How to create a theme for WordPress & Blogger?

नमस्कार दोस्तो , आज के इस शानदार लेख में हम आपको आपके WordPress Website या Blogger Website के लिए Theme or Template बनाना सिखाएँगे ।

हर एक Blogger की ख़्वाहिश होती हैं कि उसकी वैबसाइट की Theme Premium , Responsive और Mobile friendly हो , लेकिन एक Beginner Blogger के लिए Premium theme Afford करना आसान नहीं होता । क्योकि आप सभी को पता हैं की Premium theme काफी महँगे होते हैं ।

इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि WordPress Theme और Blogger के लिए Template कैसे Design करना हैं , और इसके लिए कौन सबसे अच्छा टूल हैं ।

यदि आपके पास भी कोई Blog या WordPress वैबसाइट हैं , और आप उसके लिए Custom theme or Template Design करना चाहते हैं , तो इस लेख को सावधानी से पढे ।

हालाँकि आपको Internet में बहुत सारे ऐसे Software और टूल मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप Website Designing और Web Development कर सकते हैं ।

हालाँकि वो सभी Software Tool इतने सरल नहीं हैं , इसके लिए आपको HTML , CSS , Java Script , PHP , ASP.Net , JSP etc . और साथ ही साथ आपको Programing Language के बारे में भी जानकारी होना जरूरी हैं , जोकि इतना आसान नही हैं ।

आज हम आपको जिस Website Template Designing Software या Website बनाने के बारे में बताएँगे । उसमे आपको किसी तरह की Coding की जरूरत नही होगी , केवल आपको Template सिलैक्ट करना हैं , एडिट करना हैं , उसके बाद उस Template को आपको Export कर लेना हैं ।

Artisteer Automated Web Designer :

design website template

आपको बताते चले कि Blogger , WordPress , Joomla या और किसी तरह के ब्लॉग के लिए यह सबसे Easy Web Designing Software हैं , हालाँकि हमारे Web Developer ने Adobe Dreamweaver Web Development Software का भी प्रयोग किया हैं ।

हालाँकि ये Artisteer की तुलना में थोड़ा कठिन भी हैं , यदि आप एक Beginner Blogger हैं और Web Designing सीखना चाहते हैं , तो आपके लिए सबसे बेस्ट Artisteer हैं ।

  • आप Artisteer से Blogger , WordPress जैसे किसी भी ब्लॉग के Template Design करने के लिए आपको Photoshop , CSS , HTML , Flash , Coreldraw जैसे किसी भी टूल को सीखने की जरूरत नहीं होती हैं ।
  • यदि आपको WordPress , Joomla के लिए CMS Theme Create करना हैं , तो आप Artisteer Themler की मदद से बहुत आसानी से बना सकते हैं , वो भी बिना किसी कोडिंग किए ।
  • Artisteer Themler के द्वारा आप E-Commerce Theme भी बना सकते हैं ।

Download Artisteer :

वैसे तो Artisteer एक Purchase PC Software हैं , यदि आप इसको सीखना चाहते हैं तो आप इसका Trial Version Download कर सकते हैं । और यदि आप एक्सपेर्ट की तरह use करना चाहते हैं , या Pro लेवेल की Theme एडिटिंग करना चाहते है , तो इसका Paid Version ही प्रयोग करे ।

आइये जानते हैं कि – Artisteer की मदद से वैबसाइट कैसे बनाए ?

आप Artisteer की मदद से Blogger , WordPress , Jumla , Drupal के लिए बहुत ही आसानी से Template या Theme डिज़ाइन कर सकते हैं । आपको केवल Microsoft Word , Powerpoint की तरह डिज़ाइन सेलेक्ट करना हैं ।

Artisteer मे Template डिज़ाइनिंग का प्रोसैस तीन स्टेप्स में होता हैं ।

Open & Select Template :

यदि आपने Trial Version Pc Software Download कर रखा हैं तो आप उसे ओपेन करे “Try Home Edition ” या “Try Standard Edition” पर क्लिक करे ।

उसके बाद कोई एक Template सेलेक्ट करे ।

जब आप Template Select करेंगे तो आपके सामने Artisteer Dashboard Open होगा । इस Dashboard में आपको डिज़ाइनिंग के लिए प्रयोग होने वाले सभी टूल्स मिल जाएंगे । जैसे कि-

  • Header Tool
  • Background Tool
  • Layout Tool (Left Slide bar , Right Slide bar)
  • Menu
  • Color & Fonts
  • Mergin
  • Effects
  • Flash

आप इन टूल्स का प्रयोग करके Template design (Design Website Template) कर सकते हैं , यह तो केवल एक डेमो हैं , इसमे और भी बहुत टूल्स हैं ।

Export Design to Blogger, WordPress, Joomla, Drupal Platform

जब आपका Template Design पूरा हो चुका हो (Design Website Template) उसके बाद आप उसे किसी भी Blogging Platform के लिए use कर सकते हैं ।

उदाहरण के लिए :- यदि आपका ब्लॉग Blogger.com तो , उसके लिए आपको .xml फ़ाइल चाहिए होता हैं । जहां आप उस Template को एक्सपोर्ट करने के लिए Blogger Select करेंगे , आपका Template .xml फ़ाइल में save हो जाएगा । तत्पश्चात उसे आप अपने ब्लॉग पर इसे अपलोड करके चेक कर सकते हैं ।

जैसा की दोस्तो हमने आपको How to Design Website Templates ? के बारे में बताया । यदि आप अपने Blogger , WordPress , के लिए खुद से Template Design करना चाहते हैं , तो बिना कोडिंग के इस सॉफ्टवेर की मदद से Template बना सकते हैं ।

इसे भी पढे :-

Earn Money from Telegram Group

How to earn money from Google & the most popular ways to earn money

Best Mobile Android Apps for Video Editing 2020

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी , आप अपने सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ।

About Author

Leave a Comment