How to Open Jan Dhan Account & get 1500 Per month? | जनधन खाता कैसे खोले?

नमस्कार दोस्तो, जैसा कि आप सभी ने देखा हैं कि कोरोना महामारी के समय सरकार ने जनधन खाता धारको को सीधे खाते में DBT Portal (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से रकम ट्रान्सफर की थी ।

सरकार ने पहले भी कई बार जनधन खाता धारको को DBT Portal के माध्यम से अनेक योजनाओ के लिए रकम ट्रान्सफर किया हैं । अपनी योजनाओ में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार 2014 से जनधन योजना के बैंक अकाउंट खोलने पर ज़ोर दे रही हैं ।

अगर हम अभी हाल की बात करे तो कोरोना महामारी के समय भी सरकार ने DBT Portal के माध्यम से सीधे जनधन खातो में 1500/- रुपये जमा कराये थे । जिसमे 500 रुपये की 3 किस्ते अप्रैल, मई, जून 2020 में दी गईं हैं ।

सरकार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए अप्रैल, मई, जून की किस्त भेजने के बाद खाता संख्या के आधार पर निकासी की योजना बनाई थी ।

हम आपको उदाहरण के तौर पर जून महीने के किस्त वाले खाताधारको को खाता संख्या के आखिरी अंक के आधार पर इन तारीखों पर पैसे निकालने की सुविधा दी गई थी ।

बैंक खाते के आखिरी अंक रुपये निकासी की तारीख
0,15 जून या 10 जून
2,36 जून या 10 जून
4,58 जून या 10 जून
6,79-10 जून के बाद
8,910 जून के बाद

जन धन खाता क्या हैं?

हम आपको बता दे कि जन धन योजना की शुरुआत प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत 2014 में हुई थी । इस योजना का लक्ष्य गरीब जनता को सीधा फायदा पहुँचाने का रहा हैं, जिससे सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओ के रुपये सीधे पात्र व्यक्ति तक DBT Portal के माध्यम से बिना किसी बाधा के पहुंचाया जा सके ।

आज तक के ताज़ा आकड़ों के अनुसार देखा जाए तो अभी तक 38 करोड़ से भी ज्यादा जन धन खाता खोले जा चुके हैं, और साथ ही साथ 1 लाख 35 हज़ार करोड़ रुपये का लाभ भी प्रदान किया जा चुका हैं ।

1. जन धन खाता के फायदे

वैसे तो जन धन खाता के बहुत से फायदे हैं , लेकिन हम आपको कुछ खास फ़ायदों और वजह के बारे में बताएँगे जिससे हर एक व्यक्ति को जन धन योजना के तहत खाता खोलना चाहिए ।

  • जन धन योजना के अंतर्गत आप ज़ीरो बैलेन्स में बैंक में खाता खोल सकते हैं ।
  • यदि आपके पास भी जन धन खाता हैं तो आप 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा पा सकते हैं ।
  • अन्य खातो की अपेक्षा आपको जन धन खातो में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मुफ्त में मिल जाती हैं ।
  • सरकारी योजना का लाभ सीधा आपको DBT Portal के माध्यम से आपके जन धन खाता में मिल जाता हैं ।
  • आपके द्वारा जमा की गई राशि पर 4% तक का ब्याज दिया जाता हैं ।
  • जन धन खाता में आपको 30 हज़ार तक का कवर भी मिलता हैं ।
  • इसमे आपको महीने में 4 बार ATM मुफ्त में प्रयोग करने की सुविधा दी जाती हैं ।

यदि आप भी सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे अपने खाते में पाना चाहते हैं तो Online Jan Dhan Khata खोलिए ।

2. ऑनलाइन जन धन खाता कैसे खोले ?

ऑनलाइन जन धन खाता खोलने से पहले आपके पास कुछ बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी हैं जो इस प्रकार हैं ।

जन धन खाता खोलने के लिए योग्यताए

जन धन खाता खोलने के लिए व्यक्ति के पास निम्न योग्यताए होना जरूरी हैं ।

  • खाता धारक का भारतीय होना जरूरी हैं ।
  • व्यक्ति की उम्र 10 साल से ऊपर होनी चाहिए ।
  • पहले से किसी अन्य बैंक में खाता नहीं होना चाहिए ।

जरूरी दस्तावेज़

जन धन खाता खुलवाने के लिए निम्न दस्तावेज़ जरूरी होते हैं ।

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Mobile Number
  • Passport size photo

ऑनलाइन आवेदन

हम आपको नीचे कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो करते हुए, आप अपना आसानी से जन धन खाता खोल सकते हैं ।

  • फिर उसके बाद आपको E-Document में Account Opening Form पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको अकाउंट खोलने के लिए अपने पसंद की भाषा के अनुसार हिन्दी या अँग्रेजी में फॉर्म Download करना हैं ।
  • अपने जिस भी भाषा में फॉर्म Download किया हैं, उसको प्रिंट आउट ले लेना हैं ।
  • इसके बाद उस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरकर हस्ताक्षर कर लेने हैं ।
  • फिर आप किसी अधिकारित बैंक में जरूरी दस्तावेज़ के साथ फॉर्म को जमा कर दे ।
  • इतनी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपका जनधन खाता खुल जाएगा ।

3. जन धन ऑफिशियल बैंक

हम आपको कुछ बैंक के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमे आप जन धन खाता खोल सकते हैं ।

1 SBI Account
2 PNB Account
3 BOB Account
4 Axis Bank Account
5 HDFC Bank Account
6 Dena Bank Account
7 Yes Bank Account
8 Canara Bank Account
9 ICICI Bank Account
10 IDBI Bank Account
11 Union Bank Account
12 Bank Of India Account
13 Corporation Bank Account
14 Andhra Bank Account
15 Allahabad Bank Account
16 Indian Bank Account
17 Punjab & Sind Bank Account
18 Vijaya Bank Account
19 Central Bank Account
20 Kotak Mahindra Bank Account
21 IndusInd Bank Account
22 Syndicate Bank Account
23 Karnataka Bank Account
24 Bhartiya Mahila Bank Account
25 Bank of Maharashtra Bank Account
26 Dhanalaxmi Bank Account
27 Federal Bank Account
28 Oriental Bank of Commerce Account

4. जन धन खाता का बैलेन्स कैसे देखे?

यदि आपके पास भी कोई जन धन खाता हैं और सरकार के द्वारा भेजी गई राशि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप भी अपने जन धन खाता का बैलेन्स देख सकते हैं ।

अपनी मोबाइल स्क्रीन में ही आपको अपने जन धन खाता के बैलेन्स की जानकारी मिल जाएगी ।

Jan Dhan Helpline Number

जन धन से संबन्धित और अधिक जानकारी के लिए Toll Free Number 1800 11 0001 Or 1800 180 1111 पर कॉल कर सकते हैं ।

5. जन धन ओवरड्राफ्ट सुविधा

अभी भी कई व्यक्तिओ को ये समझने में परेशानी हो रही हैं कि जन धन खाते की ओवरड्राफ्ट सुविधा क्या हैं ।

हम आपको सरल शब्दो में बता दे कि ओवरड्राफ्ट का मतलब ये हैं कि आप 10,000 तक की एक्सट्रा राशि बैंक से उठा सकते हैं ।

इस ओवरड्राफ्ट राशि में बैंक आपसे 12-20 प्रतिशत तक का ब्याज वसूल करता हैं ।

आपको यह राशि ज्यादा लगेगी लेकिन यदि आप 10,000 रुपये एक साल के लिए निकालते हैं तो आपको 11500 से 12250 तक का ही Repayment करना होगा ।

यदि आप 2000 तक का ही ओवरड्राफ्ट करते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा ।

इसे भी पढे :-

What is the National Pension Scheme (NPS) क्या हैं?

What is the Difference between Saving Account & Current Account

How to Open Axis Bank ASAP Account(एक्सिस बैंक मे तुरंत खाता खोले)

What is IFSC code & How to find any Bank IFSC code quickly?

How to Open PNB Power saving Account? (8 wonderful benefits for Women)

तो आप भी PM Jan Dhan Yojana के तहत खाता खोल सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपको ये लेख से काफी मदद मिलेगी आप अपने सवाल और सुझाव हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment