How to Get Amul Franchise?| (अमूल डेयरी की फ्रैंचाइज़ कैसे ले?)

नमस्कार दोस्तो , आज वर्तमान के समय में बहुत से लोग बड़ी-बड़ी कंपनी के आउटलेट और फ्रैंचाइज़ ले कर के बहुत अच्छी कमाई करते है।

यदि आप भी फ्रैंचाइज़ ले के एक अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते है , तो आप Amul Franchise ले सकते है ।

जैसा की आप सभी जानते है कि Amul हिंदुस्तान में ही नहीं दुनिया मे अपने दूध और दूध से बने उत्पादो के लिए प्रसिद्ध हैं । Amul अपने उत्पादो और लोकप्रियता की वजह से पिछले कई दशको से देश दुनिया मे टॉप डेयरी प्रॉडक्ट के रूप मे जानी जाती है ।

Amul दूध के अलावा और भी दूध से बने ऐसे दिलचस्प उत्पाद है जिनको लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है , इन उत्पादो के लिए Amul Dairy Parlour मे लाइन लगी रहती है ।

इस Amul Dairy Parlour का सबसे बड़ा एडवांटेज ये है की इसमे कोई बहुत बड़ा निवेश भी नहीं करना होता , और ऐसे में Amul Franchise लेकर आप अपना खुद का व्यापार बहुत आसानी से शुरू कर सकते है ।

Amul Dairy Parlour की फ्रैंचाइज़ ले के आप बहुत अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है , हम आपको बताएँगे की कैसे आप Amul Franchise ले सकते है और Amul के साथ काम करने का तरीका क्या है ।

तो आइए जानते है की कैसे मिलती है अमूल की फ्रैंचाइज़ –

  • How much investment is required for Amul’s franchise
  • How much space should you have for Amul’s franchise
  • Where to Apply for Amul’s franchise
  • What are the Rules for taking Amul’s franchise

What Products are sold in Amul’s franchise?

Amul products

वैसे तो अमूल काफी दिलचस्प प्रॉडक्ट बनाता है , जो लोगो के बीच में काफी पॉपुलर है ,और मार्केट मे काफी डिमांड भी है ।

Amul अपने सारे प्रॉडक्ट फ्रैंचाइज़ के माध्यम से बेचती है , जिनमे वो अच्छा खासा मार्जिन भी देती है ।

-अमूल दूध , ब्रैड स्प्रेड , अमूल आइसक्रीम , अमूल स्वीट्स , चीज , बेवरेजेज़ , अमूल दही , अमूल छाछ , मिल्क पाउडर , घी , अमूल फ्रेश क्रीम इत्यादि ।

Why should take Amul’s franchise?

वैसे तो मार्केट में बहुत सी ऐसी कंपनी है ,जो फ्रैंचाइज़ के लिए आवेदन लेती है या कह सकते है , कि फ्रैंचाइज़ देती है ।

लेकिन अब बात आती है , कि हमे अमूल की फ्रैंचाइज़ ही क्यो लेना चाहिए ।

इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि , इस कंपनी के नियम व शर्तो के अनुसार आप हर महीने 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक की बिक्री कर सकते है।

अमूल के रुल्स और रेग्युलेशन के अनुसार अमूल अपने फ्रैंचाइज़ स्वामी या अपने बिज़नस पार्टनर से किसी भी प्रकार का रॉयल्टी या राजस्व साझा करने के लिए नहीं कहता है ।

इन्ही सारे खूबियो को देखते हुए हम अपने पाठको को Amul Dairy Parlour के फ्रैंचाइज़ को लेने के लिए प्रोत्साहित करते है ।

Amul offers two types of franchise

Amul franchise

वैसे तो अमूल दो प्रकार की फ्रैंचाइज़ देती है –

  • Amul Preferred Outlet OR Amul Railway Parlour OR Amul kiosk
  • Amul Ice-cream scooping Parlour

हम आपको बताएँगे की आप कैसे अमूल प्रेफेररेड आउटलेट या अमूल रेल्वे पार्लर या अमूल कियोस्क की फ्रैंचाइज़ ले सकते है , क्योकि अमूल ने इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ लेने के लिए कुछ विशेष नियम व शर्ते रखी है ।

How will the location select? & What should be the size?

यदि कोई व्यक्ति अमूल प्रेफेररेड आउटलेट/ अमूल रेल्वे पार्लर /अमूल कियोस्क की फ्रैंचाइज़ लेने का इच्छुक है तो उसे ऐसे स्थान का चयन करना होगा जिस जगह पर काफी भीड़-भाड़ रहती हो ,या कह सकते है कि पब्लिक प्लेस होना चाहिए ।

जैसे कि रेल्वे स्टेशन , बाज़ार ,शैक्षणिक संस्थान या अस्पतालो के आस-पास अमूल फ्रैंचाइज़ ले सकते है ।

इस प्रकार के अमूल आउटलेट को खोलने के लिए कम से कम 100 वर्ग फुट से लेकर 150 वर्ग फुट तक की दुकान होनी चाहिए । इसके लिए आप दुकान किराए पर भी लेके कर के अमूल फ्रैंचाइज़ ले सकते है ।

How much will be invested? & How much will be earned to open an Amul Parlor?

वैसे तो अमूल की फ्रैंचाइज़ लेने मे लगभग आपका 2 लाख तक का खर्च आ जाएगा , क्योकि इसमे 25 हज़ार रुपए का गैर वापसी बॉन्ड कंपनी द्वारा लिया जाता है ।

बाकी का खर्च आपके दुकान के रेनोवेसन और उपकरण वगैरह लेने मे आ जाएगा इस प्रकार आपके फ्रैंचाइज़ खोलने मे लगभग 2 लाख तक का निवेश होगा ।

अमूल आउटलेट /पार्लर /कियोस्क मे बेचे जाने वाले प्रोडक्टस पर एवरेज रिटर्न्स ऑफ एमआरपी दिया जाता है । यदि आप पैक्ड मिल्क बेचते है तो आपको एमआरपी पर एवरेज 2.5 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलेगा ।

वही अगर आप दूध बने उत्पादो को बेचते है , तो आपको 10 फीसदी तक का रिटर्न और आइसक्रीम पर 20 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है ।

How much space should be required for Amul Ice-cream scooping Parlor? & How much will Invest?

amul icecream parlour

अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर में आप आइसक्रीम के साथ-साथ आप शेक्स ,संडविच ,बर्गर ,चॉकलेट और काफी भी बेच सकते है ।

अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर के फ्रैंचाइज़ के नियम के अनुसार आपको कम से कम 300 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिए । अगर आपकी स्वयं की दुकान नहीं है ,तो आप किराए की दुकान ले कर भी फ्रैंचाइज़ के लिए आवेदन कर सकते है ।

वैसे अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रैंचाइज़ मे लगभग आपका 6 लाख तक तक खर्च आयेगा । क्योकि इसमे 50 हज़ार तक का नॉन रेफ़ुंडेबल बॉन्ड कंपनी की तरफ से लिया जाता है ।

इसके बाद दुकान के रेनोवेसन मे लगभग 4 लाख तक का खर्च आ जाता है ,इसके अलावा फ्रिज , मिक्सी जैसे उपकरणो में 1.5 लाख तक का खर्च आ जाता है ।

How to Apply for Amul Franchise?

यदि आप अमूल की फ्रैंचाइज़ लेने के इच्छुक है , तो आपको अमूल कंपनी के आफिसियल वैबसाइट पर जाना होगा । नीचे हम आपको लिंक दिये दे रहे है ।

https://www.amul.com/

Related Posts:-

What is CSC (Common Service Centre)?

Travel Agency Business Idea In Hindi

High Earning Business Ideas In Hindi

  • इसके बाद नीचे साइड मे आपको Amul Parlours लिखा दिखाई देगा ।
  • Amul Parlours में क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा ।
  • चौथे लाइन में ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑप्शन होगा ।
  • इसी पेज मे आप इससे संबन्धित सभी प्रकार की जानकारी ले सकते है ।
  • आप अपना फॉर्म सबमिट केआर देंगे तो आपके पास अमूल से फोन आयेगा ।

आज के इस लेख में हमने आपको Amul Franchise के बारे में विस्तार से चर्चा की, यदि आप भी Amul Franchise लेने की सोच रहे हैं, तो ऊपर बताए गए प्रोसैस को फॉलो करके अमूल फ्रैंचाइज़ ले सकते हैं। अगर आपको अमूल फ्रैंचाइज़ से संबन्धित किसी भी प्रकार के निजी सवाल पुछने हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

2 thoughts on “How to Get Amul Franchise?| (अमूल डेयरी की फ्रैंचाइज़ कैसे ले?)”

Leave a Comment