेमेंट प्लान

योग्यता :-

  • भारत के किसी भी नागरिक को यह लोन सुविधा मिल सकता है।
  • एसबीआई होम लोन के लिए कम से कम 21 साल की उम्र होनी चाहिए।

Online Home Loan कैसे मिलता हैं?

यदि अपने कभी भी होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन किया होगा, तो आपको बहुत अच्छे से पता होगा कि बैंक के कितने चक्कर लगाने पड़ते हैं।

आज के इस लेख की मदद से आप अपने घर पर बैठे-बैठे लोन होम लोन ले सकते हैं, क्योकि बहुत सारे एप्प मार्केट में हैं, जोकि बहुत ही फ्लेकसिबल तरीके से लोन दे देते हैं।

होम लोन के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात ब्याज दर होती हैं, मार्केट में बहुत सारी बैंक ऐसी मिल जाएगी जोकि बहुत ही आसानी से आपको होम लोन 11%-13% की ब्याज दर दे देती हैं। जबकि कुछ सरकारी बैंक बहुत ही कम ब्याज दर से आपको होम लोन देती हैं ।

इसलिए Interest Rate को Compare करने के बाद ही होम लोन के लिए आवेदन करे, तो आइए हम आपको ऑनलाइन होम लोन प्रोसैस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे आपको ब्याज दर भी कम लगेगा।

Step 1:- यदि आपको ऑनलाइन होम लोन के लिए आपको https://homeloans.sbi/ इस ओफ़िशियल वैबसाइट पर जाना होगा।

SBI Home Loan

जब आप पैसे कमाना शुरू करते है तो उसके बाद आपका सबसे बड़ा सपना यही होता है कि आपके पास भी अपना घर हो मगर घर बनवाने या खरीदने के लिए काफ़ी पैसो की जरुरत पड़ती है, जिन्हें कमा कर इकट्ठा करने में बहुत समय लग जाएगा। इसीलिए अधिकतर लोग अपना घर बनवाने के लिए होम लोन लेते है तो क्या आप भी ये जानना चाहते है कि Online Home Loan कैसे मिलेगा?

Home Loan लेने के लिए कई प्रकार की चीजों के बारे में जानकारी होना जरुरी होता है जैसे कि होम लोन लेने पर कितना Interest Rate लगता है? Home Loan लेने के लिए क्या-क्या Documents होना चाहिए?

वैसे तो होम लोन लेने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकते है मगर हम आपको Home Loan Apply Online के बारे में बताएँगे क्योंकि ऑनलाइन आवेदन करने से आपको जल्दी लोन मिल सकता है।

अगर आप घर लेने या बनवाने के लिए पैसे इकट्ठा नही कर पा रहे है तो ऐसे में आप लोगों के लिए हमारा ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है इसीलिए इसे ध्यान से जरुर पढ़े।

Home Loan क्या होता है?

लोन के कई प्रकार होते है उन्ही में से एक ये भी है जिसे होम लोन कहा जाता है इसके अंतर्गत केवल उन्ही लोगों को लोन मिल पाता है, जिन्हें घर नया घर लेना होगा, घर बनवाना होगा या फिर पहले से बने हुए घर का नवीनीकरण करवाना हो।

यदि इन मामलों को अगर किसी भी व्यक्ति को लोन लेने की जरुरत पड़ती है तो उसे Home Loan के लिए Apply करना चाहिए। इसका पूरा प्रोसेस हम आपको आगे इसी पोस्ट के माध्यम से बताएंगे जिससे आपको काफी मदद मिल सकती है।

होम लेने के लिए कुछ शर्ते होती है अगर आप उन सभी को पूरा करते है तो आपको भी होम लोन लेने में बहुत आसानी हो सकती है.

SBI Home Loan

SBI का होम लोन में देश का कोई भी नागरिक जो की एलिजिबल है अप्लाई कर सकता है. यहाँ पर इसके कुछ मुख्य फीचर देखने मिलेगा जो लोन लेने के बाद ग्राहक को मिलेगा.

  • कम इंटरेस्ट रेट
  • कम प्रोसेसिंग फीस
  • कोई छुपा हुआ चार्ज नहीं
  • किसी भी तरह की Pre पेमेंट पेनलिटी नहीं
  • 30 सालो तक का रीपेमेंट प्लान

Eligibility

  • भारत के नागरिक को ही यह लोन सुविधा मिल सकता है.
  • इसके लिए कम से कम 21 साल की उम्र होनी चाहिए

Online Home Loan कैसे मिलेगा?

अगर आपने अब से पहले कभी भी ऑफलाइन तरीके से होम लोन लेने का प्रयास किया हो तो आपको ये बात बहुत अच्छे से मालूम होगी कि इस काम के लिए कितने चक्कर लगाने पड़ते है।

इसके मदद से आप अपने घर बैठे ही होम लोन ले सकते है, यदि आप चाहे तो इसके अलावा दुसरे Home Loan Dene Wala Apps भी इस्तेमाल कर सकते है। 

Home Loan लेने के लिए सबसे Intreset Rate सबसे अधिक महत्व रखता है क्योंकि कई ऐसे ऋणदाता भी मिल जायेंगे जो आपको होम लोन तो आसानी से दे देंगे मगर उन पर आपको ब्याज दर 11-13% या इससे भी ज्यादा देनी पड़ सकती है जबकि उठा ही लोन बाकी ऋणदाता कम ब्ताज़ दर में ही दे देते।

तो इसी वजह से आपको Interest Rate Compare करने के बाद ही Online Home Loan के लिए Apply करना चाहिए। तो आइये फिर जानते है कि Online Home Loan कैसे मिलेगा या होम लोन लेने के लिए कर करना पड़ेगा:- 

Step 1:- ऑनलाइन होम लोन लेने के लिए आपको https://homeloans.sbi/ इस वेबसाइट पर जाना होगा.

SBI Home Loan

Step 2:- इसके बाद सबसे पहले आपको एसबीआई होम लोन के लिए अपना एलिजिबिलिटी को चेक करना होगा, और फिर दिए गए फॉर्म को ध्यान पूर्वक पढ़कर भरना होगा जिससे प्रॉसेस को जल्दी से जल्दी पूरा किया जा सके।

SBI Home Loan application

Step 3:- फिर आपको Home Loan के ऑप्शन पर Select करना होगा फिर आप अपने अनुसार जो भी चीज़े इनमे से आपके पास है उन पर Tick कर दीजिये।

Step 4:- इसके बाद आपको अपना ITR (Income Tax Return) और Bank Statement Upload करना पड़ेगा।

Step 5:- अब आपको अपनी Basic Details भर देनी है और जो पहले लोन लिए हुए है उन सभी की जानकारी देनी पड़ेगी और इसके बाद आपका Profile तैयार हो जाएगा।

Step 6:- फिर आप जिस प्रकार का लोन लेना चाहते है उस पर क्लिक कर दीजिये जैसे कि हमे Home Loan लेना है तो हम उस पर Select करेंगे अब कितने रूपए का लोन चाहिए उस रकम को भी लिख देना होगा।

Step 7:- सबसे आखिरी में जितने भी बैंक आपको होम लोन देने के लिए तैयार है उन सभी बैंक की लिस्ट सामने खुल के आ जायेगी Interest Rate Compare करने के बाद आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते है उसके सामने वाले Proceed Button पर क्लिक कर दीजिये।

Step 8:- अब आपको ये चुनना है कि आप उस बैंक के किस Branch से लोन लेना चाहते है तो आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच को चुन सकते है, तो इस तरह से आपके सामने Final Letter आ जाएगा जिसमे सभी जानकारी लिखी होती है।

इस फ़ाइनल पेपर में लिखा होगा कि आपका कितने रुपये का लोन अप्रूव हुआ हैं, और उसमे कितने प्रतिशत का ब्याज लगा हुआ हैं। हर महीने कितने रुपये की किस्त आपको देना होगा। यह पूरी जानकारी इस लेटर में लिखा होगा।

अब इस लेटर को प्रिंट करवाकर और इसके साथ अन्य जरूरी दस्तावेजो को उसी लेटर के साथ बैंक में जाकर जमा करने होंगे। बैंक सारे दस्तावेज़ वेरिफ़ाई करने के बाद आपके होम लोन वाली रकम आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती हैं।

All Banks Home Loan Interest Rate 2024

ऋणदाता बैंक का नाम30 लाख रूपए तक पर ब्याज दर 30 से 75 लाख रूपए तक पर ब्याज दर 75 लाख रूपए से अधिक पर ब्याज दर
SBI8.05% – 9.05%8.05% – 8.95%8.05% – 8.95%
HDFC8.10% – 9.50%8.35% – 9.75%8.45% – 9.85%
LIC Housing Finance8.00% – 9.35%8.00% – 9.55%8.00% – 9.75%
ICICI Bank8.10% – 9.00%8.10% – 9.00%8.10% – 9.10%
Kotak Mahindra Bank7.99% से आगे7.99% से आगे7.99% से आगे
PNB Housing Finance7.99% -16.75%7.99% -16.75%8.10% – 10.70%
Punjab National Bank7.95% – 9.35%7.90% – 9.05%7.90% – 9.00%
Bank of Baroda7.95% – 9.45%7.95% – 9.45%7.95% – 9.70%
Union Bank of India7.90% – 9.65%7.90% – 9.85%7.90% – 9.85%
IDFC First Bank7.95% से आगे7.95% से आगे7.95% से आगे
L&T Housing Finance7.70% – 8.70%7.70% – 8.70%7.70% – 8.70%
Bajaj Housing Finance7.70% से आगे7.70% से आगे7.70% से आगे
Godrej Housing Finance7.94% – 10.99%7.94% – 10.99%7.94% – 10.99%
Tata Capital8.10% से आगे8.10% से आगे8.10% से आगे
Federal Bank9.05% – 9.10%9.10%-9.15%9.10% – 9.20%

Home Loan लेने के लिए जरुरी Documents

होम लोन लेने के लिए जो भी दस्तावेजो की जरूरत पड़ती हैं उनके बारे में नीचे बताने जा रहे हैं –

  • पते का प्रमाण
  • पहचान प्रमाण
  • रोजगार की विस्तृत जानकारी
  • आय का स्रोत
  • पिछले तीन वर्षों का आयकर रिटर्न
  • प्रोपेर्टी पेपर
  • बैंक स्टेटमेंट
  • गारंटर के दस्तावेज़

इन सब दस्तावेजो के साथ-साथ आपका Cibil Score भी अच्छा होना चाहिए, तभी जाकर आपका Home Loan अप्रूव हो पाएगा।

इसे भी पढे:-

Dhani App क्या हैं? | Dhani App से लोन कैसे लेते हैं?

How to Apply for Kisan Credit Card Online in India?| Agri & Rural (4% ब्याज दर से KCC लोन कैसे ले?)

How to Apply for SBI e-Mudra Loan?| (50k Instant Loan)

Best Seven Online Personal Loan App | ऑनलाइन पर्सनल लोन एप

आज के इस शानदार लेख में हमारे एक्स्पर्ट्स ने आपको ऑनलाइन होम लोन लेने के प्रोसैस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की हैं, उम्मीद करते हैं, कि आपको यह लेख से होम लोन लेने में काफी मदद मिलेगी, यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment