How to Pay Home Loan?| (होम लोन कैसे अदा करे।)

नमस्कार दोस्तो , कई बार ऐसा होता है कि हम लोग अपनी क्षमताओ से ज्यादा Home Loan ऋण ले कर बैठ जाते है , और इसके बाद हमे बहुत सी परेशानीओ का सामना करना पड़ता है।

मैंने आमतौर पर लोगो के साथ ये देखा है , कि अपनी बजट से अत्याधिक Home Loan ले लेते है , फिर बाद उसको जमा करने मे परेशानी मे आ जाते है ।

ऐसे दौर मे हमे ये जानकारी होना बहुत जरूरी कि आखिरकार इस Home Loan से हम कैसे मुक्ति पा सकते है ।

वैसे तो मेरे पास Home Loan को बहुत जल्द ही अदा करने के बहुत से नायाब तरीके है ,जिससे आप आसानी से अपने Home Loan को अदा कर सकते है।

आज मैं आपको उन सभी तरीको मे से तीन ऐसे सटीक तरीके बताने जा रहा हूँ, जिससे आप आसानी से Home Loan से छुटकारा पा सकते है ।

हलाकि ये सभी तरीके बहुत ही आसान है हर कोई इनको आसानी से जान समझ सकता है और फायदा उठा सकता है ।

ये सभी तरीके बैंक वालो को भी पता होता है लेकिन जानबूझ कर वो अपने ग्राहको को नही बताते है ।

Home Loan 25 Lac above Settle & EMI

home loan

यदि किसी व्यक्ति ने 25 लाख का Home Loan 25 साल के लिए किसी बैंक से लिया है , तो उसमे लगभग 22719 ₹ की महीने की किस्त आती है , जब उसमे उस बैंक ने 10 % का ब्याज लगाया होता है ।

अब इसमे बात आती है , कि यदि Home Loan की 22719 ₹ की किस्त 25 साल तक निरंतर देना एक बहुत ही जटिल काम है तो इसमे हमे अब एक तरकीब लगानी चाहिए ।

जिससे आप इस Home Loan के झंझट से जल्द से जल्द मुक्त हो सके, हलाकि मैं आपको ये उपाए को आसान भाषा मे समझाने के लिए 25 लाख तक के Home Loan का आधार ले रहा हूँ । अगर आपकी Home Loan की राशि इससे कम या ज्यादा है , तो ये फॉर्मूला ऐसे ही कम करेगा ।

तो चलिये जानते है वो तीन प्रभावी तरीके जिससे आप अपने Home Loan को आसानी से चुकता कर सकते है ।

First Way to Settle Home Loan

यदि आपके बड़ा कैपिटल नहीं है, तो आप इस पहले तरीके को अपना सकते है और Home Loan से मुक्ति पा सकते है।

इस फॉर्मूला के तहत आप अपने 25 साल के Home Loan मे हर साल आप एक किस्त अतिरिक्त जमा करके ,आप अपना ये 25 साल का Home Loan मात्र 19 साल 3 माह मे खत्म कर सकते है ।

यानि आपका 25 लाख का Home Loan जोकि आपने 25 साल के लिए लिया था वो आपका Home Loan 5 साल 9 महीने पहले ही खत्म हो जाएगा ।

Second Way to Settle Home Loan

home loan

यदि आपके पास थोड़ा सा कैपिटल है अपने Home Loan मे लगाने के लिए तो आप इस Home Loan को और जल्दी खत्म कर सकते है ।

इस फंडामैंटल फॉर्मूला मे आपको अपने 25 लाख के Home Loan की किस्त मे हर साल 5 फीसदी बढ़ा कर जमा करना पड़ेगा ।

यानि की आपका 25 लाख का Home Loan जोकि आपने 25 साल के लिए लिया था उस Home Loan को आप मात्र 13 साल 3 माह मे ही खत्म कर सकेंगे ।

Third Way to Settle Home Loan

यदि आप आपने Home Loan मे थोड़ा और कैपिटल लगा सकते है तो आप अपने Home Loan को कुछ सालो मे ही अदा कर सकते है आइए जानते है वो मास्टर फॉर्मूला के बारे मे –

आपको इस फॉर्मूला के तहत Home Loan की किस्त मे हर साल 10 फीसदी की वृद्धि करके आप अपने इस 25 साल के Home Loan को मात्र 10 साल 2 माह मे ही खत्म कर पाएंगे ।

इस पावरफुल फंडामैंटल फॉर्मूला का प्रयोग करके आप अपने Home Loan मे 15 साल बचा सकते है ।

home loan

ये सारे फॉर्मूला बैंक के ब्याज रेडुसिंग सिस्टम के आधार पर बनाए गए है इसमे लाभ उठाना भी आसान है ।

आप इन सारे फॉर्मूला का और अच्छे से लाभ उठाने के लिए आप अपने बैंक के ब्याज रेडुसिंग सिस्टम की अच्छे से जानकारी कर ले । ….बैंकिंग एक्सपर्ट V. P. Dwivedi ॥

इनमे से आप आप अपने कैपिटल के हिसाब से जो भी फॉर्मूला फॉलो करेंगे उसमे आपको ब्याज मे भी काफी रिलीफ़ मिलेगा क्योकि ऊपर बताए गए सभी आकडे ब्याज प्रणाली पर ही आधारित है ।

सरकारी बैंक के Home Loan मे ब्याज प्रणाली मे काफी राहत रहती है मैं नीचे आपको कुछ सरकारी Home Loan provider बैंक के नाम और कुछ NBFC Home Loan Provider के नाम दिये दे रहा हूँ ।

कुछ प्राइवेट सैक्टर के बैंक भी ब्याज मे रेडुसिंग का IRR maintain करते है नीचे कुछ नाम दिये दे रहा हूँ ।

आपको कुछ प्रमुख NBFC बैंक के नामो से रूबरू करवा देता हूँ ।

आज के इस लेख में हमने आपको Home Loan कैसे अदा करे? के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिससे आप भी अपना कर्ज आसानी से जल्दी कैसे चुकता कर सकते हैं, उम्मीद हैं कि आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा। यदि आपके कोई निजी सवाल और सुझाव हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

1 thought on “How to Pay Home Loan?| (होम लोन कैसे अदा करे।)”

Leave a Comment