How to become CA (Chartered Accountant)? | सीए कैसे बने?

नमस्कार दोस्तो, यदि आप भी अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं, और आपकी दिली ख़्वाहिश ये हैं कि आगे चल कर हम CA (Chartered Accountant) चार्टर्ड अकाउंटेंट बने । लेकिन आपको इसके बनने का पूरा विस्तार से प्रोसैस नहीं पता हैं कि, हमे CA (Chartered Accountant) बनने के लिए किस प्रकार की पढ़ाई करनी पड़ेगी और कौन-कौन से एग्जाम देने होंगे ।

आज के इस शानदार लेख में हम आपको CA (Chartered Accountant) बनने के लिए आपको विस्तार में जानकारी देंगे । इसमे हम आपको बताएँगे कि सीए क्या होता हैं ? (what is CA?) और आप कैसे एक CA (Chartered Accountant) बन सकते हैं ।

हम आपको बता दे कि हिंदुस्तान में CA (Chartered Accountant) बनना इतना आसान काम भी नहीं हैं । लेकिन यदि आप कड़ी मेहनत और लगन रखते हैं सीए बनने के लिए तो आपको एक सीए यानि कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं ।

तो आइए सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिरकार सीए क्या हैं ? इसमे हमे क्या-क्या करना होता हैं या एक सीए के क्या काम होते हैं । ये जानकारी हम आपको स्टेप टू स्टेप बताएँगे ।

What is CA (Chartered Accountant? सीए क्या हैं?

सबसे पहले हम आपको बता दे कि सीए का फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) होता हैं । ये फील्ड Financial Guide से संबंध रखती हैं, इसमे आपको किसी कंपनी के वित्त को कैसे मैनेज करना हैं ये सिखाया जाता हैं । जैसे वित्तीय सलाह देना, बिज़नस अकाउंटेंट (Business Accountant), टैक्स (Tax), इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता हैं ।

इस फील्ड में शिक्षित होकर आप बैंकिंग (Banking), टैक्स या फिर अकाउंटेंट की की नौकरी आसानी से कर सकते हैं । इसकी पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको बहुत ही आसानी से Multinational Company में जॉब मिल जाती हैं । यदि आपको एक High Professional Chartered Accountant बनना हैं , तो आपको इसके लिए आपको कुछ एग्जाम क्लियर करने होते हैं, जिसके बाद ही आप एक सीए बनने के लिए योग्य होते हैं । आइए उससे पहले कुछ सवाल जो लोगो के मन में उठते हैं उन्हे जान लेते हैं ।

1. Can 12th Arts Students CA?

हालांकि ये बहुत ही साधारण सा सवाल हैं, जोकि हर एक आर्ट्स के स्टूडेंट्स के मन में होता हैं कि क्या हम सीए की पढ़ाई कर सकते हैं, तो इसका जवाब हैं हाँ बिल्कुल आर्ट्स के स्टूडेंट्स भी सीए के Entrance exam एग्जाम दे सकते हैं ।

2. Can any stream student give CA entrance exam?

बिल्कुल कोई भी स्ट्रीम का स्टूडेंट सीए का Entrance exam दे सकता हैं , स्टूडेंट किसी भी स्ट्रीम से हो चाहे आर्ट्स से हो , कॉमर्स से हो या साइन्स का स्टूडेंट हो । लेकिन हमारे कैरियर काउन्सलर का कहना हैं कि आप 10th के बाद कॉमर्स ही ले , जिससे आपको सीए के एग्जाम में काफी मदद मिलेगी । लेकिन यदि आप आर्ट्स या साइन्स के स्टूडेंट हैं तो आपको 12th के बाद सीए के एग्जाम के लिए कोचिंग में काफी मेहनत करनी होगी । क्योकि इसका एग्जाम कॉमर्स सब्जेक्ट से संबन्धित होता हैं ।

Eligibility for Chartered Accountant entrance exam-सीए बनने के लिए योग्यता?

  • CA (सीए) में आपको CPT Entrance exam के लिए आप 10th पास करने के बाद अप्लाई करना हैं, लेकिन एग्जाम आपको 12th पास होने के बाद ही देना हैं ।
  • किसी भी स्ट्रीम का विद्यार्थी इस एग्जाम को दे सकता हैं ।
  • CA के Entrance exam को देने के लिए किसी भी तरह का प्रतिशत का टार्गेट नहीं होता बस आप 12th पास हो तो CPT का एग्जाम दे सकते हैं ।

How to become CA (Chartered Accountant) full information-सीए (CA) कैसे बने पूरी जानकारी?

1. Register for foundation course exam

यदि आप अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं, और आगे आपकी भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की चाह हैं तो सबसे पहले 10th पास करे इसके बाद आपको सीए फ़ाउंडेशन कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा पहले इस एग्जाम कोर्स का नाम CPT था लेकिन अब इसे बदल कर CA Foundation course कर दिया गया हैं ।

आपको इस एग्जाम के लिए पहले से रजिस्टर करना होगा फिर आपको 12th के बाद इस एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा । CA foundation course एक प्रकार का एंट्री लेवेल टेस्ट हैं जो हर साल मई और नवम्बर में होता हैं , इस एग्जाम को देने के लिए आपको 30 जून या 31 दिसम्बर से पहले रजिस्टर करना होता हैं ।

इस एग्जाम में रजिस्टर करने के लिए आपको इसकी ओफिसियल वैबसाइट (ICAI) The Institute of Chartered Accountant of India पर जाना होगा । आप इस एग्जाम के लिए 10th पास करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं इससे आपको फायदा होगा , लेकिन आप चाहे तो 12th के बाद भी अप्लाई कर सकते हैं ।

2. Clear the foundation course

जैसे ही आपका 12th क्लियर होगा, उसके बाद यदि आप सीए फ़ाउंडेशन कोर्स का टेस्ट दे रहे हैं, तो उस एग्जाम में आपसे Accounting, Mercantile Laws, Business economics, General english इत्यादि के सवाल पुछे जाते हैं ।

इस कोर्स में कुल 4 पेपर होते हैं, जिसमे हर एक पेपर में आपको 3 घंटे का समय मिलता हैं । और हर एक पेपर 100 अंक का होता हैं , पहले के 2 एग्जाम Subjective होंगे और 3 और 4 पेपर Objective टाइप के सवाल पुछे जाते हैं । फ़ाउंडेशन कोर्स में हर एक एग्जाम को क्लियर करना होगा और हर एक एग्जाम में 40% अंक लाना अनिवार्य हैं । सारे पेपर का 50% होना चाहिए ।

CA Foundation Course Syllabus

  • Paper 1 : Principal and practices of Accounting (100 Marks)
  • Paper 2 (A) : Business Mathematics (60 Marks)
  • Paper 2 (B) : Statistics (40 Marks)
  • Paper 3 (A) : Mercantile Law (60 Marks)
  • Paper 3 (B) : General English (40 Marks)
  • Paper 4 (A) : Business economics (60 Marks)
  • Paper 4 (B) : Business and commercial knowledge (40 Marks)

3. Now register for Intermediate course and clear it

इस इंटर्मीडियट कोर्स को हम आईपीसीसी (IPCC) भी कहते हैं, इसका फुल फॉर्म इंटेग्रटेड प्रोफेशनल कोंपिटेंसी कोर्स (Integrated Professional Competency Course) हैं जोकि सीए फ़ाउंडेशन कोर्स एग्जाम क्लियर करने के बाद क्लियर कर सकते हैं । ये दूसरा स्टेप हैं सीए बनने के लिए ।

Direct entry route for CA

इसके अलावा एक डाइरैक्ट एंट्री रूट भी हैं ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप सीए के लिए अप्लाई कर सकते हैं । यदि आप कॉमर्स स्ट्रीम से 55% के साथ ग्रेजुएट हैं या किसी अन्य स्ट्रीम में 60% के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो सीधा सेकंड स्टेप के लिए यानि Intermediate Course के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

इसके लिए ICITSS कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा । साथ ही 3 साल के ट्रेनिंग के लिए भी रजिस्टर कराना होगा । और आपको 9 महीने की Practical ट्रेनिंग पूरी करनी होगी । यदि सीधा ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद अप्लाई करते हैं तो IPCC में रजिस्टर करने के बाद दो अलग-अलग ग्रुप एग्जाम होते हैं ग्रुप 1 और ग्रुप 2 को मिलाकर कुल 8 पेपर देने होते हैं ।

Group 1 :

  • Paper 1 : Accounting (100 Marks)
  • Paper 2 : Corporate Laws and other Laws (100 Marks)
  • Paper 3 : Cost And Management Accounting (100 Marks)
  • Paper 4 : Taxation (100 Marks)

Group 2 :

  • Paper 5 : Advanced Accounting (100 Marks)
  • Paper 6 : Auditing and Assurance (100 Marks)
  • Paper 7 : Information and Strategic Management (100 Marks)
  • Paper 8 : Financial management & Economics (100 Marks)

इन सभी एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 40% अंक होने चाहिए और इन सबका टोटल परसेंटेज 50% होना चाहिए । इसके बाद ही आप Articleship के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तो यहाँ पर आपको दोनों में से कोई एक ग्रुप क्लियर करना हैं इसके बाद आर्टिक्लशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं और साथ में ICITSS के लिए भी ।

3. Now Apply for CA Articleship

इंटर्मीडियट की पढ़ाई पूरी करने के बाद जैसे ही आप सारे एग्जाम क्लियर कर लेते हैं इन सभी के बाद आपको 3 साल की सीए की ट्रेनिंग लेनी होती हैं । जिसके बाद ही आप सीए बनने के लिए फ़ाइनल एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं । तो फ़ाइनल एग्जाम में अप्लाई करने से पहले आपको AICITSS यानि की Advanced Integrated course on information Technology & soft skills को पूरा करना होगा ।

4. Now clear CA (Chartered Accountant) final Course

IPCC क्लियर कर लेने के बाद आपको 3 साल की Practical Training के लिए अप्लाई करना होगा जिसको आर्टिक्लशिप कहते हैं । ध्यान देना होगा कि 3 साल पूरे होने के 6 महीने पहले ही आप सीए का फ़ाइनल एग्जाम दे सकते हैं । ये बहुत ही एडवांस्ड लेवेल का एग्जाम होता हैं जिसे आपको क्लियर करना होता हैं । इस एग्जाम को 2 ग्रुप्स में बाटा गया हैं । इस फ़ाइनल एग्जाम के बाद आप सीए बन जाएंगे ।

Group 1 Paper :

  • Paper 1 : Financial Reporting
  • Paper 2 : Strategic financial Management
  • Paper 3 : Advanced Auditing and Professional ethics
  • Paper 4 : Corporate & Allied laws

Group 2 Paper :

  • Paper 5 : Advanced Management Accounting
  • Paper 6 : Information systems Control and Audit
  • Paper 7 : Direct Tax laws
  • Paper 8 : Indirect Tax laws

इसे भी पढे:-

Why Is Everyone Talking About How To Become A Ias?

CDS का फुल फॉर्म क्या हैं? | CDS full Form in Hindi

मरीन इंजीनियर (Marine Engineer) क्या है? कैसे बने पूरी जानकारी।

How to prepare for the Indian Air Force?
How to Become a Pilot in India & Pilot salary?

फ़ाइनल इयर के एग्जाम क्लियर कर लेने के बाद आपको ICAI कंपनी में अपने को रजिस्टर करना होगा । एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की तरह तभी आप सीए कहलाए जाएंगे । अब आप किसी भी कंपनी में आसानी से सीए की जॉब कर सकते हैं और अच्छी ख़ासी सैलरी पा सकते हैं ।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये रोचक जानकारी पसंद आई होगी आगे ऐसे ही रोचक जानकारियो को पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पेज को सब्सक्राइब कर ले आप अपने कमेंट और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment