How to prepare for the Indian Air Force?

नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे Indian Air force (IAF) की तैयारी करके अपने देश सेवा के सपने को सकार कर सकते हैं ।

Indian Air Force (IAF) जिसे भारतीय वायुसेना के नाम से भी जानते हैं, आपको तो पता ही हैं कि Indian Air Force में नौकरी करने का सपना और जुनून बहुत से युवाओ में होता हैं ।

इसमे भर्ती होने के लिए हर साल हजारो इच्छुक युवा हिस्सा लेते हैं, आज के समय में युवाओ की पसंदीदा नौकरी की श्रेणी में Indian Air Force (IAF) पहली पसंद होती हैं ।

यदि आपका भी सपना Indian Air Force (IAF) में सरकारी नौकरी करने का हैं, तो आपके लिए भी एक सुनहरा अवसर हैं । ये ऐसी नौकरी है जिसमे पैसे के साथ-साथ सम्मान भी भरपूर मिलता हैं ।

अगर आप भी भारतीय वायु सेना में भर्ती होना चाहते हैं, तो आपको इसकी भर्ती प्रक्रिया और इसमे होने वाली परीक्षाओ की पढ़ाई की सम्पूर्ण जानकारी होना बहुत जरूरी हैं । उसके बाद ही भारतीय वायु सेना की तैयारी करे ।

आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि भारतीय वायु सेना की तैयारी कैसे करे? (How to Prepare for Indian Air force)। इसमे भर्ती होने के लिए क्या योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, आयु सीमा होनी चाहिए और इसमे कितनी सैलरी मिलती हैं ।

What is Indian Air Force ? (भारतीय वायु सेना क्या हैं ?)

how to become join IAF

भारतीय वायु सेना का काम हवाई सीमाओ को सुरक्षित करना होता हैं , ये भारतीय सेना की हवाई शाखा हैं ।

इसकी स्थापना ब्रिटिश शासन काल में 1932 में की गई थी । उस समय इसका नाम Royal Indian Air force रखा गया था । लेकिन दूसरे विश्व युद्ध और भारत की आज़ादी के बाद 1950 से इस सेना का नाम भारतीय वायु सेना कर दिया गया ।

इंडियन एयर फोर्स में सबसे बड़ा और सम्मानित पद ‘एयर चीफ़ मार्शल’ का होता हैं । इस पद आसीन व्यक्ति ही वायु सेना की सभी कार्य प्रणाली की ज़िम्मेदारी लेता हैं । इस फोर्स का चीफ़ कमांडर देश राष्ट्रपति होता हैं ।

IAF full Form

What is the full form of IAF ?

Indian Air Force (भारतीय वायु सेना)।

How to Prepare for Indian Air force (भारतीय वायु सेना की तैयारी कैसे करे ?)

हम आपको बता दे कि Indian Air force (भारतीय वायु सेना) में मुख्यतः दो ग्रुप होते हैं X और Y हम आपको इन दोनों ग्रुप में शामिल होने के लिए सेट की गई योग्यता के बारे में विस्तृत बताएँगे ।

Qualification for Indian Air force (भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए योग्यता)

Group X :

ग्रुप X में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार का 12वी 55% अंको के साथ (फ़िज़िक्स, मैथ, अँग्रेजी) पास करना अनिवार्य हैं ध्यान देने योग्य बात ये हैं कि अँग्रेजी में भी पास होना जरूरी हैं ।

Group Y :

ग्रुप Y में ज्वाइन करने के लिए 12वीं पास होना जरूरी हैं । ( किसी भी विषय में लेकिन अँग्रेजी अनिवार्य ) अँग्रेजी में 50% अंक भी अनिवार्य हैं ।

Age Limit

अब नए नियम के अनुसार ग्रुप X,Y में भर्ती होने के लिए आपकी उम्र 15 से 19 वर्ष के बीच में होनी चाहिए । (बीएड करने के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए Age limit 20-25 साल हैं।

अगर किसी विद्यार्थी ने बीएड के अलावा मास्टर डिग्री भी कर रखी हैं, उनके लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष तक हैं ।

भारतीय वायु सेना भर्ती प्रक्रिया

किसी भी व्यक्ति को इंडियन एयर फोर्स में भर्ती होने के लिए कई चरणो से गुजरना पड़ता हैं । इंडियन एयर फोर्स में भर्ती होने के लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा देनी होती हैं जोकि विकल्पीय (Objective) होती हैं , अब ये लिखित परीक्षा ऑनलाइन होती हैं ।

भारतीय वायु सेना की भर्ती प्रक्रिया मुख्यतः कई चरणों में इस तरह बांटी गई हैं ।

  • Online Written exam
  • Psycho Test
  • Interview
  • Medical Test

इसमे सबसे पहले आपका ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी फिर Psycho Test अगर ये सब क्लियर हुआ तभी आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएँगे । यदि आपका इंटरव्यू सफलता पूर्वक निकल जाता हैं, तभी आपको मेडिकल टेस्ट लिए बुलाया जाता हैं । मेडिकल टेस्ट में सही पाये जाने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर भेजे जाते हैं ।

Indian Air force Exam की तैयारी कैसे करे ?

भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए आप सबसे पहले नए परीक्षा पैटर्न को समझे क्योकि हाल ही में काफी बदलाव हुए हैं । इसके लिए आप कुछ पुराने प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं , अँग्रेजी भाषा का अभ्यास करते रहे ।

बेहतर होगा कि आप NCERT की किताबों से पढ़ाई करे और सामान्य ज्ञान में रुचि ले । कमजोर विषयो के लिए कोचिंग ज्वाइन करे और समय-समय पर Mock test जरूर दे।

इस सामान्य सी प्रक्रिया को भी यदि आप अनुसरण कर लेते हैं, तो आपको Indian Air force में होने से कोई नहीं रोक सकता ।

How to Apply for Indian Air force?

हम आपको बता दे कि इंडियन एयर फोर्स की भर्ती अधिसूचना समय-समय पर भारतीय वायु सेना मुख्यालय और रक्षा मंत्रालय निकालते रहते हैं । https://indianairforce.nic.in/ आप इस वैबसाइट पर जाकर भर्ती की तिथि जान सकते हैं और यही से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

Indian Air force Salary

भारतीय वायु सेना में आपको वेतन के साथ-साथ पूरे देश से सम्मान भरपूर मिलता हैं, हालांकि इसमे नए पे-ग्रेड के अनुसार आपको 20500 से लेकर 38500 तक की सैलरी का प्रावधान हैं साथ ही इसमे आपको 5400 का पे-ग्रेड मिल जाता हैं । इसमे कई तरह के और भी सुविधाजनक Allowance होते हैं जो specially फोर्स के कर्मचारी को ही मिलता हैं ।

इसे भी पढे:-

Why Is Everyone Talking About How To Become A Ias?
How to Become a Pilot in India & Pilot salary?

How to become CA (Chartered Accountant) सीए कैसे बने?

दोस्तो हमने आपको आज के इस लेख में आपको Indian Air force से संबन्धित विस्तृत जानकारी दी उम्मीद करते हैं कि आपको पसंद आई होगी आप अपने सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ।

About Author

Leave a Comment