How to become Income Tax officer? | इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?

नमस्कार दोस्तो , हमारे हिंदुस्तानी संस्कृति आज भी एक सरकारी अधिकारी को समाज में बहुत इज्जत और सम्मान मिलता हैं, और बात यदि इनकम टैक्स ऑफिसर की हो, तो लोगो के दिल में इज्जत और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। जैसा कि आप सभी को भी पता होगा कि इनकम टैक्स ऑफिसर एक बड़े ओहदे का सरकारी कर्मचारी होता हैं । जिसका कार्यभार भारत में केन्द्र सरकार के एक महत्वपूर्ण विभाग, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) में आयकर संबंधी मामलो के कार्य करता हैं ।

यदि आप आयकर विभाग (Income Tax department) में इंस्पेक्टर बनने की चाहत रखते हैं, तो आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जॉब कैसे मिलता हैं, इसके विषय में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। हम आपको बता दे की हिंदुस्तान में इनकम टैक्स के बहुत सारे डिफ़ाल्टर्स हैं, जिसमे एक इनकम टैक्स अधिकारी का कर्तव्य होता हैं, कि उन डिफ़ाल्टर्स को चिन्हित करे, और उनको नोटिस भेज कर उनके आय के अनुसार उन्हे आयकर भरने के लिए कानूनी तरीके से बाध्य करे।

एक आयकर अधिकारी समान्यतः आईटीओ (ITO) के रूप में जाना जाता हैं । यदि आप भी इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते हैं, लेकिन आपको इस संबंध में कोई जानकारी नहीं हैं कि Income Tax Officer Kaise Bane तो आज के इस शानदार लेख में हम आपको विस्तृत जानकारी देंगे कि इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने? और इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी कितनी होती हैं? एवं एक इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या योग्यताए होनी चाहिए।

इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने ?

एक आयकर इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको एसएससी सीजीएल (SSC CGL) की परीक्षा देनी होगी। हिंदुस्तान मे हर-साल समय-समय पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा विभिन्न सरकारी विभागो में भर्ती के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (CGL-Combined Graduate Level) परीक्षा आयोजित करता हैं। हिंदुस्तान में आयकर इंस्पेक्टर की नियुक्ति भी एसएससी सीजीएल के माध्यम से की जाती हैं।

  • आयकर विभाग में इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना होगा।
  • इसके बाद एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने के लिए आवेदन करना होगा।
  • हर साल कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए परीक्षा का आयोजन कराया जाता हैं।
  • एसएससी सीजीएल मे आवेदन करने वाला उम्मीदवार ही परीक्षा में बैठ सकता हैं।
  • एसएससी सीजीएल की परीक्षा चार चरणों, टियर-I, टियर-II, टियर-III और सबसे अंत मे दस्तावेज़ सत्यापन में आयोजित की जाती हैं।

आयकर विभाग में इंस्पेक्टर कैसे बनते हैं यह तो आप लगभग-लगभग जान चुके होंगे, आगे के लेख में हम आपको इनकम टैक्स ऑफिसर से जुड़ी कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहे हैं:-

इनकम टैक्स ऑफिसर कौन होता हैं ?

हम आपको बता दे कि इनकम टैक्स ऑफिसर यानि आईटीओ आयकर विभाग का एक जवाबदार अधिकारी या निरीक्षक होता हैं, जोकि केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDI) के कर संबन्धित मामलो में कार्य करता हैं, एवं उसके प्रति जवाबदेही रखता हैं। एक इनकम टैक्स अधिकारी व्यापार और व्यक्तिगत टैक्स एकाउंट्स की बहुत गहनता से जाँच करते है, कि क्या कर दाता द्वारा कर की राशि का भुगतान सही समय पर किया जा रहा हैं या नहीं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि इनकम टैक्स अधिकारी की क्या पावर होती हैं, यदि आपकी आयु 30 वर्ष से कम और आपका ग्रेजुएशन हो चुका हैं, तो आपको इसके प्रथम चरण में आपको इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित Combined Graduation Level (CGL) परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या योग्यताए होनी चाहिए?

यदि कोई भी उम्मीदवार भारत सरकार में आयकर विभाग में अधिकारी बनना चाहता हैं, उन्हे भारत सरकार द्वारा विस्थापित कुछ जरूरतों को पूरा करना होगा। इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या योग्यताए चाहिए, इसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं-

शैक्षिक योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
आयु सीमा27 वर्ष से अधिक नहीं (आरक्षित श्रेणियों के लिए 3-13 वर्ष की छूट)
योग्यता परीक्षाएसएससी सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं।
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए योग्यताए

शैक्षणिक योग्यताए (Academic Qualification)

आयकर विभाग में अधिकारी बनने के लिए आपको सबसे पहले एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करना अनिवार्य हैं। क्योकि इसके बिना आप एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं।

आयु सीमा (Age Limit)

इनकम टैक्स ऑफिसर की परीक्षा के आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एसएससी के सीजीएल एग्जाम के लिए एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार के लिए 5 वर्ष की छूट, OBC वर्ग के उम्मीदवार के लिए 3 वर्ष छूट तथा PWD उम्मीदवार के लिए 10 वर्ष की छूट निर्धारित की गईं हैं।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कैसे तैयारी करे?

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए जब तक आप एक सही रणनीति नहीं बनाएँगे, तब तक इसमे सफल होना मुश्किल हैं, इसके अलावा आप किसी अच्छे कोचिंग संस्थान से तैयारी कर सकते हैं। जहाँ पर यदि आपको अच्छा मार्गदर्शन मिल गया तो आपके सफल होने की उम्मीद बढ़ जाती हैं।

  • सर्वप्रथम एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन करे।
  • इसके बाद टियर-1 और टियर-2 की परीक्षा क्लियर करे जोकि ऑनलाइन कम्प्युटर के द्वारा होती हैं।
  • फिर टियर-3 को क्लियर करना होगा, जोकि पेपर और पेन आधारित डिस्क्रिप्टिव टाइप की ऑफलाइन परीक्षा होती हैं।
  • तीनों चरणों की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आपको डॉकयुमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपलब्ध होना पड़ेगा।
  • जब आप सभी चरणों को उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो एसएससी के द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं।
  • जो भी उम्मीदवार चयनित होता हैं, उसको इनकम टैक्स ऑफिसर के पद में नियुक्त कर दिया जाता हैं।

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस

आयकर विभाग में इंस्पेक्टर बनने के लिए Income Tax Officer Exam एसएससी के द्वारा सीजीएल एग्जाम का आयोजन हर साल किया जाता हैं। हर साल लाखो छात्र इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए एससीसी सीजीएल की परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। एसएससी सीजीएल की यह परीक्षा 4 चरणों में पूर्ण कराई जाती हैं। इन सभी चरणों को क्लियर करने के बाद ही आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन सकते हैं। नीचे हम आपको इसके चारों चरणों के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

1- टियर-I परीक्षा

यह चरण इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए पहला पड़ाव हैं, इसमे एसएससी सीजीएल में आवेदन किए गए उम्मीदवारों को ही शामिल किया जाता हैं। इसका एग्जाम पैटर्न पूर्णरूप से बहुविकल्पीय (Objective) होता हैं, और इसको हल करने के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाता हैं, यह परीक्षा कुल 200 अंको की होती हैं।

Income Tax Officer Ka Syllabus In Hindi

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य बुद्धि और सामान्य जागरूकता (भाग A)1001002 घंटे
अंकगणित (भाग B)1001002 घंटे
इनकम टैक्स ऑफिसर के पहले चरण की परीक्षा का प्रारूप

2- टियर-II परीक्षा

जब आप पहले चरण को क्लियर कर लेते हैं, तो दूसरे चरण की परीक्षा में बैठने के योग्य होते हैं, एसएससी सीजीएल के टियर-II परीक्षा मे 4 पेपर आयोजित किए जाते हैं।

Income Tax Officer Syllabus In Hindi

विषयअंकसमय
सामान्य अध्ययन2003 घंटे
अंग्रेजी1002 घंटे 20 मिनट
अंक गणित2004 घंटे
भाषा1002 घंटे 40 मिनट
संचार कौशल और लेखन2002 घंटे 20 मिनट
इनकम टैक्स ऑफिसर के दूसरे चरण की परीक्षा का प्रारूप

3- टियर-III परीक्षा

जब आप इन दोनों चरणों को उत्तीर्ण कर लेते हैं, तब टियर-III की परीक्षा में शामिल होते हैं, यह परीक्षा पेन-पेपर आधारित Descriptive Type की ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन होता हैं, इसमे हिन्दी/इंग्लिश में निबंध और पत्र लेखन के व्याख्यात्मक प्रश्न पुछे जाते हैं, जिसे हल करने के लिए कुल एक घंटे का समय दिया जाता हैं।

दस्तावेज़ सत्यापन

सबसे आखिरी में दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाती हैं, जिसमे शारीरिक दक्षता के साथ-साथ साक्षात्कार के लिया जाता हैं। इसके बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाती हैं। जिसमे प्रदर्शन के हिसाब से रैंक दी जाती हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में होता हैं, उनको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ऑफिसर की पोस्ट के लिए चुन लिया जाता हैं।

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का वेतन कितना होता हैं?

एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का हाल ही के पे-स्केल के हिसाब से शुरुआती दिनो का वेतनमान लगभग 40,000/- महीने का होता हैं। यदि जॉइनिंग पोस्ट लोकेशन के आधार पर हो रही हैं, तो वेतन भिन्न-भिन्न हो सकता हैं। एक इनकम टैक्स ऑफिसर को PAN India के आधार पर पोस्टिंग दी जाती हैं। आगे हम आपको इनकम टैक्स ऑफिसर (ITO) को मिलने वाले भत्ते और ग्रेड पे के बारे में बताते हैं।

  • पे स्केल (Pay Scale) – 9,300-34,800 ₹/-
  • ग्रेड पे (Grade Pay) – 4,600 ₹/-
  • प्रारंभिक वेतन (Initial Pay) – 9,300 ₹/-
  • कुल वेतन (Total Pay) – 13,900 ₹/-

इसे भी पढे:-

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) क्या हैं? और कैसे करे?

बी.टेक कोर्स (B.Tech Course) क्या हैं? | बी.टेक कोर्स कैसे करे?

How to become an MBBS Doctor? | डॉक्टर कैसे बने?

How to become a Bank Manager? | Bank Manager salary, Qualifications | Bank Manager कैसे बने?

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए कैसे तैयारी करे, इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की हैं, यदि आपके इससे संबन्धित कोई भी प्रश्न हैं, तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हमारे करियर एक्स्पर्ट्स आशा करते हैं, कि आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा। आगे भी ऐसे ही लेख पाने के लिए हमारे ब्लॉग पेज को सब्सक्राइब कर ले। धन्यवाद!

About Author

Leave a Comment