How to Book Train ticket to IRCTC?| Full Information about Train ticket booking & Cancellation.

नमस्कार दोस्तो, आज के इस डिजिटल युग में में Online Train ticket Booking करना बहुत ही आसान हैं, फिर भी बहुत ही कम लोग Online Train ticket Booking & Cancellation जैसी सुविधा का लाभ लेते हैं। उसका सबसे बड़ा कारण यह हैं कि लोगो को पता ही नहीं हैं कि आखिरकार IRCTC क्या हैं? और इसका इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता हैं।

यदि आप भारत के किसी भी शहर जैसे- Delhi, Mumbai, Bangalore, Chennai का Online Train Ticket बुक करना चाहता हैं, तो इसके लिए आपको Railway Station के Ticket Booking counter पर लाइन नहीं लगाना पड़ेगा। आप अपने मोबाइल से ही IRCTC App के माध्यम से Ticket Availability और Train Enquiry करके टिकट बुक कर सकते हैं।

हम आपको बता दे कि Online Train ticket बुक करने से सभी को बहुत फायदा हैं, क्योकि ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग करने से व्यक्ति को Ticket Booking Counter में लाइन नहीं लगाना पड़ता और समय भी बच जाता हैं।

अब तो भारत सरकार Online ticket Booking पर भारी Discount भी दे रहा हैं। लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए प्रोत्साहित हो इसके लिए तरह-तरह के स्कीम Indian Government लांच कर रही हैं ।

यदि आप भी ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो IRCTC Website या IRCTC App के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

हम आपको IRCTC App के बारे बताएँगे जोकि एक Android App हैं, जिसके माध्यम से ही आपको Online Railway Ticket Booking करना होगा। लेकिन इस एप्प के बारे में बताने से पहले कुछ बातों को जान लेते हैं-

IRCTC क्या हैं?

IRCTC का Full form- Indian Railway Catering and Tourism Corporation होता हैं।

आईआरसीटीसी Indian Railway का ही एक ब्रांच हैं, जिसके माध्यम से Online Ticket Booking, Catering का काम Handle किया जाता हैं। कुछ समय पहले IRCTC में केवल Website से ही e-Ticket बुकिंग होती हैं। लेकिन अब IRCTC ने Update करके Android App लांच किया हैं, आप इसके Through भी Online Train Ticket बुक कर सकते हैं।

IRCTC में प्रतिदिन 5,50,000 से 6,00,000 बुकिंग की जाती हैं और IRCTC Account बनाकर घर बैठे बहुत आसानी से टिकट बुक सकते हैं। बुक किए गए टिकट का प्रिंट आउट निकालने भी की जरूरत नहीं हैं, आप Ticket Booking Confirmation Message को भी दिखा कर काम चला सकते हैं।

IRCTC Rail Connect Mobile App

IRCTC Rail connect App

यह IRCTC Rail Connect एक Android App हैं, जिसको भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के अंतर्गत लांच किया गया हैं। आप इस App में ऑनलाइन पेमेंट करके घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं । Cashless Transaction को बढ़ावा देने के लिए गवर्नमेंट ने इसमे बहुत सारे Online Payment Gateways को जोड़ रखा हैं।

IRCTC Rail Connect App के कुछ पॉपुलर Features हैं-

  • Direct App for Registration
  • Search Train & Book Ticket
  • Track Train & Cancel Ticket
  • Upcoming Journey Alerts
  • Check Ticket Availability
  • Book Meal
  • Book Flight Ticket

IRCTC Registration कैसे करे?

यदि आपको IRCTC Rail Connect App के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक करना हैं तो IRCTC Registration करना होगा। जोकि बिल्कुल फ्री हैं, आप IRCTC Website या IRCTC App दोनों में से किसी में भी IRCTC Registration करके अकाउंट बना सकते हैं।

नीचे दिये हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके IRCTC Rail Connect App से Ticket Booking (Reservation, Non-Reservation), Cancellation, Train Status, Enquiry जैसे कुछ भी कर सकते हैं।

यदि आप मोबाइल के Through IRCTC Account बनाना चाहते हैं, तो IRCTC के Android और iOS दोनों में मोबाइल एप्प उपलब्ध हैं, आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप वेब ब्राउज़र पर IRCTC Registration कर रहे हैं तो यह बिल्कुल Social Media अकाउंट की तरह हैं।

IRCTC login

IRCTC Ticket Booking Information Guide in Hindi

आईआरसीटीसी के माध्यम से आप General Quota का टिकट नहीं बुक सकते हैं, यदि आपको General Ticket चाहिए तो आपको Railway Station जाना ही होगा। इसमे आप Reservation या Tatkal train ticket बहुत ही आसानी से बुक कर सकते हैं क्योकि IRCTC से बेहतरीन ऑप्शन कोई और हो ही नहीं सकता।

IRCTC से Train ticket booking के फायदे-

  • Railway Ticket Booking Counter पर घंटो लाइन में खड़े होने बच जाएंगे।
  • कभी-कभी घर से रेलवे स्टेशन काफी दूर पड़ जाता हैं, ऐसी स्थिति में घर बैठे मोबाइल से टिकट बुक करके अपना समय और रुपया दोनों बचा सकते हैं।
  • तत्काल का टिकट बुक करना सबसे कठिन काम होता हैं और रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर में भीड़ की वजह से तत्काल टिकट बुकिंग नहीं हो पता हैं ऐसे में IRCTC App के Through आप ठीक 11:00 AM बजे तत्काल बुकिंग खुलते ही अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

IRCTC में Train ticket booking कैसे करे?

हम आपको बता दे कि IRCTC से टिकट बुक करना बहुत ही आसान हैं, आप ज्यादा Technology से Update न भी होंगे तब भी आप टिकट बुक कर लेंगे कुछ स्टेप्स को सीख कर।

  • Step. 1. सबसे पहले App Open करके Login करे।
  • Step. 2. अब Train Ticket वाले Icon पर क्लिक करे।
  • Step. 3. जहां से यात्रा शुरू करनी हैं (Source) और जहां तक यात्रा करनी हैं (Destination) के बारे में जानकारी भरकर यात्रा करने की Date (तारीख) को सेलेक्ट करे।
  • Step. 4. अब आपके सामने स्क्रीन में उस Route पर जितनी भी trains होगी उनकी Timing और Seat Availability दिखाई देगी। Seat Availability के कुछ मापक इस प्रकार हैं –
  1. WL- Waiting List
  2. RAC- Reservation Against Cancellation
  • यदि आपको कही पर भी इन दोनों में से कोई भी लिखा होगा तो वहाँ पर Confirm ticket available नहीं होगा। जहां पर इन दोनों में से कोई न हो उस train को सेलेक्ट करके अपना नाम, उम्र, लिंग जैसी जानकारी भर दे और अपने टिकट का Payment आप UPI App, Net Banking या डेबिट कार्ड के माध्यम से करते हुए टिकट बुक कर ले।

IRCTC Ticket Cancellation Charges

Railway Reservation Cancellation के चार्जेज को जानना हमारे लिए कई बार बहुत जरूरी हो जाता हैं इसका मुख्य कारण यह होता कि हम Train ticket अपने सफर के 15 दिन से 2 महीने पहले बुक कर लेते हैं, ऐसे में यदि अपका Travel Plan cancel हो गया तो आपको टिकट भी कैन्सल करना पड़ेगा। वैसे तो e-ticketing cancellation के अपने कुछ रुल्स हैं।

यदि आप अपना टिकट Train Departure से 48 घंटे पहले कैन्सल करते हैं।

Berth Class Cancellation Charges
AC First Class/Executive ClassRs. 250+GST
AC 2 Tier ClassRs. 200+GST
AC 3 Tier ClassRs. 180+GST
Sleeper ClassRs. 120

आप टिकट Train Departure से 12 घंटे पहले भी कैन्सल कर सकते हैं।

  • AC सभी Class के लिए ticket cancellation charge 25% base fare+GST होगा।

इसे भी पढे:-

What is JioMeet and how will it compete with Zoom?

How to make money from Amazon? 7 easy and great ways

How to earn money from Google & the most popular ways to earn money

Earn Money from Telegram Group

Best Online Dating Apps In India (आसानी से नए दोस्त बनाए)

10 Wonderful Student Make Money Tricks. Number 6 is Absolutely Stunning.

Four Best App To Make Money Fast That Will Actually Make Your Life Better

दोस्तो हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख की मदद से IRCTC Registration से लेकर Train Ticket booking और cancellation तक में काफी आसानी होगी अगर आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद!

About Author

Leave a Comment