How to make money from Amazon? | Amazon से कैसे कमाई करे?

नमस्कार दोस्तो, जैसा कि सभी को पता हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टोर Amazon ही हैं।आप Amazon से केवल ऑनलाइन शॉपिंग ही नहीं इससे जुड़ कर कोई भी अच्छी ख़ासी कमाई भी कर सकता हैं।

वैसे तो Amazon से कमाई करने के एक नहीं बहुत से शानदार तरीके हैं, जिनकी मदद से कोई भी व्यक्ति बहुत अच्छी कमाई कर सकता हैं ।

आज के इस लेख में हम आपको Amazon से कमाई करने के 7 बहुत ही आसान और शानदार तरीको (7 Easy and great ways) के बारे में बताएँगे ।

आइए हम आपको बताते है Amazon से पैसे कैसे कमाए । Amazon से कमाई करने के बेहतरीन तरीको के बारे में पूरी जानकारी हम आपको हिन्दी में प्रदान करेंगे ।

हम आपको बता दे कि Amazon दुनियाभर में लाखो लोगो के आजीविका का स्रोत हैं, जोकि Amazon में तरह-तरह के कम करके पैसे कमाते हैं।

ऐसी ही जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप घर बैठे Work From Home करके Amazon से Online Earning कर सकते हैं ।

जैसा कि आप सभी को पता ही हैं Amazon एक Online Shopping Store या Site हैं, लेकिन Amazon से और भी कई माध्यमों से कमाई कर सकते हैं । उन्ही तरीको के बारे में हम आपको इस लेख में विस्तार से जानकारी देंगे ।

हम आपको Amazon से पैसे कैसे कमाए? Amazon के साथ बिज़नस कैसे करे? के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे ।

How to make money online from amazon? Complete information in Hindi.

Amazon affiliate marketing

जैसा कि आप सभी को पता ही हैं कि Amazon से कमाने का कोई एक तरीका नहीं हैं, यदि आपके अंदर हुनर हैं तो आप Amazon के साथ जुड़कर कई तरीको से कमाई कर सकते हैं ।

आप यदि चाहे तो Amazon के लिए Online Work करके अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं । सबसे अच्छा और आसान ये हैं कि आप Work From Home करके Amazon से कमा सकते हैं । दरअसल Amazon एक विशाल व्यवसाय को चला रही हैं जिसके काम को बढ़ाने या संभालने के लिए Freelancers, Craftsman, Writers, Bloggers, Youtuber पर काफी निर्भर रहता हैं ।

इन सब में से आपकी जिस फील्ड में रुचि हो उस फील्ड में Amazon के लिए काम करके एक अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं ।

आइए अब बात करते हैं Amazon से कमाई करने के उन 7 तरीको के बारे में –

1 Amazon Affiliate Marketing Program

हम आपको बता दे कि Amazon से कमाई करने का सबसे अच्छा और पॉपुलर तरीका हैं Amazon Affiliate Program, आप Amazon के प्रॉडक्ट को Online Marketing के माध्यम से Sell करके 20%-50% तक का Commission कमा सकते हैं ।

Amazon के प्रॉडक्ट को Affiliate Marketing के माध्यम से जैसे आप अपनी वैबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, फ़ेसबुक पेज, व्हाट्सप्प,  टि्वटर प्रोफ़ाइल या किसी अन्य माध्यम से Amazon Product की Advertising करके प्रॉडक्ट बेच कर कमाई कर सकते हैं।

अभी वर्तमान में Amazon 11 देशो में अपने Affiliate Program प्रदान कर रहा हैं , आप अपनी वैबसाइट या ब्लॉग के Audience Traffic के आधार पर एक से अधिक देशो के लिए Amazon Affiliate Program जॉइन कर सकते हैं ।

Amazon के Affiliate Program से जुडने के लिए आपको एक साधारण सा Registration करना पड़ेगा । इसके बाद आपको हर एक प्रॉडक्ट के लिए अलग-अलग Affiliate Link मिलेगी जिसको आप अपने तरीके से प्रोमोट कर सकते हैं ।

आपके Affiliate Link पर जब भी कोई Buyer क्लिक करके उस प्रॉडक्ट को खरीदेगा तो प्रॉडक्ट प्राइज़ के हिसाब से आपको 10% से लेकर 50% तक का Commission मिल जाएगा ।

मतलब बिल्कुल साफ है कि आप जितना प्रमोशन करोगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होने की संभावनाए बढ़ जाएगी । यदि आपको Affiliate Marketing के बारे में ज्यादा नहीं पता हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ ले ।

What is Affiliate Marketing & How to earn money from it?

2 By Joining Amazon mTurk

हम आपको बता दे कि Amazon Mechanical Turk नाम का एक प्रोग्राम संचालित करता हैं । इस प्लैटफ़ार्म के माध्यम से Amazon विभिन्न कंपनिओ को उनके कार्य करने के लिए Man Power (मानव संसाधन) मतलब Freelancer करने वाले लोगो को पहुंचाता हैं ।

हालांकि टेक्नालजी ने बहुत से काम आसान कर दिये हैं, लेकिन आज भी बहुत से ऐसे कार्य हैं जो बिना किसी व्यक्ति के दिमाग असंभव हैं । उन कामो को करना किसी Artificial Intelligence या Computer के द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता हैं ।

Amazon mTurk Members अमेज़न से ताल्लुक रखने वाली कई अन्य कंपनिओ के लिए कार्य करते हैं । अगर इनके कामकाज की बात करे तो इसमे ड्यूप्लिकेट समान का पता लगाने, प्रॉडक्ट की जानकारी कलेक्ट करने, सोशल मीडिया में विडियो बनाना, सोशल मीडिया में प्रमोशन करने और पुरानी पोस्ट को हटाने आदि का कार्य सम्मिलित हैं ।

इसके अलावा Amazon mTurk Members आडिओ डाटा ट्रांस्क्रिपशन और डाटा एनालिसिस में विशेष मदद करते हैं और डेवेलोपर्स मेंबर ऐसे एप्लिकेशन बनाने में मदद करते हैं जो पहले से संभव न हो ।

यदि आप भी ऐसे कामो में रुचि रखते हैं तो Amazon mTurk जॉइन करके Amazon के लिए काम करके कमाई कर सकते हैं ।

3 Earn Via Amazon Kindle

आपको पता होना बहुत जरूरी हैं कि अमेज़न लेखको, कवियो, टिप्पणीकारो, उद्योग विशेषज्ञो और अन्य पेशेवरो को अपने लेखन कार्य को प्रकाशित करने के लिए आधुनिक प्लैटफ़ार्म प्रदान करता हैं ।

यानि की यदि आपमे इनमे से कोई भी हुनर हैं तो आप अपने लेखन कार्य को अमेज़न की मदद से विश्व भर में लोगो के साथ साझा कर सकते हैं ।

Amazon Kindle Direct Publishing के साथ आप एक किताब लिख सकते हैं और इसे 5 मिनट से भी कम समय में ऑनलाइन पब्लिश भी कर सकते हैं ।

आपकी किताब 24-48 घंटो के भीतर अमेज़न के वैश्विक नेटवर्क पर ऑनलाइन बिक्री के लिए तैयार हो जाएगी ।

यहाँ सबसे शानदार बात यह हैं कि आप अपने हिसाब से अपने पुस्तक की कीमत तय कर सकते हैं, अमेज़न आपकी पुस्तक को सेल करके आपके Paypal या बैंक अकाउंट में Money Transfer कर देता हैं ।

4 Become Amazon Seller Sell Products

आप Amazon Seller बन कर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं । अमेज़न पर किसी उत्पाद को बेचना कारीगरों, छात्रों, खुदरा विक्रेताओ, गृहणियों और अन्य बिज़नस मैन के लिए पैसे कमाने का आदर्श तरीका हैं ।

Amazon Seller बनने के लिए आपको विक्रेता के रूप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा । कोई भी कारीगर अपनी मूर्तिया, चित्र , पेंटिंग और हस्तशिल्प बनाकर अमेज़न पर बेच सकते हैं ।

जिनकी चाह अपने हाथ से बनी चीजों को ऑनलाइन बेच कर कमाने की हैं , जैसे – गृहणी हाथ से बने कपड़े, खाद्य पदार्थ, पोशाक हाथ से बने गहने अन्य वस्तुओ को बनने में कुशल हैं वो सभी उद्यमी अपने सामान को अमेज़न के माध्यम से ऑनलाइन बेच सकते हैं ।

यदि आपके पास कोई दुकान या शोरूम हैं तो उसका Advertising Amazon पर करके आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन ग्राहक भी जोड़ सकते हैं ।

अमेज़न इस काम के लिए मतलब आपके प्रॉडक्ट को प्रोमोट करने के बदले आपसे कुछ Commission लेगा बाकी प्रॉडक्ट का प्राइज़ आपको दिया जाएगा ।

5 Earn money by delivering in Amazon

अन्य देशो के साथ-साथ भारत में भी E-Commerce और Online Shopping तेज़ी से बढ़ रही हैं, इसका मुख्य कारण ये हैं कि Amazon, Flipkart जैसी टॉप क्लास कंपनिया बहुत ही सस्ते दामो में ऑनलाइन प्रॉडक्ट सेल करते हैं और लोगो की विशेष रुचि रहती हैं प्रॉडक्ट खरीदने में क्योकि उनको बहुत ही सस्ते दामो में Home Delivery मिल जाती हैं ।

ठीक इसी प्रकार Amazon अपना खुद का डेलीवेरी सिस्टम ऑपरेट करता हैं जिसको Amazon Transport service के नाम से जानते हैं, इसके अलावा अमेज़न में विभिन्न स्थानों पर डेलीवेरी के लिए तमाम छोटे-बड़े लॉजिस्टिक्स और कूरियर कंपनिओ के साथ समझौता किया हुआ हैं ।

अमेज़न हर क्षेत्र में प्रॉडक्ट डेलीवेरी करना चाहता हैं, जिसके लिए अमेज़न लगातार ऐसे एजेंट्स (Dealers) की तलाश कर रहा हैं जो अपने क्षेत्रो में ऑर्डर दे सके ।

यदि आप भी यह काम करने में सक्षम हैं तो आप Amazon Dealer बन कर अच्छी इनकम कर सकते हैं यदि आपके अंदर Potential कम हैं तो आप Amazon Delivery Boy / Girl बन कर पैसा कमा सकते हैं ।

6 Become Amazon Virtual Assistant

कोई भी छोटा-बड़ा कारोबारी जो अमेज़न पर सामान बेचना चाहता हैं या इस दिग्गज ई-कॉमर्स की सहायता से से अपने बिज़नस का ऑनलाइन प्रमोशन करना चाहते हैं ।

ऐसे लोग Amazon Virtual Assistant को Hire करते हैं । मतलब कंपनिया अपने उत्पाद को बेचने और प्रचार करने के लिए Amazon Expert की मदद लेती हैं ।

इसमे आप Amazon के लिए काम नहीं करते है बल्कि उन कंपनी के लिए Direct काम करते हैं, जो अमेज़न पर अपना प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं ।

Amazon Virtual Assistant बन कर भी आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं इसमे आपके पास जितना ज्यादा अनुभव होगा उतना ही आप सामने वाली कंपनी से चार्ज ले पाओगे ।

7 Amazon Data Entry

Amazon की ‘कस्टम उत्पाद’ नामक एक अन्य क्षेणी हैं । जिसमे गहने, नाम वाले कॉफी मग, मूर्तिया, पेंटिंग, चित्र, टी-शर्ट और अन्य परिधान जैसे असंख्य उत्पाद शामिल हैं ।

इन सभी खास तरह के उत्पादो में Buyer या उस व्यक्ति का नाम लिखा जाता हैं, जिसे वो यह चीज उपहार स्वरूप दिया जा रहा हैं । इस तरह के काम के लिए Amazon Data Entry एक्स्पर्ट्स को Hire करता हैं ।

यदि आप इन सभी चीजों में रुचि रखते हैं तो आप अपनी लोकल भाषा में Amazon Data Entry की जॉब कर के अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं ।

इसे भी पढे :-

How to earn money from Google & the most popular ways to earn money

Earn Money from Telegram Group

Best Online Dating Apps In India (आसानी से नए दोस्त बनाए)

10 Wonderful Student Make Money Tricks. Number 6 is Absolutely Stunning.

Four Best App To Make Money Fast That Will Actually Make Your Life Better

What is SEO in Hindi? (सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन क्या हैं?)

इस प्रकार से Amazon लाखो लोगो को रोजगार प्रदान करता हैं हमने आपको जो भी तरीके बताए है उनमे से आपकी जिसमे रुचि हो वो काम करके आप भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं आप अपने सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment