How to Open PNB Power saving Account? (8 wonderful benefits for Women)

नमस्कार दोस्तो, वैसे तो बैंक बहुत प्रकार के खाता खोलने के विकल्प प्रदान करती हैं, लेकिन हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने महिलाओ के लिए नए बचत खाते PNB Power Saving Account की शुरुआत की हैं । पंजाब नेशनल बैंक ने इस बचत खाते के माध्यम से महिलाओ को कई तरह की सुविधाए प्रदान कर रही हैं ।

PNB Power Saving Account में जो सुविधाए महिलाओ को दी जा रही हैं वो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं –

  1. बैंक खाताधारक को फ्री प्लैटिनम डेबिट कार्ड की सुविधा देगी ।
  2. ऑटोस्वीप फैसिलिटी उपलब्ध करवाएगी ।
  3. बैंक महिला खाताधारक को NEFT & SMS Alert जैसी सुविधाए फ्री में देगी ।
  4. महिला खाताधारक को 5 लाख का फ्री एक्सीडेंटल हेल्थ इन्शोरेंस मिलेगा ।
  5. हर एक महीने में ₹10,000 का फ्री डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा ।
  6. खाताधारक को डीमैट अकाउंट खोलने पर 25% की विशेष छूट मिलेगी ।
  7. बैंक प्रतिदिन का ₹50,000 का कैश विथड्रॉ लिमिट देती हैं ।
  8. हर साल खाताधारक को 50 पेज की चेकबुक फ्री में मिलेगी ।

PNB Power Saving Account में इस प्रकार के और भी बहुत सारे फायदे देखने को मिलेंगे।

इस बैंक खाता की सबसे खास बात ये हैं कि इस खाता को कोई भी महिला मात्र ₹500 में खुलवा सकती हैं । यदि कोई चाहे तो इसमे Joint Account भी खोल सकती हैं लेकिन पहला नाम महिला का ही होना चाहिए ।

पीएनबी पावर सेविंग अकाउंट कैसे खोले ?

हालांकि पीएनबी पावर सेविंग अकाउंट खोलना बहुत ही आसान हैं फिर भी हम आपको इसके स्टेप्स की जानकारी दे रहे हैं ।

पीएनबी पावर सेविंग अकाउंट खोलने के लिए निम्न प्रोसैस को फॉलो करे ।

  • सबसे पहले आपको पीएनबी बैंक की शाखा में जाना होगा ।
  • पीएनबी बैंक की शाखा से PNB Power Saving Account को खोलने वाला फॉर्म प्राप्त करे।
  • अब आप फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को भरे ।
  • उस फॉर्म में अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाए ।
  • फॉर्म के साथ में केवाईसी के रूप में अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड अटैच करे ।
  • सबसे आखिर में अपने Signature करके काउंटर पर 500₹ के साथ फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • बैंक आपके सारे दस्तावेजो की जांच करेगा अगर सब कुछ सही रहा तो आपका अकाउंट खोल दिया जाएगा ।
  • खाता खुल जाने के बाद आपको बाकी सभी जरूरी चीजे बैंक किट मे प्रदान कर दी जाएगी। (जैसे – चेकबुक, डेबिट कार्ड, पासबुक इत्यादि)

Bank Charges:-

PNB Power Saving Account ओपेन करने के लिए शुरुआती चार्जेस निम्न प्रकार हैं ।

  • रुरल एरिया में अकाउंट खोलने के लिए ₹500
  • अर्बन एरिया में अकाउंट खोलने के लिए ₹1000
  • शहरी एरिया मे अकाउंट खोलने के लिए ₹2000

Other Information:-

पीएनबी पावर सेविंग अकाउंट में 5 लाख का Insurance Cover पाने के लिए निम्न शर्ते हैं –

  • पीएनबी पावर सेविंग अकाउंट में पिछले 3 महीने का Average Balance ₹25000 से ज्यादा होना चाहिए ।
  • इसमे POS/E-Com के दौरान 90 दिन के अंदर कम से कम एक लेनदेन होना चाहिए ।
  • इस खाते का प्लैटिनम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल अगले 45 दिनो में होना अनिवार्य हैं ।

Note – ऊपर हमारे द्वारा बताई गई शर्तो में से एक से अधिक शर्तो का पालन न करने पर आपको 5 लाख की जगह 2 लाख का ही Insurance Cover प्राप्त होगा ।

Conclusion:-

इस प्रकार से महिलाए PNB Power Saving Account खोल कर कई सारे फायदे ले सकती हैं। खाते से जुड़ी अधिक जानकारी लेने के लिए पीएनबी हेल्पलाइन 1800 180 2222 पर कॉल करे।

इसे भी पढे :-

What is the National Pension Scheme (NPS) क्या हैं?

What is the Difference between Saving Account & Current Account

How to Open Axis Bank ASAP Account(एक्सिस बैंक मे तुरंत खाता खोले)

How To Transfer SBI Account Online

Five Unexpected Ways Post Office Scheme Can Make Your Life Better

You can get Up to 7.35% High return in these 3 Best Fixed deposit scheme

आज के इस लेख में हमने आपको महिलाओ के लिए सबसे सुविधाजनक खाता खोलने की स्कीम को बताया हैं हम आशा करते हैं कि आपको ये लेख पसंद आया होगा । आप अपने निजी सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment