How to Open Upstox Demat Account? (Upstox में डीमेट अकाउंट कैसे खोले?)

नमस्कार दोस्तो, आपको पहले से भी पता हैं कि स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए एक डीमेट अकाउंट की आवश्यकता होती हैं ।

यदि आप भी एक डीमेट अकाउंट खोलने की सोच रहे हैं, तो इस लेख की मदद से आप भी हिंदुस्तान के टॉप ब्रोकिंग फर्म में से एक Upstox में अपना डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं ।

आज के इस लेख में हम आपको Upstox में डीमेट अकाउंट खोलने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे और इसमे लगने वाले चार्जेस वगैरह के बारे में भी बताएँगे ।

How to Open Demat Account in Upstox?

Upstox में डीमेट अकाउंट खोलने से पहले हम आपको इसके बारे में आपको थोड़ा संक्षेप में बताना चाहते हैं –

  1. Upstox में डीमेट अकाउंट आप मात्र ₹300 में खोल सकते हैं ।
  2. इसमे आपका अकाउंट दो दिन में खुल जाता हैं ।
  3. Upstox आपको चार्जेज से ज्यादा ब्रोकेरेज क्रेडिट का लाभ मिल जाता हैं ।
  4. इसमे डीमेट अकाउंट आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स के साथ खोला जा सकता हैं ।
  5. Upstox में Demat Account खोलने के साथ-साथ Upstox आपको ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा भी प्रदान करता हैं, जिसके लिए आपको कोई दूसरा चार्ज देने की आवश्यकता नहीं होती हैं ।
  6. Upstox में चार्जेज़ बहुत कम हैं यदि आप किसी भी प्रकार का निवेश करते हैं, तो Equity Delivery Charges ₹0 हैं ।

1 Upstox Account Opening Required Documents

Upstox में Demat Account खोलने के लिए आपके पास निम्न डॉक्युमेंट्स का होना बहुत ही जरूरी हैं ।

ID Proof

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

Address Proof

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड (पहचान पत्र)
  • ड्राइविंग लाइसेन्स

Bank Proof

  • पासबुक
  • चेक बुक
  • बैंक अपडेट स्टेटमेंट

Note:- [आपकी सुविधा के लिए हम आपको बता दे की अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से जोड़ कर रखे जिससे आपको वेरिफिकेशन में सुविधा रहे।]

2 Upstox Demat Account Charges

Upstox के Demat Account में यदि हम Charges की बात करे तो भिन्न-भिन्न प्लान्स पर निर्भर करता हैं ।

Upstox में हर प्लान में Brokerage Credit मिलता हैं, जिससे आपका यह चार्ज शून्य हो जाता हैं।

Charges for Individual

Upstox के Demat Account में Individual Charges निम्न प्रकार होते हैं ।

Demat Plan (₹) Brokerage Credit (₹)
₹249₹400
₹499₹1000
₹999₹2500

Maintenance Charges –

Upstox में Maintenance Charges बहुत ही कम होते हैं –

₹25 Per Month (Excluding GST)

₹300 Per Month (Excluding GST)

Brokerage Charges –

Upstox के Demat Account में हर एक ट्रेडिंग के लिए अलग-अलग ब्रोकरेज चार्जेज होते हैं ।

For Intraday, F&O, Currencies & Commodities – ₹20 Per Order.

Equity Segments on NSE & BSE – ₹0 (Free)

Note:- [अगर मोटी सी बात बोले तो Upstox में Demat Account खोलने में मात्र ₹300 का खर्च आता हैं।]

3 Upstox Account Opening Process

Upstox login
  1. आपको सबसे पहले Upstox की वैबसाइट पर जाना हैं ।
  2. इसके बाद आपको Email ID और Mobile Number डालकर Send OTP पर क्लिक करना हैं ।
  3. फिर OTP प्राप्त होगा अब उस OTP को Enter करके Sign Up पर क्लिक करे।
upstox login
  • अगले स्टेप में आपको PAN Card Number और Date of Birth की जानकारी दर्ज करके Next पर क्लिक करना हैं ।
upstox login
  • इसके बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमे आपको Basic Details भरनी होगी ।
  • सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको T&C के कॉलम पर टिक करना हैं फिर Next पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद अगले स्टेप में आपको Trading Preference को सिलैक्ट करना होगा ।
upstox login
  • अगर आप Intraday Trading करना चाहते हैं तो आपको तीनों बॉक्स में टिक करना हैं, नहीं तो केवल Equity पर टिक करके आगे के प्रोसैस को फॉलो करे।
  • अब आपको प्लान सेलेक्ट करना हैं, आप Priority या Basic Plan के साथ जा सकते हैं। प्लान सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक कर दे ।
upstox login
फिर आपको अपनी बैंकिंग डिटेल्स देनी हैं, और Next पर क्लिक कर देना हैं ।
upstox login
  • Next Page में आपको अपना Signature और Income Proof सबमिट करना होगा ।
  • Signature Upload करने के लिए आपको एक Full White Paper पर सिग्नेचर करके उसकी फोटो स्कैन करके अपलोड करना होगा ।
  • इनकम प्रूफ विकल्प में होता हैं चाहे डाले या ऐसे ही छोड़ दे।
अब आपको Next step में Digilocker से अपने आधार को कनैक्ट करना हैं उसके प्रोसैस पर नज़र डाल ले –
upstox login
  • सबसे पहले आपको Connect Your DigiLocket With Upstox पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP आयेगा फिर उसको दर्ज करके Continue पर क्लिक करे।
  • सबसे आखिरी में Allow पर क्लिक करके Continue पर क्लिक कर देना हैं ।
  • इसके बाद अपनी फोटो और लोकेशन शेयर करना हैं और Next पर क्लिक कर देना हैं ।
upstox login
  • फिर आपको Email Id को OTP द्वारा Verify करना हैं ।
  • इसके बाद Next में यदि Offer Available हुआ तो वहाँ आपको Free Demat Account Open करने का मौका मिल जाएगा अगर नहीं शो करता तो आपको कुछ Fees Pay करनी होगी ।
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि आपका Aadhar Card आपके मोबाइल नंबर से लिंक हैं कि नहीं-
  • यदि आपका मोबाइल नंबर रैजिस्टर्ड हैं तो काम ऑनलाइन हो जाएगा और अगर नहीं हैं तो No पर क्लिक करे और फॉर्म डाउनलोड करके Upstox Address पर भेजना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको E-Sign करके OTP Verify करना होगा।
  • अब आप NSDL की वैबसाइट पर Redirect हो जाएंगे, जहां आपको आधार नंबर दर्ज करना हैं, और Send OTP पर क्लिक करना हैं-
upstox login
  • इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करे और Verify OTP पर क्लिक करे ।
upstox login
  • अन्त में Click Here to Download पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपके एप्लिकेशन स्टेटस की जानकारी आपके सामने होगी इसमे आपको बता दिया जाएगा कि आपकी एप्लिकेशन सबमिट हुई हैं कि नहीं फिर आपके एप्लिकेशन का Review किया जाएगा यदि आपके सारे डॉक्युमेंट्स सही पाये गए तो 48 घंटे में Approve कर दिया जाएगा ।
  • यदि कोई समस्या होगी तो Upstox की तरफ से कॉल आयेगा ।

इसे भी पढे :-

5 Best Credit Card In India Will Make You Tons Of Cash. Here’s How!

What is the National Pension Scheme (NPS) क्या हैं?

What is the Difference between Saving Account & Current Account

How to Open Axis Bank ASAP Account(एक्सिस बैंक मे तुरंत खाता खोले)

What is IFSC code & How to find any Bank IFSC code quickly?

How to Open PNB Power saving Account? (8 wonderful benefits for Women)

हम आशा करते हैं कि आप इस लेख की मदद से बहुत ही आसानी से Upstox में Demat Account खोल सकते हैं, यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

1 thought on “How to Open Upstox Demat Account? (Upstox में डीमेट अकाउंट कैसे खोले?)”

Leave a Comment