How to Apply for SBI e-Mudra Loan?| (50k Instant Loan)

नमस्कार दोस्तो, देश में स्वरोजगार की भावना को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने छोटे-बड़े सभी कारोबारियों के लिए आसानी से लोन उपलब्ध कराने के लिए Mudra Loan जैसी तमाम योजनाओ का शुभारंभ किया । इन योजनाओ को गति देने के लिए सरकारी-गैर सरकारी बैंको और अन्य ऋण प्रदान करने वाली संस्थाओ ने भी बढ़-चढ़ कर साथ दिया ।

आज के इस शानदार लेख में भी हम आपको Mudra Loan से ही जुड़ी एक ऐसी जरूरी और शानदार जानकारी देने जा रहे हैं जोकि किसी भी छोटे-बड़े व्यापारियो के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं ।

यदि आपके पास भी SBI Saving Account या Current Account हैं, तो आप SBI e-Mudra में 50 हज़ार तक का लोन ऑनलाइन आवेदन करके ही प्राप्त कर सकते हैं ।

हम आपको बता दे कि SBI द्वारा दिये जाने वाले E-Mudra Loan प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गईं पीएम मुद्रा लोन योजना का ही हिस्सा हैं ।मुद्रा लोन योजना के तहत सबसे अधिक लोन SBI ने ही किए हैं, उसका एक मेज़र कारण ये हैं कि देश में तमाम बैंक होने के बावजूद भी सबसे ज्यादा खाताधारक एसबीआई के पास हैं ।

SBI E-Mudra Loan के तहत व्यापारियो को छोटे/शिशु लोन दिये जाते हैं, जिससे उनके व्यापार की स्थिति में सुधार लाया जा सके ।

SBI E-Mudra Loan

यदि आपका भी प्लान हैं कि आप भी E-Mudra Loan के माध्यम से अपने बिज़नस को नई दिशा या Grow करना चाहते हैं, तो एसबीआई ई-मुद्रा लोन में आवेदन करके आप भी अपने सपने साकार कर सकते हैं ।

1 Mudra Loan Eligibility

नीचे दी गई Mudra Loan Eligibility को पूरा करने वाले व्यक्ति एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच मे होना अनिवार्य हैं ।
  • व्यक्ति का एक लघु (Micro) व्यापरी होना बहुत ही जरूरी हैं ।
  • उस व्यक्ति के पास SBI का Saving Account या Current Account होना चाहिए जो कम से कम 6 माह पुराना हो ।
  • यदि आप Online Loan के लिए Apply करते हैं तो आपको 50 हज़ार तक का लोन और अगर संबन्धित ब्रांच जाकर लोन के लिए Apply करते हैं, तो 1 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
  • E-Mudra Loan की अवधि अधिकतम 5 सालो के लिए हैं ।

2 Mudra Loan Benefits

SBI E-Mudra Loan की खूबियो का बखान करने की जरूरत नहीं हैं यह योजना बेशक बहुत ही जन-सहायक हैं, जिसकी मदद से छोटे उद्यमी या व्यापारी अपने बिज़नस में उड़ान भर सकते हैं । आइए फिर भी SBI E-Mudra Loan की विशेषताओ पर नज़र डाल लेते हैं ।

  • ऋणग्रहीता को शिशु लोन के लिए किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग नहीं देनी होती।
  • इसमे 50 हज़ार तक के लोन में कोई मार्जिन नहीं हैं ।
  • एसबीआई ई-मुद्रा लोन में बिना गारंटी के लोन मिल जाता हैं ।
  • एसबीआई ई-मुद्रा लोन की राशि को सीधा आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जाता हैं।

3 Mudra Loan Interest Rate

हम आपको बताते चले कि SBI E-Mudra Loan में Interest Rate करीब 9.75% के आस पास रहती हैं ।

हर एक बैंक का अलग-अलग ब्याज दर होती हैं मुद्रा लोन के लिए, ब्याज दर बैंक के आधार पर तय की जाती हैं, इसकी विस्तृत जानकारी आपको MCLR में मिल जाएगी।

Apply for Online SBI E-Mudra Loan

अब हम आपको बताएँगे कि कैसे आप SBI के E-Mudra Loan Scheme में 50,000 के लोन लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

  1. सबसे पहले आपको SBI E-Mudra के Official Portal पर जाना होगा ।
  2. इसके बाद आपको Mobile Number डाल कर OTP Verify करना पड़ेगा ।

नोट:- आपका Mobile Number आपके बैंक खाते और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।

  • इसके बाद अकाउंट नंबर और लोन अमाउंट डाल कर Process पर क्लिक कर दे ।
  • अब आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी और एप्लिकेशन फॉर्म Fill Up करना होगा ।
  • फिर आपको कुछ दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे उन दस्तवेजों की जानकारी हमने नीचे दी हुई हैं ।
  • अब आपको SBI E-Mudra Loan T&C को Accept कर देना हैं ।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करके OTP को Verify कर दे ।
  • सबसे आखिरी में आपको एप्लिकेशन के प्रोसैस को पूरा करने के लिए एक बार फिर से OTP Verify करना होगा ।
  • यदि आप SBI E-Mudra Loan की योग्यताओ को पूरा करते हैं, तो आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा ।
  • सारा प्रोसैस पूरी होने मे बैंक की तरफ से 30 दिन का समय लग सकता हैं ।

इस प्रकार से आप SBI E-Mudra Loan के लिए Apply कर सकते हैं ।

4 Mudra Loan Documents

SBI के E-Mudra Loan का आवेदन करने से पहले निम्न डॉक्युमेंट्स होना बहुत ही जरूरी हैं ।

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट प्रूफ
  • बिज़नस प्रूफ
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जीएसटी नंबर या उद्योग आधार
  • दुकान या व्यवसाय के अन्य प्रमाण पत्र

नोट:- अपलोड करने वाले दस्तावेज़ PDF/PNG/JPEG फ़ारमैट में होने चाहिए ।

5 SBI E-Mudra Loan FAQ’s

SBI E-Mudra loan से जुड़े आप अपने निजी सवाल हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।

Q. 1 SBI E-Mudra Loan कौन-कौन ले सकता हैं ?

Ans. मुद्रा लोन के लिए निम्न प्रकार के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं ।

  • आवेदक की उम्र 18-60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • व्यक्ति का व्यवसाय होना चाहिए ।
  • SBI में Saving या Current अकाउंट हो ।
  • SBI की जरूरी योग्यताओ को पूरा करता हो ।

Q. 2 SBI E-Mudra की ब्याज दर क्या हैं ?

Ans. पहले इसकी ब्याज दर 9% थी, लेकिन अभी इसे बढ़ाकर 9.75% कर दिया गया हैं ।

Q. 3 SBI में 1 लाख तक का लोन कैसे ले ?

Ans. हमने ऊपर लोन लेने का पूरा प्रोसैस बताया हुआ हैं, लेकिन आखिर में आपको बैंक जाकर KYC देनी होगी तभी आपको लोन मिलेगा क्योकि ऑनलाइन 50,000 तक का ही लोन संभव हैं ।

Q. 4 SBI E-Mudra Loan Helpline Number क्या हैं ?

Ans. किसी भी प्रकार की मुद्रा लोन से संबन्धित समस्या पर आप National Toll-Free नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इसे भी पढे:-

Seven Great Best Instant Loan App Ideas That You Can Share With Your Friends

SBI Home Loan: Special offers are available on taking SBI Home loan, you can also Apply

Home Loan : You will get the cheapest home loan in these 4 Places

MSME Loan : What is MSME loan Scheme & How to Apply for MSME Loan

Major Benefits of Prime Minister Awas Yojana

आज के इस लेख में हमने आपको SBI E-Mudra Loan से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये लेख जरूर बहुत पसंद आया होगा और आपको काफी मदद भी मिली होगी यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment