How to Apply for Kisan Credit Card Online in India?| Agri & Rural (4% ब्याज दर से KCC लोन कैसे ले?)

नमस्कार दोस्तो, हम आपको बता दे कि केंद्र सरकार के द्वारा 1 जून से 31 जुलाई एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमे दुग्ध उत्पादन से जुड़े किसानो को Kisan Credit Card (KCC) प्रदान करने की मुहिम शुरू की गईं थी।

इसके साथ ही साथ किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 के अंतर्गत करीब-करीब 2.5 करोड़ किसानो को केवल 4% की वार्षिक ब्याज दर पर 3 लाख तक का लोन प्रदान करने की सुविधा दी जा रही हैं।

आपके फायदे और झंझटो से मुक्ति के लिए हम आपको बता दे कि यदि आप पहले से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं तो आप सीधे ही KCC Loan का लाभ उठा सकते हैं।

आइए नीचे हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड [KCC]

दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, जिससे आप भी आसानी से KCC Scheme में Apply कर सके, और आप भी KCC Loan ले पाये।

#1 किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या हैं?

हम आपको बता दे कि Kisan Credit Card Yojana (KCC) की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 1998 में की गईं थी। इस योजना के तहत NABARD के अंतर्गत किसानो को कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा प्रदान की जाती हैं। भारत सरकार ने बीते 23 वर्षो में KCC Scheme में कई बड़े-बड़े बदलाव किए हुए हैं, जिसकी वजह से आज धीरे-धीरे इसकी अधिकारित बैंको की सूची में करीब-करीब 8 से अधिक बैंक जुड़ चुके हैं।

KCC Official Bank List
1 State Bank Of India
2 HDFC Bank
3 ICICI Bank
4 Axis Bank
5 Bank Of India
6 NABARD
7 NPCI
8 Cooperative Banks

#2 किसान क्रडिट कार्ड के फायदे

जैसा कि सभी किसान भाइयो को पता हैं कि KCC Loan का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि इसमे आपको बहुत ही कम वार्षिक ब्याज दर में लोन प्रदान किया जाता हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड से आप –

  • किसी भी किसान को 1.6 लाख का लोन आपको बिना Collateral और Guarantee के बहुत ही आसानी से मिल जाता हैं।
  • इसमे अधिकतम 3 लाख की लिमिट का लोन 5 सालो के लिए लिया जा सकता हैं।
  • यदि आप पुनर्भुगतान की तय सीमा से पहले भुगतान कर देते हैं, तो 4% की दर से ब्याज लगाया जाता हैं।
  • किसान क्रेडिट कार्ड में आपको बहुत सी बैंको के द्वारा Insurance Cover प्रदान किया जाता हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

अब हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे? इस पूरे प्रोसैस को हम आपको नीचे स्टेप टू स्टेप बताने जा रहे हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त करने से पहले आपको KCC की कुछ महत्वपूर्ण Details को जान लेना बहुत जरूरी हैं।

#3 KCC Interest Rate

हम आपको बता दे कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने से पहले ब्याज दर को समझना बहुत जरूरी हैं, क्योकि यही चीज तय करेगी कि KCC Loan लेना आपके लिए फायदेमंद होगा या नहीं।

  • समान्यतः देखा जाए, तो KCC पर 9% की ब्याज दर लगती हैं।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के ब्याज दर में सरकार द्वारा 2% सब्सिडि प्रदान की जाती हैं।
  • अगर कोई KCC धारक Repayment समय पर कर देता हैं तो 3% छूट मिल जाती हैं।

यदि सरल भाषा में समझा जाए तो (9-5)=4% की वार्षिक ब्याज दर पर 3 लाख तक का KCC लोन ले सकते हैं।

#4 KCC Eligibility

किसान क्रेडिट कार्ड में मुख्य तौर पर तीन तरह के किसानो को KCC में आवेदन करने की आज़ादी प्रदान की गई हैं।

1 मुख्य तौर पर संयुक्त कृषि करने वाले किसान।
2 पट्टेदार/मौखिक पट्टेदार/बटाईदार किसान।
3 देयता समूह और अन्य समूहिक किसान।

Age Limit-

किसान क्रेडिट कार्ड में आयु सीमा 18-75 वर्ष के बीच में रखी गई हैं, यदि आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक हैं तो साथ में एक सह-आवेदक का होना चाहिए।

#5 KCC Documents

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन लेने के लिए आपको तीन प्रकार के दस्तावेज देने होंगे।

KCC Application Form PDF Download

किसान क्रेडिट कार्ड का Form 👆 ऊपर दिये गए Link से Online ही Download कर सकते हैं।

Identity Proof

जिसके लिए आप निम्न दस्तावेजो का प्रयोग कर सकते हैं।

  • Aadhar Card
  • Passport
  • PAN Card
  • Voter ID Card
  • Driving License Etc.

Address Proof

किसान क्रेडिट कार्ड में पते के प्रमाण के लिए आप Voter ID/ Passport/ Aadhar Card/ Driving License आदि दे सकते हैं।

Property Paper

यदि आप 1 लाख 60 हज़ार से अधिक का KCC loan लेना चाह रहे हैं, तो आपको अपनी फसलों या जमीनों को बंधक करना होगा।

Passport Size Photo

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको कुछ पासपोर्ट साइज़ की फोटो की भी जरूरत पड़ेगी।

#6 Online Apply for KCC

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपके द्वारा चयनित की गईं बैंक की KCC Official Bank की वैबसाइट में जाना होगा।
  • इसके बाद Kisan Credit Card पर क्लिक करे- आप चाहे हो सर्च भी कर सकते हैं।
  • अब आपको आगे के पेज में Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा, जिसे आपको ऑनलाइन भरना होगा।
  • सबसे आखिरी में सारी जानकारी चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट कर देना हैं।
  • आपका एप्लिकेशन सबमिट हो जाने के बाद आपको एक Reference Number दे दिया जाएगा।
  • अब आने वाले 4 से 5 वर्किंग दिनो में बैंक आपके एप्लिकेशन की जांच करेगा।
  • बैंक की जांच में यदि आप KCC के लिए योग्य होते हैं, तो आपको डॉक्युमेंट्स जमा करवाने होंगे और आगे के प्रोसैस के लिए आपको अपॉइंटमेंट दे दिया जाएगा।
  • सबसे आखिरी में सब कुछ सही पाये जाने पर Kisan Credit Card आपके रैजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा।

#7 Offline Apply for KCC

हम आपको यह भी बता दे कि बहुत सारे बैंक ऐसे भी हैं, जिनमे आप KCC के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको संबन्धित बैंक की शाखा में ही जा कर फॉर्म भरकर, डॉक्युमेंट्स जमा करवाने होंगे।

इसमे थोड़ी परेशानी जरूर होगी लेकिन इसका फायदा भी हैं कि आप किसी बैंक कर्मचारी की मदद ले सकते हैं, और बिना गलती किए फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

#8 Check KCC Application Status

अपने KCC एप्लिकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1 सबसे पहले यहाँ पर Click करे।
2 इसके बाद आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर में से कोई एक दर्ज करना हैं।
3 अब Get Data पर क्लिक करते ही आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

इसे भी पढे:-

How to Apply for SBI e-Mudra Loan? (50k Instant Loan)

MSME Loan : What is MSME loan Scheme & How to Apply for MSME Loan

Major Benefits of Prime Minister Awas Yojana

How to Pay Home Loan(होम लोन कैसे अदा करे।)

#9 FAQ’s

Q.1- भारत वर्ष में अभी तक कितने लोगो को KCC loan मिल चुका हैं?

Ans: अभी तक करीब 6.50 करोड़ से भी ज्यादा लोगो को KCC का लाभ दिया जा चुका हैं।

Q.2- KCC का Validity Period कितने वर्ष का होता हैं?

Ans: KCC में आपको कार्ड की वैलिडिटि 5 वर्ष की मिलती हैं, जिसको आप आगे के 3 सालो के लिए बढ़ा सकते हैं।

Q.3- KCC में बिना जमीन को गिरवी रखे-कितने का लोन का मिल सकता हैं?

Ans: आपको 1.6 लाख तक का लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिल जाता हैं, पहले यह सीमा 1 लाख रुपये तक थी।

Q.4- KCC में किसानो को कितनी रकम का Insurance Cover प्रदान किया जाता हैं?

Ans: KCC में किसानो को 50,000 तक का जीवन बीमा और 25000 का एक्सीडेंटल बीमा दिया जाता हैं।

Q.5- किसान क्रेडिट कार्ड Customer Care या Helpline Number क्या हैं?

Ans: आप KCC Scheme की अधिक जानकारी के लिए 1800115526 और 0120-6025109 पर कॉल कर सकते हैं।

Q.6- किसान क्रेडिट कार्ड का बैलेन्स कैसे चेक करे?

Ans: बैलेन्स चेक करने के लिए आप बैंक में संपर्क कर सकते हैं या फिर Balance Enquiry Number पर कॉल करके बैलेन्स देख सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि यह लेख को पढ़ लेने के बाद सभी किसान भाई को KCC Loan को अप्लाई करने में काफी मदद मिलेगी। आप अपने निजी सवाल या सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

About Author

Leave a Comment