How to Become IPS Officer?| IPS full form (आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?)

नमस्कार दोस्तो, हर एक योग्य युवा की सोच होती हैं कि वह आईपीएस बन कर देश की सेवा करे। आप भी यह जानना चाहते कि IPS Kaise bane (आईपीएस कैसे बने?) अगर आप का भी यही सपना है तो फिर ये लेख आप ही के लिए है।

वैसे IPS Full form- (Indian Police Service) होता हैं। और यदि आप भी आईपीएस बनने का जज्बा रखते हैं, तो आपको UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित की गई परीक्षा को पास करना होता हैं। इस प्रतियोगी परीक्षा में हर साल लगभग 8 लाख से भी ज्यादा प्रतिभागी भाग लेते हैं। उस परीक्षा में मुश्किल से 600 से 700 विद्यार्थियो को चुना जाता हैं।

आज के इस लेख में हमारा उद्देश्य यही हैं कि हम आपको आईपीएस बनने के लिए योग्यता के बारे में और आईपीएस फुल फॉर्म के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

हम आपको बता दे कि देश के सबसे प्रतिष्ठित IAS (Indian Administrative Service और IPS (Indian Police Service) को माना जाता हैं, लेकिन इनकी परीक्षाओ को पास करना बहुत कठिन हैं। हाँ यदि आपके अन्दर जज्बा हैं कुछ कर गुजरने का तो कुछ भी कठिन नहीं हैं बस इरादो में दम होनी चाहिए।

IPS Full Form

IPS Full Form (आईपीएस फुल फॉर्म) – “Indian Police Service होता हैं और IPS Full Form in Hindi – “भारतीय पुलिस सेवा” होता हैं।

How to Become IPS? (आईपीएस अधिकारी कैसे बने)?

IPS अधिकारी बनने के लिए आपको UPSC में CSE एग्जाम को पास करना होता है।यदि आप इस एग्जाम को पास करते है तो फिर आपको LSBNAA में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जायेगा।

जब आपकी Training पूरी हो जाएगी तो फिर आप IPS अधिकारी बन जायेंगे। मेरे ख्याल से आपको भी मेरी तरह IPS के एग्जाम को पास करना बहुत ही आसान लगता है। लेकिन मैं आपको बता दूं हर साल भारत में  7 – 8 लाख उम्मीदवार  IPS का एग्जाम देते है और इन छात्रों मैं से केवल 500 – 1000 उम्मीदवार ही IPS बन पते हैं।

मेरे ख्याल से आपको अब समझ आ गया होगा कि कितना इस एग्जाम को पास करना मुश्किल है। लेकिन मैं आपको बता दूं अगर कोई भी व्यक्ति जी जान से मेहनत करता है तो वह जरूर इस एग्जाम को पास कर सकता है।

अगर आप भी जी जान से इस एग्जाम को या किसी भी एग्जाम को पास करना चाहते है तो फिर उसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा Hard Work और इसके साथ-साथ Smartway से पढ़ाई करनी होगी ताकि आप किसी भी competitive एग्जाम को पास कर सको।

चलिए बात करते है अब IPS एग्जाम के लिए किन-किन आवश्यकताओं की जरूरत होगी?

Eligibly criteria for becoming an IPS

सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा कि IPS का एग्जाम कौन सा उम्मीदवार दे सकता हैं?

Nationality: IPS का एग्जाम वही उम्मीदवार दे सकते है जो कि भारत में रहते हैं।

Qualification: वही उम्मीदवार IPS का एग्जाम दे सकता है जिसके पास Graduationकी डिग्री हो। इसके अलावा अगर आप Final Year में भी पढ़ाई कर रहे है तो फिर भी आप IPS का एग्जाम दे सकते है। लेकिन पिछले सारे semesters में आप पास होने चहिये तभी आप IPS का एग्जाम दे सकते हैं।

Age Limit for Becoming an IPS

  • General Category के उम्मीदवारों की उम्र 21 से लेकर 32 years तक होनी चाहिए।
  • OBC Category के उम्मीदवारों की उम्र 21 से लेकर 35years तक होनी चाहिए।सरकार की तरफ से इनको तीन साल तक की Relaxation दी गये हैं।
  • SC/St Category के उम्मीदवारों की उम्र 21 से लेकर 37 years तक होनी चाहिए।सरकार की तरफ से इनको भी पांच साल तक की Relaxation दी गयी हैं।

Physical Requirements for IPS officer

  • पुरुष: IPS अधिकारी बनने के लिए पुरुष की height 165 Cm तक होनी चाहिए और अगर मैं चेस्ट की बात करूं तो फिर पुरुष का चेस्ट 84 Cm तक होनी चहिये।
  • महिला: IPS बनने के लिए महिलाओंकी height 150 Cm तक होनी चाहिए और अगर मैं चेस्ट की बात करूं तो फिर महिलाओंका चेस्ट 79Cm तक होनी चहिये।

UPSC Full Form (यूपीएससी क्या हैं?)

UPSC Full Form –Union Publish Service Commission” होता है। और UPSC द्वारा भारत के सभी Civil Services exams को conduct करती हैं, जिसमे IPS, IAS,IFS आदि जैसे Civil Service exams भी इसी UPSC के द्वारा आयोजित किया जाता हैं।

  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview

Preliminary Exam

सबसे पहले एग्जाम में आपको दो papers आयेंगे और इन दोनों papers में आपको Objective Type Questions आयेंगे।अगर मैं इन दोनों papers के मार्क्स की बात करूं तो फिर इन दोनों मैं आपको 400 मार्क्स के question paper होते हैं।

Syllabus for Preliminary Exam

Paper 1:Indian History, General Science, Indian Politics, Current Events, General Issues, Indian Geography, World Geography, Social Development, Economic Development, Communicational Skills, Intrapersonal Skills, English Skills, English Comprehension

Paper 2: Language skill chosen by the candidate, Decision-making skills, Problem-solving ability, Mental Ability, Basic Numeracy

Mains Exam

इस एग्जाम में आपको Descriptive Type के Questions आते है। अगर मैं Mains एग्जाम के मार्क्स की बात करूं तो फिर इस एग्जाम के 1750 मार्क्स होते हैं।

Syllabus for Mains Exam

PaperSyllabusMarksDuration
EssayEssay on any topic2503 hours
General studies 1Indian Heritage, Culture, Geography2503 hours
General studies 2Constitution, Governance, Social Justice2503 hours
General studies 3Technology, Environment, Disaster Management2503 hours
General studies 4Ethics, Integrity, and Aptitude2503 hours
Optional subject 1Any2503 hours
Optional subject 2Any2503 hours
Paper 1Indian Language (Anyone of the language)2503 hours
Paper 2English language2503 hours

Interview

अगर हम बात करे IPS के interview की तो इस interview में आपको General Knowledge, Current Affairs से संबंधित questions पूछे जाते है। इसके अलावा इस interview में आपकी Personal Test भी होती हैं।

Syllabus for Mains Exam

जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया IPS के interview में General Knowledge और Current affairs के बारे में questions पूछे जाते है और अगर मैं बात करूं Interview के मार्क्स की तो इस Interview में आपको 275 मार्क्स होते हैं।

इसे भी पढे:-

How to become Police Constable?

तहसीलदार (Tehsildar) कैसे बने?

How to Become a Fitness Trainer & Fitness Trainer salary, Eligibility?

IPS Officer Salary

हम आपको IPS Officer Salary के बारे में विस्तार से नीचे बताने जा रहे हैं, जिससे आपको ये समझने में आसानी रहेंगी कि किस पोस्ट के आईपीएस ऑफिसर की कितनी सैलरी होती हैं।

आइए जानते हैं IPS Salary के बारे में-

IPS PostsSalary
Deputy Superintendent of Police56,100  रुपए
Additional Superintendent of Police67,700  रुपए
Sr. Superintendent of Police78,800  रुपए
Deputy Inspector General of Police1,31,100 रुपए
Inspector General of Police1,44,200 रुपए
Additional Director General of Police2,05,400 रुपए
Director-General of Police2,25,000 रुपए

निष्कर्ष

अगर आपको IPS कैसे बने का लेख हेल्पफुल लग रहा है, तो फिर आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकी वह भी जान सके आखिर IPS अधिकारी कैसे बनते हैं।यदिआपको IPS Kaise bane लेख के बारे में किसी प्रकार के निजी सवाल या सुझाव कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment