How to earn money from Google? | The most popular ways to earn money from Google

नमस्कार दोस्तो , हर एक ऑनलाइन Freelancer , Blogger , Youtuber , Affiliate Marketer या Email Marketer की यही ख़्वाहिश होती हैं की , वह डिजिटल प्लैटफ़ार्म के इस युग में Google से अर्निंग कर सके ।

यदि आप भी प्रतिदिन का 50$ , 100$ Google से कमाना चाहते हैं , तो अपने बिल्कुल सही पेज पर लैंड किया हैं , क्योकि आज के इस शानदार लेख में मैं आपको Google से पैसे कमाने के कुछ पॉपुलर तरीको (Best way to make money from Google) के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाला हूँ ।

मैं आपको जो भी तरीके बताऊँगा Google से पैसे कमाने के उनकी मदद से आप महीने का लाखो रुपये कमा सकते हैं , लेकिन सबको पता हैं किसी भी काम में सफलता प्राप्त करने के लिए उस व्यक्ति के अन्दर लगन और जुनून होना बहुत जरूरी हैं ।

यदि आपको भी इंटरनेट पर या ऑनलाइन वर्क करना पसंद है तो आपके लिए Google से पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं ।

तो आइए जानते हैं :- आखिरकार Google क्या हैं ?

What is Google in Hindi? (गूगल क्या हैं?)

आपको बता दे कि Google का नाम गणित के शब्द Googol के आधार पर पड़ा , जिसमे 100 शून्य के द्वारा दर्शा के परिभाषित किया गया हैं । वैसे तो सभी को पता हैं कि Google leading search Engine हैं ।

हालांकि Google की Primary Service ग्राहक को Targeted Search Results पेश करती हैं , जोकि 8 बिलियन से भी अधिक वेब से चुने गए Pages होते हैं ।

गूगल आपको 35 से भी अधिक भाषाओ में Search Results प्रदान करती हैं , और पूरी दुनियारभर से 380 मिलयन से भी अधिक का Audience को आकर्षित करती हैं ।

शुरुवाती समय में जब Google ने Online Search Engine Market में दाखिल हुआ , तो उस टाइम Yahoo मार्केट का leading search engine प्लैटफ़ार्म था । लेकिन बहुत ही कम समय में Google ने अपने Competitors के Market Share में कटौती करके No.1 search engine बन गया ।

Who did google search ?

आपको बताते चले की Google की शुरुवात 1996 में Stanford University के Ph.D Student Larry page & Sergey Brin के द्वारा एक रिसर्च प्रॉडक्ट में हुई ।

हालांकि कंपनी को मूलरूप से Stanford University के ही सर्वर पर चलाया जाता था । जब तक की यह एक उपलब्ध Bandwidth से बाहर न निकाल जाए । गूगल का डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन होने पर गूगल को 15 सितम्बर 1997 को Official बना दिया गया ।

उन्होने ने अपनी कंपनी Google को 4 सितम्बर 1998 में Publicly Announced किया , और अपने मित्र Susan Wojcicki के Garage , Menlo Park , California में शिफ्ट किया ।

How to earn from Google? (गूगल से कमाई कैसे करे?)

गूगल के संदर्भ में मैं आपको कुछ रोचक जानकारी संक्षिप्त में देना चाहता हूँ , तो आइए जानते हैं ।

अगर बात करे गूगल की तो गूगल इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं , जहां पर लोग अपनी इच्छा के अनुसार कंटेन्ट (Search Queries) सर्च करते हैं , और गूगल अपनी बेस्ट उपलब्धता के आधार पर हमे परिणाम प्रदर्शित करता हैं । हालांकि इस समय गूगल के CEO सुंदर पिचाई हैं जोकि भारतीय मूल के अमेरिकन नागरिक हैं ।

……………………………………………………………………………. प्राप्त जानकारी भी गूगल के आधार पर हैं । ………………………………………………..

हालांकि गूगल से कमाने के बहुत से प्रचलित तरीके हैं जैसे कि – Email marketing , Affiliate Marketing , लेकिन मैं आपको उन्ही तरीको के बारे में बताऊँगा जिनसे मैं स्वयं अर्निंग करता हूँ और जिसमे मुझे थोड़ी बहुत जानकारी हैं ।

1- Blogger

यदि आप बिना निवेश के अर्निंग करना चाहते हैं तो इससे अच्छा तरीका आपके लिए और कुछ नहीं हो सकता , इसमे आपको Google के Blogspot ( Blogger.com) में अकाउंट बना के कंटैंट राइटिंग करनी होगी ।

यह तरीका गूगल से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हैं , यह एक ऐसा प्लैटफ़ार्म हैं जहां से आप महीने का लाखो रुपये कमा सकते हैं , बहुत से ऐसे Blogger भी हैं जो महीनो के लाखो रुपये की इनकम Generate कर रहे हैं ।

अब आपको ये जानना बहुत जरूरी हैं कि आखिरकार Blogging है क्या और अपना ब्लॉग बनाने के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ेगी , जिससे आप Blogging में जल्दी सफल हो सके ।

How to create a Blog ?

ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आप ये सिलैक्ट कर ले की आपको किस Niche से संबन्धित ब्लॉग राइटिंग करनी हैं या आप किस फील्ड में एक्सपर्ट हैं । फिर इसके बाद आपको अपने ब्लॉग का क्या टाइटल रखना हैं , कैसा Content लिखना ये सब बाते ब्लॉग शुरू करने से पहले ही साफ होनी चाहिए ।

ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आप बेसिक इन्फॉर्मेशन इंटरनेट से प्राप्त कर सकते हैं गूगल पर ब्लॉगिंग से संबन्धित पर्याप्त डाटा उपलब्ध हैं आप अच्छी जानकारी अर्जित कर सकते हैं ।

How to put google adsense ads on blog ?

यदि आप अपने ब्लॉग से अर्निंग करना चाहते हैं , तो आपके पास Google Adsense का अकाउंट होना बहुत जरूरी हैं , क्योकि Google Adsense (Make money with Google Adsense) से ही ब्लॉगिंग में अच्छी ख़ासी अर्निंग होती हैं । इसके लिए आपका ब्लॉग Google Adsense से Approve होना चाहिए ।

आपको अपने ब्लॉग पर Adsense के लिए अप्लाई करना होगा , फिर आपको Approval तक इंतजार करना होगा ।

जब आपका ब्लॉग Adsense से Approve हो जाए इसके बाद आप अपने ब्लॉग में Ads लगा कर पैसे कमा सकते हैं ।

जब आपके Adsense Account मे 100$ की अर्निंग हो जाएगी , उसके बाद आप अपने Adsense अकाउंट के रुपयो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं ।

2- Earn money from Google by creating channels on YouTube

गूगल से कमाई करने का दूसरा सबसे पॉपुलर तरीका Youtube , इसमे भी आप बिना किसी इनवेस्टमेंट के घर बैठे अच्छी ख़ासी अर्निंग Google Adsense से कर सकते हैं ।

यूट्यूब में आपको विडियो बना कर अपलोड करना हैं , उसके बाद Google आपको उन अपलोड विडियो के लिए पैसे देगा ।

हालांकि आप यूट्यूब पर ब्लॉगिंग से जल्दी पॉपुलर हो सकते हैं । यदि आपने यूट्यूब पर एक भी वायरल विडियो अपलोड कर दिया , तो आपको जल्दी ही गूगल से अर्निंग होना स्टार्ट हो जाएगी ।

Essentials for creating YouTube channels and videos

यदि आप ऐसे ही विडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करेंगे तो आपके पॉपुलर होने के चान्स कम बनते हैं ।

अगर आप यूट्यूब पर आना चाहते हैं , तो पहले एक यूट्यूब चैनल बनाए , और अपने चैनल का अच्छा सा नाम रखे जिससे लोगो को पता चल सके की आपके चैनल पर विडियो परमानेंट अपलोड हो रही हैं । हरदम चैनल का नाम अपने Niche से मिलता-जुलता रखे जिससे लोगो को अंदाज़ा लगाने में आसानी रहती हैं ।

आप अपने चैनल पर हमेशा अच्छी क्वालिटी की विडियो अपलोड करे , जिससे लोगो को देखने और समझने मे अच्छा लगे और लोगो के बीच से Popularity Feedback अच्छा मिल सके ।

How to put Adsense on the YouTube channel?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल का Adsense से Monetize होना जरूरी हैं , जब आपका चैनल Monetize होगा तभी आपको अपनी विडियो से अर्निंग होगा । यूट्यूब चैनल को Monetize करने के लिए आपको ब्लॉगर की तरह 1 या 2 महीने का इंतेजार नही करना पड़ेगा ।

यूट्यूब को गूगल से Monetize करने के लिए आपको 1000 Subscriber और 4000 Hour का वॉच टाइम आपके चैनल पर होना चाहिए । इतना सब पूरा हो जाने के बाद Google Adsense पर Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं , एक या दो दिन में आपके Videos मे Ads दिखने लगेंगे । इस प्रकार आपके विडियो पर Views के हिसाब से अर्निंग शुरू हो जाएगी।

मेरी द्वारा दी गई ये जानकारी मेरे खुद के अनुभव के आधार पर दी गई है , आप इससे संबन्धित अपने निजी सवाल हमसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं आप अपने सुझाव हमे जरूर दे । धन्यवाद !

About Author

1 thought on “How to earn money from Google? | The most popular ways to earn money from Google”

Leave a Comment