How to Become a Pilot in India?| Pilot salary (कमर्शियल पायलट कैसे बने?)

नमस्कार दोस्तो , आप सभी का अपनी लाइफ में कुछ न कुछ सपना होता हैं जैसे किसी को डॉक्टर बनने का, किसी को प्रोफ़ेसर बनने का और कोई सोचता है यार How to become a Pilot in India ऐसे ही कई तरह के सपने और विचार लोगो के दिमाग में उमड़ते रहते हैं ।

यदि आपका लक्ष्य या सपना पायलट बनने का हैं , और आपको नहीं पता कि Commercial Pilot kaise bane तो इस लेख को पूरा सावधानीपूर्वक पढ़ लेने के बाद आपके पायलट बनने के सपने को काफी मदद मिलेगी ।

हम आपको इस लेख मे बताएँगे कि पायलट (Pilot) कैसे बने ? और किसी के पायलट बनने में कितना खर्चा लग जाता हैं , और आपको पायलट बनने के लिए किस प्रकार की पढ़ाई करनी पड़ेगी। How to become a Pilot in India & Pilot salary के बारे में हम आपको step by step पूरी विस्तृत जानकारी देंगे ।

आपको बता दे कि एक बेहतर पायलट बनना इतना आसान नहीं हैं , हम आपको प्रेरणाहीन नहीं कर रहे हैं हम आपको पायलट बनने के पीछे की कड़ी मेहनत से रूबरू करवाना चाहते हैं । आपको बताते चले कि पायलट भी कई तरह के होते हैं कुछ पायलट इंडियन एयरफोर्स से होते और कुछ कमर्शियल पायलट भी होते हैं जो प्राइवेट सवारी या मालवाहक विमानो को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए होते हैं ।

आपको हम इस लेख मे कमर्शियल पायलट कैसे बने? (Commercial Pilot kaise bane) इसके विषय मे जानकारी देंगे , इसके लिए आपके अंदर क्या-क्या Eligibility होनी चाहिए यानि क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए एक कमर्शियल पायलट बनने के लिए ।

Qualification, Eligibility and criteria to become a pilot

आइए जानते हैं एक पायलट बनने के लिए व्यक्ति के पास किस तरह की योग्यता और पात्रता होनी चाहिए ।

  • कम से कम 12th पास होना चाहिए वो भी फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ सब्जेक्ट के साथ ।
  • 12th मे कम से कम 50% मार्क्स होना अनिवार्य हैं ।
  • भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • व्यक्ति की हाइट (Height) कम से कम 5 फीट होनी चाहिए ।
  • आपको किसी भी प्रकार की दृष्टि बाधा नही होनी चाहिए मतलब Eye vision परफेक्ट हो।

How to become a Pilot complete Information

1. Pass 12th class with science stream

यदि आपको 12वी के बाद ही पायलट बनने की चाह है , तो आपको 12वी मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री सब्जेक्ट के साथ 50% मार्क्स लाना अनिवार्य हैं । यदि आप अभी 10वी की पढ़ाई कर रहे हैं तो दसवी के बाद सीधे Science stream का चयन करे । तभी आप एक कमर्शियल पायलट बन सकते हैं । आइए कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ को जानते हैं ।

  • कम से कम 12वी पास करे साइंस विषयो के साथ ।
  • 12वी मे 50% अंक लाना अनिवार्य ।
  • सबसे जरूरी अंग्रेजी भाषा बोलना सीखे (English speaking)

2. Apply for student pilot licence

12वीं 50% मार्क्स के साथ पास कर लेने के बाद पायलट बनने के लिए आपको स्टूडेंट पायलट लाइसेन्स (student pilot licence) के लिए अप्लाई करना पड़ेगा इसको हम SPL भी कह देते हैं। इसके लिए आपको DGCA मतलब कि Directorate General of civil aviation , Government of India से सम्बद्ध रखने वाले जो भी कॉलेज हैं उसमे आपको दाखिला लेना होगा इसमे आपको एक Entrance exam भी क्लियर करना होगा, इसमे आपको मेडिकल टेस्ट भी देना होता हैं । आइए स्टूडेंट पायलट लाइसेन्स के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ को जानते हैं ।

  • आपकी उम्र कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए ।
  • DGCA कॉलेज में Entrance exam क्लियर करने के बाद ट्रेनिंग पूरी करे ।
  • मेडिकल टेस्ट पास करना पड़ेगा ।
  • आपके बैंक अकाउंट में अच्छा ख़ासा बैलेन्स होना चाहिए ।

3. Apply for Private Pilot licence

कोई भी व्यक्ति जैसे ही SPL कर लेता हैं , अब उसको जरूरत होती हैं प्राइवेट पायलट लाइसेन्स की इस Private Pilot licence के लिए भी आपको अप्लाई करना पड़ेगा इसे हम PPL भी कहते हैं इस प्रक्रिया में भी आपको एग्जाम क्लियर करना होगा और ट्रेनिंग पूरी करनी पड़ेगी , ये पायलट बनने के लिए दूसरा स्टेप हैं , SPL क्लियर कर लेने के बाद PPL का सर्टिफिकेट प्राप्त करना थोड़ा कठिन होता हैं ।

4. Now last Apply for Commercial Pilot licence

अब सबसे आखिरी मे आपको कमर्शियल पायलट लाइसेन्स के लिए अप्लाई करना होता है जैसे ही आपकी SPL और PPL की ट्रेनिंग पूरी हो जाती हैं , तो आप पायलट बनने के लिए Commercial Pilot licence के लिए अप्लाई करेंगे इसे हम शॉर्ट फॉर्म में CPL भी कहते हैं , इस स्टेप में भी आपको कुछ एग्जाम और टेस्ट क्लियर करने होते हैं , यदि आप इन सारे एग्जाम और टेस्ट को सकुशलता क्लियर कर लेते हैं तो आप Commercial Pilot कहलाते हैं ।

आइए अब बात कर लेते हैं कि अमूमन पायलट बनने मे कितना खर्च आ जाता हैं , तो हम आपका भ्रम दूर कर दे । पायलट बनने में बहुत खर्चा आ जाता हैं पायलट बनने के लिए लगभग आपको 25-30 लाख रुपया खर्च करना पड़ सकता हैं । इतना खर्च इसलिए आ जाता हैं क्योकि आप ट्रेनिंग पीरियड में जितनी बार जहाज उड़ावगे उसी के हिसाब से पैसे देने होते हैं और भी बहुत से खर्च जुड़े होते हैं ।

Related Posts:-

SSC Full Form क्या हैं? | SSC की तैयारी कैसे करे?

Bank Manager कैसे बने?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?

Pilot Salary

अब हम बात करेंगे सबसे दिलचस्प पॉइंट की सबसे के दिमाग मे एक विचार होता है की आखिरकार Pilot salary कितनी पाते होंगे तो हम आपको बता दे कि Pilot salary बेसिकली एयरलाइन्स पर डिपेंड करती हैं , क्योकि Pilot Salary का payscale उड़ान के हिसाब से तय होता हैं लेकिन फिर भी हम आपको एक आइडिया दे सकते हैं कि अगर कोई पायलट Under India फ़्लाइ करता हैं तो कम से कम उसकी सैलरी 1,75000 से लेकर 2,50,000 तक हो सकती हैं अगर विदेश मे फ़्लाइ करता हैं तो बहुत ज्यादा payscale होती हैं ।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये रोचक जानकारी पसंद आई होगी आगे ऐसे ही रोचक जानकारियो को पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पेज को सब्सक्राइब कर ले आप अपने कमेंट और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment