How to earn money Online by Paid Survey Tool?

नमस्कार दोस्तो, वर्तमान में इंटरनेट पर सबसे पॉपुलर कीवर्ड Make Money Online हैं। क्योकि आज की युवा पीढ़ी का सपना होता हैं कि वह भी Online Paid Survey Tool, PTC, Captcha Verification, Blogging, Youtube, Freelancer जैसे तमाम ऑनलाइन कामो को करके अच्छी ख़ासी कमाई कर सके।

आज के इस लेख में हम आपको Online Paid Survey Tool के माध्यम से पैसे कमाने के नायाब तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। यदि आप भी Online Earning करने का जज्बा रखते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ लेने के बाद आपको यह भी पता चल जाएगा कि यह तरीका ऑनलाइन कमाई करने के लिए सही तरीका हैं या नहीं।

आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि Online Survey क्या होता हैं?

What is Online Survey? (ऑनलाइन सर्वे क्या होता हैं?)

हम आपको सरल शब्दो में बता दे कि Online Survey में Questionaire होता हैं, मतलब किसी प्रॉडक्ट या सर्विस से संबन्धित सवाल होते हैं, जिसको User को पूरा करना होता हैं। वैसे तो Online Survey किसी Particular Company, Group या Individual के द्वारा Organize किया जाता हैं।

इंटरनेट में बहुत सारे ऐसे ऑर्गनाइज़ेशन या वैबसाइट हैं, जोकि किसी सर्वे को पूरा करने के लिए User को पैसे भी देते हैं, इसलिए इन्हे Online Paid Survey कहा जाता हैं।

Online Survey कैसे बनाते हैं?

वैसे तो ऑनलाइन Survey Create करने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन यदि आपको HTML, CSS और JS के बारे में अच्छी ख़ासी जानकारी हैं, तो इसके द्वारा भी आप Online Survey फॉर्म Create कर सकते हैं। इसके बाद आप इंटरनेट में अपलोड कर सकते हैं, अपनी खुद की वैबसाइट पर या किसी ऑर्गनाइज़ेशन के प्लैटफ़ार्म पर भी अपलोड कर सकते हैं।

हम आपको बता दे कि आज के समय में Online Survey Create करने का सबसे सरल तरीका हैं Google Docs इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी के साथ Online Survey Create कर सकता हैं।

इंटरनेट में बहुत सारे Google Docs पर बनाए गए Online Survey पड़े हुए हैं, आप चाहे तो Demo देख सकते हैं।

Online Survey का प्रयोग किसमें होता हैं?

हम आपको बता दे कि ऑनलाइन सर्वे मुख्यतः लोगो के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए होता हैं, जैसे कि नाम, पता, ईमेल, फोन नंबर, उम्र, एजुकेशन, व्यवसाय, पहचान पत्र का ब्योरा इत्यादि।

अब आपके मन में सवाल आयेगा कि आखिरकार ये ऑनलाइन सर्वे ऑर्गनाइज़ेशन हमारी निजी जानकारी इकट्ठा करके करती क्या हैं, तो हम आपको बता दे कि यह सारा डाटा कलेक्ट करने के लिए उन्हे किसी कंपनी या संस्था से रुपये मिलते हैं।

उदाहरण के लिए- यदि आपको कोई Online Survey Complete करने के लिए 10 रुपये मिल रहे हैं, तो Online Survey करा रही ऑर्गनाइज़ेशन को उस Survey के लिए 30 रुपये मिल रहे होंगे।

क्या Online Paid Survey Tool से पैसे कमाए जा सकते हैं?

जब भी कोई यह पूछ लेता हैं कि क्या ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं? तो उस समय यह समझ में नहीं आता कि इन्हे क्या जवाब दे। क्योकि इंटरनेट आज के इस डिजिटल युग का ऐसा प्लैटफ़ार्म हैं, जिससे कमाया जा सकता हैं, लेकिन हाँ इंटरनेट से कमाना इतना आसान भी नहीं हैं।

क्योकि इंटरनेट से कमाने के लिए आपको यह पता होना होना चाहिए कि आप किस फील्ड में अच्छा कर सकते हैं, फिर इसके बाद उससे संबन्धित अपनी स्किल्स में मेहनत करने के साथ-साथ आपको थोड़ा समय देना होगा।

सबसे खास बात आप पर निर्भर करती हैं, कि आप किस तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं, और उस तरीके से कमाई करने के लिए आप कौन सा Skills का प्रयोग कर रहे हैं।

उदाहरण के लिए- यदि मुझे Blogging के बारे में टॉप क्लास की जानकारी नहीं हैं, जैसे कि SEO, Marketing, Adsense इत्यादि क्या होता हैं और यह कैसे काम करते हैं, तो मैं Blogging से पैसे नहीं कमा सकता हूँ।

ठीक इसी प्रकार यदि आपको Online Survey के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है, तो आप इससे पैसे नहीं कमा सकते हैं, और ऐसा कई लोगो के साथ हुआ भी हैं।

Popular Indian Survey website

कुछ समय पहले मैंने भी एक Online Survey वैबसाइट YouGov पर अकाउंट बनाया था, जिससे मैंने बहुत सारे सर्वे पूरे किए लेकिन अभी तक एक रुपया नहीं मिला।

तब से एक बात तो बिल्कुल साफ हो गई कि Online Paid Survey Tool के द्वारा सभी लोग आसानी से रुपये नहीं कमा सकते हैं – उसके कुछ मुख्य वजह हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं ।

  • लगभग सभी Online Paid Survey Tool वैबसाइट या ऑर्गनाइज़ेशन अच्छे नहीं होते, मतलब लोगो का समय बर्बाद करते हैं और बेवकूफ बनाते हैं।
  • यदि आपको Online Paid Survey Tool से पैसे कमाने वाले अच्छे और Genuine प्लैटफ़ार्म की जानकारी नहीं हैं, तो आप इससे पैसे नहीं कमा सकते हैं।

यदि आपको भी Online Paid Survey Tool के माध्यम से कमाई करना हैं, तो हम नीचे आपको कुछ Popular Indian Survey website के नाम बताने जा रहे हैं, जिनको आप भी Try कर सकते हैं।

  • InboxDolllars
  • iPanelOnline India
  • SurveyHead
  • BrandInstitute
  • GlobleTestMarket

हमारी राय – दोस्तो हमारे एक्स्पर्ट्स के मुताबिक Online money make करने के लिए Online Paid Survey एक अच्छा और सुरक्षित तरीका नहीं हैं, क्योकि हमारे पास इसके वो मुख्य वजह हैं –

  1. इन Online Survey में अपनी निजी जानकारी का गलत प्रयोग होने का खतरा रहता हैं, आप पैसे कमाने के लालच में अपने परिवार के सदस्यो की भी जानकारी को सर्वे के डाल देते हैं, जिससे उनकी भी निजी जानकारी लीक हो जाती हैं।
  2. करीब-करीब सभी Online Survey website धोखा-धड़ी करके User से उनकी जानकारी दर्ज करा लेते हैं, और पैसे भी नहीं देते और आपके निजी अकाउंट पर खतरा भी बढ़ जाता हैं।

Related Posts-

How to make money from Amazon? 7 easy and great ways

What is Affiliate Marketing & How to earn money from it?

5 Easy Ways You Can Turn Make money with Instagram into Success

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको Online Paid Survey के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, साथ ही साथ यह भी बताया कि ऑनलाइन सर्वे के द्वारा कमाया जा सकता हैं कि नहीं। उम्मीद हैं कि आपको काफी मदद मिलेगी। यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment