How to earn from URL Shortener Website? | यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए?

यूआरएल शॉर्टनर से रुपये कैसे कमाए?: नमस्कार दोस्तो, आज के ब्लॉगिंग और इंटरनेट के युग में URL एक फ़िक्स्ड रोल निभाते हैं। यदि आप भी डिजिटल मार्केटिंग से संबन्धित किसी भी प्रकार का कार्य करते हैं जैसे कि- आप एक Blogger हैं, Affiliate Marketer, E-Commerce Website के Founder हैं या फिर किसी अन्य प्रकार की Online Service Provider हैं, तो आपको अपने यूआरएल को नियमित रूप से Trim करने के लिए URL Shortener की जरूरत पड़ेगी।

आपके बहुत सारे Blog Post के यूआरएल या Product Links UTM स्त्रोत और Tags के साथ लंबे हो जाते हैं। ऐसे लंबे यूआरएल के साथ पार्टनरशिप करना अच्छा नहीं दिखता हैं, साथ ही साथ Users को Social Media Networks पर खोजने पर यूआरएल क्लिक करने के लिए Discourage करता हैं। यहाँ पर URL Create करने वाले Apparatus Movement दिखाई देते हैं।

अगर बात हम वर्तमान की करे तो सबसे Popular URL Shortener टूल Bitly हैं। लेकिन आपको कैसा महसूस होगा कि जब हमारे ऑनलाइन मनी अर्निंग के एक्स्पर्ट्स ये बताएँगे कि URL Shortener Tool तो बहुत सारे हैं, जोकि छोटे URL को Partnership करते हुए आपको ऑनलाइन पैसा कमाने में काफी मदद कर सकते हैं, यह आपको थोड़ा का आश्चर्य हो सकता हैं कि क्या URL Shortener Website से पैसे कमाए जा सकते हैं।

यदि आप भी सोच रहे हैं कि URL Shortener से कैसे कमाई की जा सकती हैं? तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। क्योकि आज के इस शानदार लेख में हमारे ऑनलाइन मनी अर्निंग एक्स्पर्ट्स आपको यह बताने जा रहे हैं कि URL Shortener से पैसे कैसे कमाए? इंटरनेट में बहुत सारे Highest Payment करने वाले URL Shorteners हैं जोकि आपको Online Money make करने में आपकी मदद करते हैं। क्योकि आप विभिन्न Social Media Channel पर छोटे URL Partnership करते हैं।

What is URL Shortener in Hindi? (URL Shortener क्या हैं?)

हम आपको बहुत ही सरल शब्दो में बता दे कि URL Shortener एक तरह की वैबसाइट होती हैं, जिसमे हम किसी भी यूआरएल को छोटा कर सकते हैं। जैसा कि अपने कई बार देखा होगा की किसी वैबसाइट या इमेज की लिंक कितनी बड़ी होती हैं। यदि हम किसी लिंक को URL Shortener Website से शॉर्ट करते हैं तो वह लिंक छोटी हो जाती हैं।

जब भी कोई यूजर Short URL पर क्लिक करता हैं, तो वह सबसे पहले उस URL Shortener Website पर विजिट करता हैं, जहां पर उस वैबसाइट का यूआरएल शॉर्ट किया होता हैं, उसके बाद वह Redirect होकर Main Website के पेज पर आ जाता हैं।

How to earn from URL Shortener in Hindi? (यूआरएल शॉर्टनर से से ऑनलाइन कैसे कमाए?)

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंटरनेट में बहुत सारी URL Shortener Websites हैं, लेकिन हमारे एक्स्पर्ट्स आपको Best URL Shortener Websites के बारे में बताएँगे। जिनकी मदद से आप अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं। नीचे हम उन वैबसाइट की सूची देंगे।

सर्वप्रथम आपको हमारे द्वारा बताई गई पॉपुलर वैबसाइट पर अपना Account Create करना होगा। इन वैबसाइट में जाने के बाद सबसे पहले Sign Up के ऑप्शन पर करके अपना Account बना लीजिये। फिर अपने Account से Login कर ले, अब आपके सामने Dashboard खुल जाता हैं। यहाँ पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। इसी Dashboard पर आपको Long URL को शॉर्ट करने का ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं।

यही वह जगह होती हैं जहां पर आपको Long URL को Paste करना होता हैं, जिसको आप शॉर्ट करना चाहते हैं, इसके बाद आपको Shorten Link पर क्लिक कर देना हैं, जिससे आपका लिंक शॉर्ट हो जाता हैं, और आपको उस वैबसाइट के URL की Short link प्राप्त हो जाती हैं। अब आप उस लिंक को Copy करके Share कर सकते हैं।

इसके बाद आप जितना Short URLs को को शेयर करते हैं, और उस लिंक से होकर जितने Visitor आते हैं, उनकी Counting आपके Dashboard में दिखाई देने लगती हैं, और उस लिंक से आपको कितनी अर्निंग हुई हैं, वह भी दिखने लगती हैं, आप चाहे तो इन पैसो को सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।

इंटरनेट में बहुत सारी ऐसी URL Shortener Website हैं, जो अपने किसी को भी Short URL पर क्लिक करने पर Pay करती हैं। इन सब में से अच्छे URL को ढूँढना थोड़ा कठिन काम हैं। इसलिए हमारे एक्स्पर्ट्स ने रिसर्च के बाद नीचे 5 सबसे अधिक Pay करनी वाले URL Shortener की लिस्ट बनाई हैं।

1. Shorte.st

यदि आपका उद्देश्य URL Shortener की मदद से कमाई करने का हैं या कह ले प्रभावी ढंग से URL Shortener का प्रयोग करना चाहते हैं। तो आप इस वैबसाइट पर बिना झिझक के भरोसा कर सकते हैं। क्योकि Shorte.st कमाई के मामले में URL Shortener में सबसे भरोसेमंद वैबसाइट हैं।

हम आपको बता दे कि Shorte.st इंटरनेट पर सबसे अधिक Pay करने वाली URL Shortener में से एक हैं। अगर Audience United states से हैं तो यह सबसे अधिक Pay Rates $14.04 तक प्रदान करता हैं।

2. Za.gl

इंटरनेट पर यह भी बहुत पॉपुलर वैबसाइट हैं URL link Shortening के मामले में, इसमे भी आप Link को Shrink करके बड़ी आसानी से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं। यह वैबसाइट आपको राइट टाइम पर Payout भी प्रदान करती हैं। आप एक बार इस वैबसाइट को Checkout जरूर करे।

3. Adf.ly

अगर आप भी URL Short करने वाले एक भरोसेमंद और अनुभवशील सर्विस की तलाश में हैं, तो Adf.ly आपके बेहतरीन विकल्प हैं। आज के समय में वर्तमान में यह इंटरनेट में High pay Grade वाले URL Shortener मे से एक हैं।

सारी Pay करने वाली URL Shortener की Service Arrival के बाद इसकी Existence को देखते हुए, Adf.ly अपने Competitor की तुलना में अधिक Reliable हैं।

4. Ouo.io

Ouo.io एक बहुत ही शानदार URL Shortener Tool हैं, जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद करता हैं। अन्य URL shortener वैबसाइट की विपरीत Ouo.io महीने में दो बार Payout देता हैं।

Payout हर महीने की 1 और 15 तारीख को कन्फ़र्म किए जाते हैं, हालाँकि, आपको Paypal या Payoneer के द्वारा Payout करने के लिए आपको $5 की सीमा पर करनी होगी, जबकि Payoneer से withdrawal करने के लिए $50 पर सेट की गई हैं।

5. ShrinkME.io

ShrinkME.io बिना किसी संदेह के सबसे ज्यादा Payout करने वाले URL Shortener में से एक हैं ShrinkME.io के साथ काम करके आप यूआरएल शॉर्ट करके $10,000 तक प्रति 10,000 Clicks पर कमा सकते हैं।

यह वैबसाइट Ireland से आने वाले ट्रेफिक पर $18 की CPM दर प्रदान करती हैं। US से आने वाले ट्रेफिक पर ShrinkMe.io $14 CPM दर प्रदान करता हैं। जबकि क्रमशः UK और Australia के लिए CPM दर $12 से $10 तक हैं।

6. Shortzon.com

यदि आप Demonetization Feature के साथ Shortzon.com बहुत ही Reliable और Trustfull हैं। अगर आप सरल Interface वाले URL Shortener की तलाश में हैं, तो Shortzon.com एक बेहतर विकल्प हैं।

US Based Traffic के लिए Shortzon.com सबसे अधिक $13 हैं। हालाँकि सबसे कम CPM की पेशकश Philippines के ट्रेफिक के लिए $1 हैं, लेकिन दुनिया भर से आने वाले ट्रेफिक के लिए Minimum CPM दर $3 हैं जोकि काफी ठीक-ठाक हैं।

इसे भी पढे:-

10 Best way to make money online At the time of the Corona Virus Age

Quora से पैसा कैसे कमा सकते हैं?| Quora Partner Program

How to earn money Online by Paid Survey Tool?

हमे उम्मीद हैं कि आज के हमारे लेख URL Shortener से कैसे कमाई करे? जरूर पसंद आई होगी। हमारे एक्स्पर्ट्स का यही प्रयास रहता हैं कि आपको बेहतरीन जानकारी प्रदान की जा सके। यदि आपके URL Shortener से संबन्धित कोई सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment