How to Invest in International Stock market ?| Amazon, Microsoft, Google, Facebook में कैसे निवेश करे?

नमस्कार दोस्तो , हर एक Share market Investor की चाह होती हैं कि वो Foreign stock Market के टॉप स्टॉक्स – Amazon, Microsoft, Facebook, Twitter, IBM जैसे टॉप क्लास कंपनी में निवेश करे ।

अगर आप भी Foreign Stock Market में निवेश करने की सोच रहे हैं , तो आज के इस लेख में हम आपको इससे संबन्धित पूरी जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप भी International stock Market के शेयर्स में निवेश कर सके ।

मतलब यह कि यदि आप USA, UK, Canada जैसे बड़े देशो की कंपनी में निवेश करने की चाह रखते हैं तो लेख को पूरा पढ़ लेने के बाद बहुत ही आसानी से Amazon, Twitter इत्यादि के स्टॉक्स में निवेश कर पाएंगे ।

यदि आप शेयर बाज़ार में रुचि रखते हैं या अपने भारतीय बाज़ार में निवेश कर रखा हैं तो आपको बखूबी पता होगा की Share Market क्या हैं ? और इसमे से किस तरह कमाई की जाती हैं ।

आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि International Stock market क्या हैं , और किस तरह से आप Twitter, Amazon, Google, Microsoft और Facebook जैसी Multinational company में निवेश कर सकते हैं । आज के इस अर्थ युग में हर व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कुछ न कुछ निवेश जरूर करता हैं जिससे वो अपने शौक और भविष्य की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके ।

What is International stock Market? विदेशी स्टॉक मार्केट क्या हैं ?

जैसा की आप सभी को पता हैं कि भारत की ज़्यादातर कंपनी का व्यापार और विस्तार भारत तक ही सीमित हैं , लेकिन बहुत सी कंपनी ऐसी भी हैं जो दूसरे देशो में भी अपना व्यापार करती हैं । इसी कड़ी में बात करते हैं कि यदि कोई व्यक्ति ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहता हैं , जो लगभग-लगभग सभी देशो में अपना व्यापार करती हैं ।

ऐसे में निवेशक USA की कंपनी की ओर रुख करते हैं उसका कारण ये हैं की वहाँ की लगभग-लगभग सभी कंपनी Global List पर हैं ।

वही कंपनी International stock Market में लिस्टेड होती हैं जिनकी भौगोलिक पहुँच (Geographical reach) बहुत ज्यादा होती हैं । उदाहरण के तौर पर – Microsoft , Google , Facebook , Twitter , Amazon, Walmart ये कंपनी लगभग-लगभग सभी देशो में मौजूद हैं।

हम आपको International Stock market का एक रहस्य बता दे कि वर्ल्ड प्रसिद्ध Investor Warren Buffet ने सबसे अधिक रुपया International Stock market में निवेश करके कमाया हैं । कहने का मतलब साफ हैं कि इन्होने सबसे ज्यादा कमाई उन्ही कंपनी के स्टॉक्स से की हैं जो पूरी दुनिया मे शुमार हैं ।

आज Warren Buffet का नाम World Richest Person में शुमार हैं । इनको शेयर बाज़ार की दुनिया का भगवान कहा जाता हैं ।

आपको बताते चले कि जो भी बड़े भारतीय निवेशक हैं और International stock Market को जानते समझते हैं और उसमे निवेश करते हैं उनका यह मानना हैं कि किसी लोकल कंपनी में निवेश करने से लाख गुना बेहतर होता कि वो किसी Global reach वाली कंपनी में निवेश करे उसमे ग्रोथ के Chances अधिक होते हैं ।

लगभग सभी अमेरीकन कंपनी सभी देशो मे अपना व्यापार फैलाये हुए हैं , यदि आपको भी स्टॉक मार्केट में निवेश करके अधिक रुपया कमाना हैं तो आपके लिए International Stock market के स्टॉक्स में निवेश करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं ।

आप इसी बात से अनुमान लगा सकते हैं की अमेरिका को वर्ल्ड को इकनॉमिक Superpower के नाम से जाना जाता हैं , अमेरिका पूरी दुनिया का 25% से भी ज्यादा का इकॉनमी शेयर करता हैं ।

यदि आप भी India में बैठे-बैठे USA के किसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए थोड़ी जानकारी होना बहुत जरूरी हैं ।

Why Invest in International stock Market? विदेशी स्टॉक मार्केट में क्यो निवेश करे ?

investment plan

हरदम एक सवाल दिमाग मे उंगली करता हैं कि जब Indian stock Market में इतने विकल्प हैं और भी देशो में बहुत सी कंपनी हैं तो फिर USA की कंपनी में निवेश करना एक अच्छा विकल्प क्यो हैं ।

हालांकि इस सवाल का जवाब हम आपको बहुत ही सरल शब्दो में देंगे ।

आप सभी को पता हैं कि Indian Companies जोकि ज़्यादातर Indian Consumers को ही टार्गेट करती हैं । जबकि USA की टॉप क्लास की Companies हैं जिनके Customers लगभग-लगभग पूरी दुनिया में हैं । इस परिस्थिति में यदि कोई Intelligence Investor USA Stock market में निवेश करता हैं तो उसके लिए यह निर्णय बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ।

यदि आप किसी मार्केट में पैसा लगाते हैं तो उस मार्केट के उतार-चढ़ाव का भी असर आपके निवेश पर पड़ेगा इस स्थिति में यदि आप Indian Stock Market के साथ-साथ दुनिया की दूसरी कंपनी में निवेश करते हैं तो अगर कभी Indian Stock market में मंडी आती हैं तो दूसरे Stock Market में जो पैसा लगा रखा हैं वो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा ।

इन्ही कारणो की वजह से आपको foreign stock market में निवेश करना चाहिए , दुनिया के टॉप क्लास के stock market में आप अपना पोर्टफोलियो बेहतर बना सकते हैं । कमाई के साथ- साथ स्टॉक मार्केट में आप अपना अनुभव भी बढ़ा सकते हैं ।

Which company to invest in? किस कंपनी में निवेश करे ?

जैसा कि आप सभी Indian stock market के जरूरी इंडेक्स के बारे में बारीकी से जानते होंगे । लेकिन यदि आप Foreign Stock market में निवेश करने जा रहे हैं , तो वहाँ पर आप किस कंपनी को सेलेक्ट करेंगे और सफल निवेशक बन सके ।

यदि आप USA stock market में निवेश करने की सोच रहे हैं , तो यहाँ पर आपको तीन सबसे जरूरी Parameters को देखना होगा , जिससे कंपनी की स्थिति के बारे में जानकारी मिल सके ।

  • Dow Jones हालांकि इसे Dow Jones Industrial Average (DJIA) के नाम से भी जानते हैं । यह एक Stock Market इंडेक्स हैं । इसमे US मार्केट की टॉप 30 कंपनी शामिल होती हैं ,वर्तमान में इसका मार्केट शेयर $8 ट्रिलियन के आस पास हैं ।
  • S&P 500 इसका जैसा नाम हैं S&P 500 उसी प्रकार इसमे US की 500 कंपनी आती हैं ,जिनमे High Potential ग्रोथ देखने को मिलता हैं । यदि हम एक्स्पर्ट्स की राय माने तो S&P 500 में शामिल कंपनी में निवेश करना बहुत ही फायदेमंद साबित होता हैं ।
  • NASDAQ इस ग्रुप इंडेक्स में जितनी भी कंपनी हैं वो सभी Technology driven company हैं और अधिकतर Investors ऐसी ही कंपनी में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं । इसमे US की लगभग सभी Globally Popular कंपनी इसी लिस्ट में शामिल हैं ।

How to Invest in International Stock Market? विदेशी स्टॉक मार्केट में कैसे निवेश करे?

यदि आप US Stock market में निवेश करने की रुचि रखते हैं , तो आप कौन से तरीको को अपनाकर किसी भी US बेस्ड कंपनी में निवेश कर सकते हैं । और उससे संबन्धित सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं । हम आपको यहाँ पर कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताएँगे जिनके माध्यम से आप भी US stock market में निवेश कर सकते हैं ।

1- Domestic Broker :

यदि आपके पास शेयर बाज़ार का थोड़ा बहुत भी अनुभव हैं तो और आप किसी भी कंपनी के बिज़नस मॉडल को समझने में रुचि रखते हैं , तो आपको ब्रोकर्स के बारे में जानकारी तो अवश्य होगी मार्केट में Online और Offline दो प्रकार एजेंट होते हैं जो आपको स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने मे मदद करते हैं ।

हालांकि डोमेस्टिक ब्रोकर का कनेक्शन अलग-अलग स्टॉक मार्केट के साथ होता हैं , लेकिन अब ये सुविधा ऑनलाइन हैं । आपका जब मन हो तभी कम्प्युटर से ऑनलाइन अकाउंट बना सकते हैं , और निवेश शुरू कर सकते हैं ।

भारत में तीन सबसे बड़े ब्रोकर्स हैं जोकि Foreign Stock market में निवेश करने में आपकी मदद करते हैं ।

  • Kotak Securities
  • ICICI Direct
  • Religare
  • Axis Direct

इन तीनों मे से किसी में भी आप अपना अकाउंट खोल कर Foreign stock market में इन्वेस्ट कर सकते हैं , इसमे आपको पूरा गाइड और सपोर्ट दिया जाता हैं ।

2 – International Broker :

यदि आपके पास मार्केट की अच्छी ख़ासी समझ हैं तो आप direct International broker के साथ जुड़ सकते हैं और वहाँ से direct निवेश कर सकते हैं , जैसे कि – Interactive Brokers , Amiritrade जैसे बहुत से ब्रोकर्स हैं जोकि Direct International investment की सुविधा provide करते हैं ।

इसे भी पढे:-

Market Cap : 7 companies out of the top 10 companies in the stock market, which has been more than 2 lakh crores

SBI Card IPO Details

Yes Bank share price target & Increases 60% Share price

JIO Manifesto/IPO: JIO will have listing in foreign stock market

SBI Share Price : Investor can get up to 49% return in SBI Shares

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी हम ऐसी आशा करते हैं आप अपने सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ।

About Author

Leave a Comment